तकनीक – The Bharat Patrika https://thebharatpatrika.com/category/techonlogy/ Read Latest News, हिंदी समाचार, Today’s News and Breaking News on along with News updates from around the world. Sat, 13 Jan 2024 17:47:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://thebharatpatrika.com/wp-content/uploads/2024/12/cropped-WhatsApp_Image_2024-12-14_at_11.01.01_PM-removebg-preview-32x32.png तकनीक – The Bharat Patrika https://thebharatpatrika.com/category/techonlogy/ 32 32 Digital Marketing : SEO एक्सपर्ट बनकर लाखों की करे कमाई, जानें कैसे बनेगा इसमें कॅरिअर https://thebharatpatrika.com/2024/01/13/3034-fwojsj/ https://thebharatpatrika.com/2024/01/13/3034-fwojsj/#respond Sat, 13 Jan 2024 17:47:03 +0000 https://thebharat.net/?p=3034 आज ऑनलाइन बिजनेस (Digital Marketing) ने पूरे मार्केट को कवर कर लिया है, ये सच है कि कोई भी मार्केट बिजनेस मार्केटिंग के बिना सर्वाइव नहीं कर सकता. डिजिटल मार्केटिंग में एसईओ एक मेजर फैक्टर होता है. इसलिए जब किसी को अपनी वेबसाइट, फेसबूक  या यूट्यूब चैनल को टॉप रैंकिंग में लाना हो या किसी […]

The post Digital Marketing : SEO एक्सपर्ट बनकर लाखों की करे कमाई, जानें कैसे बनेगा इसमें कॅरिअर appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
आज ऑनलाइन बिजनेस (Digital Marketing) ने पूरे मार्केट को कवर कर लिया है, ये सच है कि कोई भी मार्केट बिजनेस मार्केटिंग के बिना सर्वाइव नहीं कर सकता. डिजिटल मार्केटिंग में एसईओ एक मेजर फैक्टर होता है. इसलिए जब किसी को अपनी वेबसाइट, फेसबूक  या यूट्यूब चैनल को टॉप रैंकिंग में लाना हो या किसी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में एसईओ से संबंधित जॉब के लिए आवेदन करना हो तो दोनों ही स्थितियों में आपको एसईओ एक्सपर्ट बनना होगा.


ये भी पढ़े..


हां ये जरूर जान लें कि एसईओ एक्सपर्ट बनना कोई एक दो दिन का काम नहीं है. लेकिन अगर वाकई में आप एसईओ एक्सपर्ट बनना चाहते हैं, डिजिटल सेक्टर में एसईओ एक्सपर्ट की जॉब हासिल करना चाहते हैं तो आपको डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) के क्षेत्र में उतरना पड़ेगा. इसमे एडवांस डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन प्रोग्राम, मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम, डिजिटली स्किल्ड सिखने होंगे. जो आपको लाखों का पैकेज हासिल करने में मदद कर सकता हैं.

एडवांस डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन प्रोग्राम SEO क्या होता है

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन बहुत से टूल्स (Ahrefs, SEMrush, KWfinder, Google Analytics, MOZ, Web CEO, SCreaming frog ) का ऐसा कलेक्शन है जो सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट और चैनल को हाई रैंकिंग में लाने में मदद करता है. जिससे आपकी साइट और चैनल पर ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक आता है और कंपनियों का बिजनेस ज्यादा बढ़ जाता है.

डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कहा और कैसे करें

आज के इस बदलते युग में सोशल मीडिया (Youtube, Facebook, Instagram, Website) प्लेटफॉर्म पैसे कमाने का सबसे बड़ा जरीया बन चुका हैं. सैकड़ों युवा कम पढे लिखे होने के बाद भी इन जगहों से लाखों की कमाई कर खुद का बिजनेस खड़ा कर चुके हैं.

हालांकि इन प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के लिए भले ही आप कम पढे लिखे हो मगर इस क्षेत्र में काम आने वाले तकनीकी ज्ञान को आपकी जरूरत जरूर पड़ेगी. मगर घबराने की बात नहीं हैं The Bharat Digital Marketing institute लाया है आपके लिए बेहद ही सरल और आसान भाषा में सीखने वाला कोर्स जिसे आप सीखकर खुद के यूट्यूब और फेसबूक से घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं. इसके लिए बस आपको एक ईमेल या फोन करने होंगे (संपर्क सूत्र: 90977709561) और घर बैठे ही आपको Digital Marketing से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी.

