खेल कूद – The Bharat Patrika https://thebharatpatrika.com/category/sports-news/ Read Latest News, हिंदी समाचार, Today’s News and Breaking News on along with News updates from around the world. Sun, 15 Dec 2024 05:48:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://thebharatpatrika.com/wp-content/uploads/2024/12/cropped-WhatsApp_Image_2024-12-14_at_11.01.01_PM-removebg-preview-32x32.png खेल कूद – The Bharat Patrika https://thebharatpatrika.com/category/sports-news/ 32 32 Travis Head Hundred : ट्रेविस हेड भारतीय टीम के लिए बन गए हेडेक, तीसरे टेस्ट में फिर ठोका शतक https://thebharatpatrika.com/2024/12/15/45-mwxqlc/ https://thebharatpatrika.com/2024/12/15/45-mwxqlc/#respond Sun, 15 Dec 2024 05:42:11 +0000 https://thebharatpatrika.com/?p=45 भारत के लिए कई मैचों में विलेन रहे ट्रेविस हेड (Travis Head Hundred) ने एक बार फिर टीम इंडिया के खिलाफ शतक लगा दिया है. गाबा, ब्रिसबेन के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने शुरुआत में जल्दी तीन विकेट गंवा दिए. लेकिन उसके बाद उतरे ट्रेविस हेड ने सटीव स्मिथ […]

The post Travis Head Hundred : ट्रेविस हेड भारतीय टीम के लिए बन गए हेडेक, तीसरे टेस्ट में फिर ठोका शतक appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
भारत के लिए कई मैचों में विलेन रहे ट्रेविस हेड (Travis Head Hundred) ने एक बार फिर टीम इंडिया के खिलाफ शतक लगा दिया है. गाबा, ब्रिसबेन के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने शुरुआत में जल्दी तीन विकेट गंवा दिए. लेकिन उसके बाद उतरे ट्रेविस हेड ने सटीव स्मिथ के साथ ऑस्ट्रेलिया की पारी को न सिर्फ संभाला बल्कि शतक लगाकर उसका स्कोर 225 के पार पहुंचा दिया है.

ट्रेविस हेड ने लड़खड़ाई पारी को संभाला

ट्रेविस भारत के खिलाफ 2023 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लॉर्ड्स में शतक (Travis Head Hundred) लगाया. उसके बाद 2023 के ही विश्वकप फाइनल मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी में चट्टान की तरह खड़े हो गए. इसी सीरीज के दूसरे मैच में भी ट्रेविस ने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बड़ी लीड लेने में मदद की और अब इस मैच में भी उन्होंने शानदार पारी खेली है.

पिछली 6 पारियों उन्होंने भारत के खिलाफ 511 रन बनाए हैं. इनमें दो शतक भी शामिल हैं. पिछली 6 पारियों में उनका स्कोर 90(163), 163(174), 18(27), 11(13), 89(101), 140(141 रहा है. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. हेड का यह व्यकिगत रूप से किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर है.

ट्रेविस का शतक

तीसरा विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने उतरे ट्रेविस ने तेज तर्रार पारी खेली. 75 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद स्टीव और मार्नस ने 159 रन की साझेदारी की. ट्रेविस हेड ने इस साझेदारी में 103 रन का पारी खेली. बुमराह भारत की तरफ से 69वां ओवर लेकर आए. जसप्रीत ने यॉर्कर डालने की कोशिश की लेकिन गेंद फुल लेंथ पर चली गई.

ट्रेविस (Travis Head Hundred) ने जोरदार शॉट लगाया और तीन रन दौड़कर पूरे करते हुए रनों का आंकड़ा 100 के पार पहुंचा दिया. उन्होंने 115 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 101 रन बनाए. तीसरे टेस्ट के तीसरे सेशन में चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने 70 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए हैं.