एसईओ एक्सपर्ट या एसईओ प्रोफेशनल बनने के लिए क्या करें

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) एसईओ एक्सपर्ट बनकर आप वेबसाइट्स को हाई रैंकिंग पर ला सकते हैं. क्योंकि एक एसईओ एक्सपर्ट को पता होता है कि वो कैसे एसईओ कर सकता है और किस तरह सर्च इंजन पर वेबसाइट को पहले नंबर पर लाने के लिए एसईओ को एप्लाई किया जाए. जबकि एक एसईओ प्रोफेशनल एक ऐसा एक्सपर्ट होता है जो एसईओ प्रक्टिस एक प्रोफेशन की तरह करता है. जैसे वह मार्केटिंग, टारगेट ग्रुप, लिंक्स, कंटेंट, रैंकिंग, परफॉर्मेंस मीजरमेंट, वेबसाइट और सर्च रिजल्ट्स आदि को समझ कर काम करता है. ये एसईओ प्रोफेशनल एसईओ कंसल्टिंग और एसईओ सर्विसेज जैसे प्रोजेक्ट पर क्लाइंट से डील करना शामिल होता है.


ये भी पढ़े..


कितनी सैलरी मिलेगी

शुरूआती जॉब में एसईओ एक्सपर्ट्स को 25 से 30 हजार रुपये महीना सैलरी मिल जाती है. वहीं एसईओ प्रोफेशनल को पहली सैलरी 15 से 25 हजार के बीच मिलती है. हालांकि 3 से 4 सालों का अनुभव हो जाने के बाद युवा 80 हजार से 1 लाख रुपये प्रतिमाह भी कमा सकते हैं. तो फिर देर किस बात की उठाइए अपना फोन और सर्च कीजिये बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कराने वाले संसथान की और फटाफट पूरी कर लीजिये अपनी चाहत.

The post Digital Marketing : SEO एक्सपर्ट बनकर लाखों की करे कमाई, जानें कैसे बनेगा इसमें कॅरिअर appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2024/01/13/3034-fwojsj/feed/ 0
Digital Marketing : ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके आप भी ढूंढ रहे हैं? तो फटाफट कर लीजिए डिजिटल मार्केटिंग का ये कोर्स https://thebharatpatrika.com/2024/01/13/3031-mvrykp/ https://thebharatpatrika.com/2024/01/13/3031-mvrykp/#respond Sat, 13 Jan 2024 17:25:39 +0000 https://thebharat.net/?p=3031 आप अपना कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो उनका मुख्य उद्देश्य बिजनेस में अच्छी तरक्की (Business tips for success) करना और खूब मुनाफ़ा कमाना होता है. लेकिन कई लोग छोटी-छोटी गलतियों के कारण बिजनेस में तरक्की नहीं कर पाते हैं. आज के जमाने में डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) का बिजनेस में इस्तेमाल करके अच्छा […]

The post Digital Marketing : ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके आप भी ढूंढ रहे हैं? तो फटाफट कर लीजिए डिजिटल मार्केटिंग का ये कोर्स appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
आप अपना कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो उनका मुख्य उद्देश्य बिजनेस में अच्छी तरक्की (Business tips for success) करना और खूब मुनाफ़ा कमाना होता है. लेकिन कई लोग छोटी-छोटी गलतियों के कारण बिजनेस में तरक्की नहीं कर पाते हैं. आज के जमाने में डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) का बिजनेस में इस्तेमाल करके अच्छा मुनाफ़ा कमाया जा सकता है. चाहे बिजनेस किसी भी कैटेगरी का हो उसमें डिजिटल मार्केटिंग के जरिये आप घर बैठे मोटी रकम कमा सकते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग के सबसे जरूरी कोर्स

आज के मौजूदा दौर में फेसबूक और यूट्यूब एक ऐसा जगह बन चुका हैं जहा से सैकड़ों युवा घर बैठे पैसा छाप रहे हैं. मगर ये पैसे केवल चैनल बना लेने और कंटेन्ट डाल देने से ही नहीं मिलते हैं इसके लिए इससे जुड़ी तकनिकियों के बारे में भी जानकारी रखनी पड़ती हैं. इसमे सबसे जरूरी कोर्स SEO, कंटेन्ट राइटींग, गूगल एडसेंस, फेसबूक एड्स, यूट्यूब मार्केटिंग, जैसे तकनिकियों की जरूरत पड़ती हैं. जैसे ही आप इन तकनीकों के बारे में जान जाते है, उस दिन से आपका भी बिजनेस रॉकेट की तरह आसमान छूने लगता हैं. और पैसे की बाढ़ होने लगती है.

डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कहा और कैसे करें

आज के इस बदलते युग में सोशल मीडिया (Youtube, Facebook, Instagram, Website) प्लेटफॉर्म पैसे कमाने का सबसे बड़ा जरीया बन चुका हैं. सैकड़ों युवा कम पढे लिखे होने के बाद भी इन जगहों से लाखों की कमाई कर खुद का बिजनेस खड़ा कर चुके हैं. हालांकि इन प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के लिए भले ही आप कम पढे लिखे हो मगर इस क्षेत्र में काम आने वाले तकनीकी ज्ञान को आपकी जरूरत जरूर पड़ेगी.

मगर घबराने की बात नहीं हैं. द भारत डिजिटल मार्केटिंग इंस्टिट्यूट (The Bharat Digital Marketing institute) लाया है आपके लिए बेहद ही सरल और आसान भाषा में सीखने वाला कोर्स जिसे आप सीखकर खुद के यूट्यूब, फेसबूक या वेबसाईट से घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं. इसके लिए बस आपको एक ईमेल या फोन करने होंगे और घर बैठे ही आपको डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी.


ये भी पढ़ें..


 

काम की बात जिसे जानना बहुत जरूरी हैं

आपको मालूम होगा कि आज ऑनलाइन बिजनेस ने पूरे मार्केट को कवर कर लिया है, ये सच है कि कोई भी मार्केट बिजनेस मार्केटिंग के बिना सर्वाइव नहीं कर सकता. डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) में एसईओ एक मेजर फैक्टर होता है. इसलिए जब किसी को अपनी वेबसाइट, फेसबूक  या यूट्यूब चैनल को टॉप रैंकिंग में लाना हो या किसी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में एसईओ से संबंधित जॉब के लिए आवेदन करना हो तो दोनों ही स्थितियों में आपको एसईओ एक्सपर्ट बनना होगा.

SEO एक्सपर्ट या SEO प्रोफेशनल बनने के लिए क्या करें

डिजिटल मार्केटिंग में SEO एक्सपर्ट बनकर आप वेबसाइट्स को हाई रैंकिंग पर ला सकते हैं. क्योंकि एक SEO एक्सपर्ट को पता होता है कि वो कैसे SEO कर सकता है और किस तरह सर्च इंजन पर वेबसाइट को पहले नंबर पर लाने के लिए एसईओ को एप्लाई किया जाए. जबकि एक एसईओ प्रोफेशनल एक ऐसा एक्सपर्ट होता है जो एसईओ प्रक्टिस एक प्रोफेशन की तरह करता है. जैसे वह मार्केटिंग, टारगेट ग्रुप, लिंक्स, कंटेंट, रैंकिंग, परफॉर्मेंस मीजरमेंट, वेबसाइट और सर्च रिजल्ट्स आदि को समझ कर काम करता है. ये एसईओ प्रोफेशनल एसईओ कंसल्टिंग और एसईओ सर्विसेज जैसे प्रोजेक्ट पर क्लाइंट से डील करना शामिल होता है.

कितनी सैलरी मिलेगी

शुरूआती जॉब में एसईओ एक्सपर्ट्स को 25 से 30 हजार रुपये महीना सैलरी मिल जाती है. वहीं एसईओ प्रोफेशनल को पहली सैलरी 15 से 25 हजार के बीच मिलती है. हालांकि 3 से 4 सालों का अनुभव हो जाने के बाद युवा 80 हजार से 1 लाख रुपये प्रतिमाह भी कमा सकते हैं. तो फिर देर किस बात की उठाइए अपना फोन और सर्च कीजिये बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कराने वाले संसथान की और फटाफट पूरी कर लीजिये अपनी चाहत.

बाजार की स्थिति पर रखें ध्यान

आप डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करके बाजार में क्या चल रहा है, ट्रेड क्या है इसका भी पता लगा सकते हैं. आपको मार्केट की स्थिति पर ध्यान देने के साथ ही उसका विश्लेषण भी करना चाहिए. ट्रेड में क्या चल रहा है, क्या बदलाव करना है, किस चीज की डिमांड है इन सभी चीजों पर आपको बारीकी से ध्यान देनी चाहिए.

जरूरी है ग्राहक का विश्वास जीतना

आपका मुख्य फोकस अपने ग्राहकों का विश्वास जितना होना चाहिए. उसी के अनुरूप काम करना चाहिए. इसके लिए जरूरी है आपके प्रोडक्ट को ग्राहक पसंद करे. यदि ग्राहकों को आपके प्रोडक्ट पसंद नहीं आते हैं तो आपके बिजनेस की ग्रोथ नहीं हो पाएगी.

सेल बढ़ाने के लिए ऑफर

आप अपने ग्राहकों के लिए सेल और डिस्काउंट दे सकते है. आपके ऑफर को डिजिटल मार्केटिंग के जरिये लोगों तक पहुंचाया जा सकता है. जिससे आपकी सेल बढ़ेगी और मुनाफा भी होगा.

The post Digital Marketing : ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके आप भी ढूंढ रहे हैं? तो फटाफट कर लीजिए डिजिटल मार्केटिंग का ये कोर्स appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2024/01/13/3031-mvrykp/feed/ 0
How to Start Momos Business: मोमो का बिजनेस ऐसे शुरू करें, लग जाएगी लोगों की भीड़, होगी तगड़ी कमाई https://thebharatpatrika.com/2023/10/28/2745-lifsfp/ https://thebharatpatrika.com/2023/10/28/2745-lifsfp/#respond Sat, 28 Oct 2023 05:43:22 +0000 https://thebharat.net/?p=2745 आजकल कई ऐसे छोटे बिजनेस है, जो अच्छी कमाई कराते हैं. कई लोग नौकरी छोड़ अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. देश में फ़ूड बिजनेस भी बहुत तेजी से बढ़ता है. बस खाने का जायका अच्चा होना चाहिए. यदि आप भी कम लागत वाला कोई फ़ूड बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मोमोज बनाने का […]

The post How to Start Momos Business: मोमो का बिजनेस ऐसे शुरू करें, लग जाएगी लोगों की भीड़, होगी तगड़ी कमाई appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
आजकल कई ऐसे छोटे बिजनेस है, जो अच्छी कमाई कराते हैं. कई लोग नौकरी छोड़ अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. देश में फ़ूड बिजनेस भी बहुत तेजी से बढ़ता है. बस खाने का जायका अच्चा होना चाहिए. यदि आप भी कम लागत वाला कोई फ़ूड बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मोमोज बनाने का बिजनेस (How to Start Momos Business ) सही विकल्प साबित हो सकता है.

मोमोज की रहती है भारी डिमांड

हमारे देश में फास्ट फ़ूड की मांग तेजी से बढ़ रही है. जगह-जगह पर फ़ूड कॉर्नर खुले हुए हैं. जो अच्छी कमाई भी कर रहे हैं. यह बहुत ही सस्ता बिजनेस (How to Start Momos Business) है. अधिक मांग के कारण इससे कमाई भी खूब हो रही है. इसके लिए ज्यादा लागत भी नहीं लगती है.

ये भी पढ़ें: शिक्षक भर्ती: बिहार में एक बार फिर से आई शिक्षको की बम्पर बहाली, बीपीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन

जरूरी है परफेक्ट मोमोज बनाना

मोमोज बनाने का काम कहीं से भी शुरू किया जा सकता है. आप चाहे तो ऑनलाइन भी मोमोज बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपके फ़ूड की क्वालिटी और टेस्ट अच्छा होना चाहिए. आप चाहे तो इसे बनाने के लिए कुक रख सकते हैं. या फिर आजकल दुकानों में बने हुए मोमोज भी सप्लाई किये जाते हैं.

बेहतर हो लोकेशन

जब भी अपने फ़ूड बिजनेस को शुरू करें तो उसके लिए सबसे जरूरी है कि उसकी लोकेशन सही हो. या तो आप ऑनलाइन इस बिजनेस को चला सकते हैं या फिर ऐसी लोकेशन का चुनाव करें जहां ज्यादा लोगों का आना जाना हो. ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर यदि आप फूड स्टॉल लगाएंगे तो इससे आपकी कमाई भी बढ़ जाएंगी.

आपको अपने बिजनेस में मोमोज की कीमत तय करते समय भी काफी सोच विचार करना चाहिए. जगह के अनुसार ही मोमोज की कीमत हो. मार्केट में एक प्लेट मोमोज 20 रुपये से लेकर 200 रुपये तक मिलती है. इसके साथ ही आपको अपने कॉम्पिटिशन के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए.

The post How to Start Momos Business: मोमो का बिजनेस ऐसे शुरू करें, लग जाएगी लोगों की भीड़, होगी तगड़ी कमाई appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/10/28/2745-lifsfp/feed/ 0
WhatsApp Update: लंबी टेस्टिंग के बाद WhatsApp एप का नया लुक जारी, अब एक हाथ से भी कर सकेंगे ऑपरेट https://thebharatpatrika.com/2023/10/18/2380-msahjh/ https://thebharatpatrika.com/2023/10/18/2380-msahjh/#respond Wed, 18 Oct 2023 08:29:50 +0000 https://thebharat.net/?p=2380 WhatsApp Update: मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp में अब एक बड़ा बदलाव हुआ है. WhatsApp ने लंबी टेस्टिंग के बाद एप का नया लुक जारी कर दिया है.व्हाट्सअप्प का नया इंटरफेस ऐसा है कि एक हाथ से भी इस्तेमाल करने में परेशानी नहीं होगी. बॉटम टैब इंटरफेस को कंपनी ने इस […]

The post WhatsApp Update: लंबी टेस्टिंग के बाद WhatsApp एप का नया लुक जारी, अब एक हाथ से भी कर सकेंगे ऑपरेट appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
WhatsApp Update: मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp में अब एक बड़ा बदलाव हुआ है. WhatsApp ने लंबी टेस्टिंग के बाद एप का नया लुक जारी कर दिया है.व्हाट्सअप्प का नया इंटरफेस ऐसा है कि एक हाथ से भी इस्तेमाल करने में परेशानी नहीं होगी. बॉटम टैब इंटरफेस को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में सबसे पहले एंड्रॉयड के बीटा वर्जन के लिए और फिर बाद में iOS के लिए जारी किया था. अब इसे सभी के लिए जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Amazon Deal on HP laptop: इस सीजन अमेजन दे रहा हैं एचपी के लैपटॉप पर दस हजार की छूट, आपने देखा क्या

नए अपडेट के बाद यूजर्स को मिलेगा

WhatsApp Update के नए अपडेट के बाद यूजर्स को नया कलर और री-डिजाइन इंटरफेस मिलेगा. व्हाट्सएप के एंड्रॉयड के वर्जन 2.23.20.76 पर नए फीचर को देखा जा सकता है. यह वर्जन गूगल प्ले-स्टोर पर भी मौजूद है. नए अपडेट के बाद एप में नीचे की ओर चैट, अपडेट, कम्युनिटी और कॉल के बटन दिखेंगे.

इन सभी टैब के साथ नए आइकन भी दिख रहे हैं

नए अपडेट के साथ सबसे बड़ा बदलाव यही हुआ है कि एक हाथ से इस्तेमाल करने के बाद भी यूजर्स अलग-अलग टैब में आसानी से स्विच कर सकते हैं. नया अपडेट फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी हुआ है. जल्द ही इसे आईओएस के लिए भी जारी किया जा सकता है.

पिछले सप्ताह WhatsApp ने चैनल फीचर के लिए स्टेबल अपडेट जारी किया है. नए अपडेट के बाद यूजर्स को एप में सबसे ऊपर दिखने वाला आइकॉनिक ग्रीन बार नहीं दिखेगा. अब पूरा इंटरफेस व्हाइट कलर में दिखेगा.

The post WhatsApp Update: लंबी टेस्टिंग के बाद WhatsApp एप का नया लुक जारी, अब एक हाथ से भी कर सकेंगे ऑपरेट appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/10/18/2380-msahjh/feed/ 0
WhatsApp Channels क्या हैं, अब तक आप जुड़े की नहीं, कैसे जॉइन कर सकते हैं, जानें सबकुछ https://thebharatpatrika.com/2023/09/30/2066-ugwfpp/ https://thebharatpatrika.com/2023/09/30/2066-ugwfpp/#respond Sat, 30 Sep 2023 10:15:49 +0000 https://thebharat.net/?p=2066 WhatsApp Channels: WhatsApp दुनियाभर में मैसेजिंग का बहुत पॉपुलर प्लेटफॉर्म है. भारत में भी यह सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के तौर पर जाना जाता है. कंपनी ने पिछले कुछ समय में प्लेटफॉर्म में कई नए फीचर्स जोड़े हैं जो यूजर की सहूलियत और प्राइवेसी को काफी हद तक बढ़ा चुके हैं. अब Whatsapp पर […]

The post WhatsApp Channels क्या हैं, अब तक आप जुड़े की नहीं, कैसे जॉइन कर सकते हैं, जानें सबकुछ appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
WhatsApp Channels: WhatsApp दुनियाभर में मैसेजिंग का बहुत पॉपुलर प्लेटफॉर्म है. भारत में भी यह सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के तौर पर जाना जाता है. कंपनी ने पिछले कुछ समय में प्लेटफॉर्म में कई नए फीचर्स जोड़े हैं जो यूजर की सहूलियत और प्राइवेसी को काफी हद तक बढ़ा चुके हैं.

अब Whatsapp पर एक और नया फीचर आया है जिसका नाम वॉट्सऐप चैनल (WhatsApp channel) है. आइए जानते हैं कि क्या है वॉट्सऐप चैनल, और इसे कौन इस्तेमाल कर सकता है, और कैसे इस्तेमाल कर सकता है. जिसमें यूजर किसी सिलेब्रिटी या कम्युनिटी, या ग्रुप को फॉलो कर सकता है. यानि दुनिया की जानी-मानी हस्तियां यहां मौजूद होंगी.

साथ ही कई तरह के प्लेटफॉर्म हैंडल भी यूजर को उपलब्ध होंगे जैसे न्यूज, सिनेमा, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी आदि. यानि कि आपका पसंदीदा विषय वाला चैनल आप फॉलो कर सकेंगे और उससे जुड़ी नई-नई जानकारी आपको मिलती रहेगी. Meta ने इस फीचर को दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया है. जिसमें भारत भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: Whatsapp Android Support: 24 अक्टूबर के बाद इन फोन पर काम नहीं करेगा Whatsapp, लिस्ट सैमसंग समेत कई फोन शामिल!

Facebook पर एक पोस्ट के जरिए कंपनी के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि वह WhatsApp Channels को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर रहे हैं जिसका रोलआउट शुरू हो गया है. इसमें हजारों चैनल जोडे़ जा रहे हैं जो कि यूजर फॉलो कर सकते हैं.

कैसे करें WhatsApp channels पर जॉइन

WhatsApp channels को इस्तेमाल करने के लिए आप जांच लें कि आपके पास ऐप का लेटेस्ट वर्जन हो. वॉट्सऐप चैनल के लिए आपको Updates नामक ऑप्शन पर जाना होगा जो कि Chats से अगला ही कॉलम होगा. इसके बाद यूजर को + के आइकन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद New Channel पर क्लिक करें और फिर Get Started पर क्लिक करें. स्क्रीन पर दिए निर्देशों को फॉलो करें.

पीएम नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं ने भी हाल ही में वॉट्सऐप चैनल जॉइन किया है. NDTV भी वॉट्सऐप चैनल और द भारत न्यूज़ चैनल पर उपलब्ध है. जहां आप लेटेस्ट न्यूज़ देख सकते हैं. कहा जा रहा है कि Meta ने Telegram को टक्कर देने के लिए यह नया फीचर लॉन्च किया है. इस पर यूजर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले, या लेटेस्ट चैनल देख सकते हैं और जॉइन कर सकते हैं. कंपनी ने इमोजी के माध्यम से रिएक्ट करने का ऑप्शन भी दिया है.

The post WhatsApp Channels क्या हैं, अब तक आप जुड़े की नहीं, कैसे जॉइन कर सकते हैं, जानें सबकुछ appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/09/30/2066-ugwfpp/feed/ 0
Whatsapp Android Support: 24 अक्टूबर के बाद इन फोन पर काम नहीं करेगा Whatsapp, लिस्ट सैमसंग समेत कई फोन शामिल https://thebharatpatrika.com/2023/09/30/2063-yftqyp/ https://thebharatpatrika.com/2023/09/30/2063-yftqyp/#respond Sat, 30 Sep 2023 10:06:50 +0000 https://thebharat.net/?p=2063 Whatsapp Android Support: पॉपुलर मैसेजिंग प्‍लेटफॉर्म वॉट्सऐप (Whatsapp) के भारत में करोड़ों यूजर्स हैं. लोगों की सहूलियत और सिक्‍योरिटी के लिए मेटा का यह ऐप समय-समय पर नए अपडेट पेश करता है. आप जिस स्‍मार्टफोन पर वॉट्सऐप चलाते हैं, वह एक ऑपरेटिंग सिस्‍टम (OS) पर काम करता है. ये भी पढ़ें: WhatsApp Channels क्या हैं, […]

The post Whatsapp Android Support: 24 अक्टूबर के बाद इन फोन पर काम नहीं करेगा Whatsapp, लिस्ट सैमसंग समेत कई फोन शामिल appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
Whatsapp Android Support: पॉपुलर मैसेजिंग प्‍लेटफॉर्म वॉट्सऐप (Whatsapp) के भारत में करोड़ों यूजर्स हैं. लोगों की सहूलियत और सिक्‍योरिटी के लिए मेटा का यह ऐप समय-समय पर नए अपडेट पेश करता है. आप जिस स्‍मार्टफोन पर वॉट्सऐप चलाते हैं, वह एक ऑपरेटिंग सिस्‍टम (OS) पर काम करता है.

ये भी पढ़ें: WhatsApp Channels क्या हैं, अब तक आप जुड़े की नहीं, कैसे जॉइन कर सकते हैं, जानें सबकुछ!

वॉट्सऐ ने ऐलान किया है कि आने वाले दिनों में वह सिर्फ एंड्रॉयड 5.0 वर्जन या उससे बाद के ओएस को सपोर्ट करेगा. इसका मतलब है कि जो भी स्‍मार्टफोन्‍स एंड्रॉयड 5.0 वर्जन से पहले के ओएस पर चल रहें हैं, उन पर वॉट्सऐप की सर्विस काम नहीं करेगी. क्‍या आपका फोन भी इस लिस्‍ट में है? आइए जानते हैं.

Whatsapp के मुताबिक नए नियम को फॉलो करना होगा

अभी Whatsapp Android Support उसका ऐप एंड्रॉयड OS 4.1 और उससे बाद वाले ओएस पर चल रहा है. iPhone iOS 12 और नए वर्जन पर भी यह सपोर्ट करता है. साथ ही KaiOS 2.5.0 और उससे बाद वाले ओएस यानी JioPhone और JioPhone 2 पर वॉट्सऐप काम करता है. 24 अक्टूबर 2023 से इसमें बदलाव होने जा रहा है. यह बदलाव एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए हैं.

यह सुविधा किस डिवाइस में मिलेगी

Whatsapp सिर्फ उन एंड्रॉयड डिवाइसेज पर काम करेगा, जो 5.0 और उससे लेटेस्‍ट एंड्रॉयड पर चलती हैं. अभी भी मार्केट में ऐसी डिवाइसेज हैं, जो एंड्रॉयड 5.0 से पुराने ओएस पर काम कर रही हैं. इनमें विशेषतौर पर  Samsung Galaxy S2, Motorola Xoom, HTC Desire HD, Sony Ericsson Xperia Arc3 जैसे स्‍मार्टफोन शामिल हैं. अगर आप भी अपने फोन का एंड्रायॅड वर्जन चेक करना चाहते हैं, तो यह तरीका अपनाएं. फोन की सेटिंग्‍स में जाएं. वहां About Phone पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपको फोन से जुड़ी डिटेल नजर आएगी. इसमें ओएस वर्जन की जानकारी भी होती है.

अब तक यह फीचर दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में लॉन्च हो चुका है

Whatsapp से जुड़ी अन्‍य खबरों की बात करें, तो हाल में इसने वॉट्सऐप चैनल (WhatsApp channel) के नाम से नया फीचर पेश किया है. WhatsApp channels में यूजर किसी सिलेब्रिटी या कम्युनिटी या ग्रुप को फॉलो कर सकता है. यानी दुनिया की जानी-मानी हस्तियां यहां मौजूद होंगी. साथ ही कई तरह के प्लेटफॉर्म हैंडल भी यूजर को उपलब्ध होंगे जैसे न्यूज, सिनेमा, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी आदि. यानी आपका पसंदीदा विषय वाला चैनल आप फॉलो कर सकेंगे और उससे जुड़ी नई-नई जानकारी आपको मिलती रहेगी. Meta ने इस फीचर को दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया है. इसमें भारत भी शामिल है.

The post Whatsapp Android Support: 24 अक्टूबर के बाद इन फोन पर काम नहीं करेगा Whatsapp, लिस्ट सैमसंग समेत कई फोन शामिल appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/09/30/2063-yftqyp/feed/ 0
Whatsapp Pay: जानिए कैसे जोड़ें बैंक खाता, आसान है प्रोसेस https://thebharatpatrika.com/2023/09/30/2024-ohrqpr/ https://thebharatpatrika.com/2023/09/30/2024-ohrqpr/#respond Sat, 30 Sep 2023 07:29:56 +0000 https://thebharat.net/?p=2024 Whatsapp Pay: वॉट्सऐप पेमेंट फीचर एनपीसीआई द्वारा विकसित किए गए यूपीआई पर आधारित है. ये मोबाइल नंबरों पर या किसी यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट करने की अनुमति देता है. ये भी पढ़ें:WhatsApp Channels क्या हैं, अब तक आप जुड़े की नहीं, कैसे जॉइन कर सकते हैं, जानें सबकुछ! इस पर भी दूसरे […]

The post Whatsapp Pay: जानिए कैसे जोड़ें बैंक खाता, आसान है प्रोसेस appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
Whatsapp Pay: वॉट्सऐप पेमेंट फीचर एनपीसीआई द्वारा विकसित किए गए यूपीआई पर आधारित है. ये मोबाइल नंबरों पर या किसी यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट करने की अनुमति देता है.

ये भी पढ़ें:WhatsApp Channels क्या हैं, अब तक आप जुड़े की नहीं, कैसे जॉइन कर सकते हैं, जानें सबकुछ!

इस पर भी दूसरे पेमेंट ऐप्‍स की तरह पैसे के लेन-देन के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है. आपको वॉट्सऐप से भुगतान करने के लिए बैंक खाते को एड करना होगा. बैंक अकाउंट को कैसे एड करें इसके बारे में हम आपको जानकारी दे रहे है तो फिर आइए जानते है इसके बारे में.

ये भी पढ़ें: 2000 Rupees Note: RBI ने 2,000 रु के नोट को बदलने की समय सीमा बढ़ाई, जानिए कब तक बदल सकते है नोट!

व्हाट्सएप पेमेंट मेथर्ड 

इसके लिए आप सबसे पहले व्हाट्सएप (Whatsapp Pay) को खोले इसके बाद आप 3 डॉट्स पर क्लिक करें और पेमेंट वाले विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद अब आपको एड ए पेमेंट मेथर्ड विकल्प पर क्लिक करें. एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू पर क्लिक कर अगले स्टेप में बैंकों की सूची में से वह बैंक सिलेक्ट करें. जिसमें आपका अकाउंट है. बैंक खाते को वॉट्सऐप पैमेंट के साथ जोड़ने के लिए वेरिफाई पर क्लिक करें. इसके बाद आप उस मोबाइल नंबर को सिलेक्ट करें जिससे जिससे आपका वॉट्सऐप और बैंक अकाउंट दोनों लिंक हैं.

बैंक से वेरीफाई करें

इसके बाद आपका नंबर आपके बैंक से वेरीफाई किया जाएगा. इसके बाद सामने खाता की लिस्ट आ जाएगी. इनमें से अपने अकाउंट नंबर के हिसाब से उस अकाउंट को चुने, जिससे आप वॉट्सऐप पर पेमेंट करना चाहते हैं. इसके बाद यूपीआई आईडी बनाने के लिए कहा जाएगा. ऐसा करने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना आवश्यक है लेकिन अगर आपने यूपीआई आईडी को पहले से क्रिएट की हुई है तो आपको यहां सिर्फ पिन एंटर करना होगा.

जिसके बाद बेहद आसानी से भुगतान कर पाएंगे. आपको यूपीआई आईडी बनाने के लिए सबसे पहले डेबिट कार्ड की लास्ट 6 डिजिट करनी होगी. इसके साथ ही एक्सपायरी डेट दर्ज करनी होगी. इसके बाद वेरिफाई कार्ड बटन पर क्लिक करें.

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा

इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा और आपको सेट यूपीआई पिन में अपना नया यूपीआई पिन दर्ज करें और नीचे दिए गए टिक आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको नेक्स्ट स्क्रीन में क्रिएट की गई यूपीआई पिन को कन्फर्म करने के लिए फिर दर्ज करें और टिक के निशान पर क्लिक करें. इसके बाद आपका बैंक अकाउंट वॉट्सऐप पेमेंट के साथ लिंक हो जाएगा.

The post Whatsapp Pay: जानिए कैसे जोड़ें बैंक खाता, आसान है प्रोसेस appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/09/30/2024-ohrqpr/feed/ 0