The post Travis Head Hundred : ट्रेविस हेड भारतीय टीम के लिए बन गए हेडेक, तीसरे टेस्ट में फिर ठोका शतक appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2024/12/15/45-mwxqlc/feed/ 0
Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने धोनी के बारे में एक इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा, धोनी फैंस को लगा झटका https://thebharatpatrika.com/2023/11/05/2920-hwqdyt/ https://thebharatpatrika.com/2023/11/05/2920-hwqdyt/#respond Sun, 05 Nov 2023 05:42:33 +0000 https://thebharat.net/?p=2920 धोनी और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को लेकर कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर होते रहती है. कई लोगों का मानना है कि युवराज का करियर जल्द खत्म होने में धोनी का हाथ रहा. तो कई लोगों ने ये भी माना है कि धोनी और युवराज सच्चे दोस्त थे. इसके अलावा कुछ लोगों का […]

The post Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने धोनी के बारे में एक इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा, धोनी फैंस को लगा झटका appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
धोनी और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को लेकर कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर होते रहती है. कई लोगों का मानना है कि युवराज का करियर जल्द खत्म होने में धोनी का हाथ रहा. तो कई लोगों ने ये भी माना है कि धोनी और युवराज सच्चे दोस्त थे. इसके अलावा कुछ लोगों का मानना है कि धोनी के कारण ही युवराज कभी भारतीय टीम के कप्तान नहीं बन पाए. इन सभी बातों के बीच अब युवराज सिंह ने धोनी को लेकर बात की है जिसने सुर्खियां बटोर ली है.  युवराज ने धोनी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर जोरदार खुलासा किया है.

चैट शो में युवी ने कहा

TRS Clips में युवी ने धोनी को लेकर बात की और एक बात का सीधे तौर पर खुलासा किया कि मैं और धोनी दोस्त नहीं थे. चैट शो में युवी ने कहा, “हम करीबी दोस्त नहीं थे.. हम दोस्त थे क्योंकि क्रिकेट के कारण,  मैं उससे बिलकुल अलग था. हम यकीनन दोस्त नहीं थे,  जब हम साथ में मैदान पर होते थे तो दोनों मिलकर 100% देते थे.. वह कप्तान था मैं उपकप्तान था. कुछ फैसले जो वो लेता था वो मुझे ठीक नहीं लगते थे, तो कुछ मेरा फैसला उसे पसंद नहीं आता था. ये हर टीम के साथ होता हैं..टीम को आगे ले जाने के लिए ऐसी बातें होते रहती है.”

ये भी पढ़ें: Bihar Teacher vacancy: बिहार शिक्षक भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जाने एग्जाम के पैटर्न में क्या हुवा बदलाव

युवी ने आगे कहा कि

युवी ने आगे कहा कि, जब मैं अपने करियर के आखिरी दौड़ में था तो मैंने उससे अपने करियर को लेकर पूछा था. वह समय 2019 के वर्ल्ड कप के पहले का था. तब माही ने मुझे सीधे तौर पर बता दिया था कि मैनेजमेंट आपके बारे में नहीं सोच रहा है. धोनी ही ऐसे थे जिन्होंने मुझे साफ-साफ बता दिया था. उसकी यह बात मुझे अच्छी लगी, तब फिर मैंने रिटायरमेंट का फैसला किया था. ”

युवराज (Yuvraj Singh) ने आगे ये भी कहा कि, ‘अब जब मिलते हैं तो अच्छे से मिलते हैं. उससे मुझे कोई भी परेशानी नहीं है. यह सब खेल का हिस्सा होता और आखिर में आपको टीम के लिए ही सोचना होता है”. बता दें  कि 2019 के वर्ल्ड कप में युवा का चुनाव नहीं हुआ था. जिसके बाद युवी ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी.

The post Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने धोनी के बारे में एक इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा, धोनी फैंस को लगा झटका appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/11/05/2920-hwqdyt/feed/ 0
IND vs SA Playing11: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के प्लेइंग 11 में बहुत बड़ा उलट फेर, हार्दिक के बाहर होने पर किसको मिलेगा मौका https://thebharatpatrika.com/2023/11/05/2906-hoglby/ https://thebharatpatrika.com/2023/11/05/2906-hoglby/#respond Sun, 05 Nov 2023 04:41:43 +0000 https://thebharat.net/?p=2906 5 नवम्बर को भारत बनाम साउथ अफ्रीका के मैच में भारत का प्लेइंग 11 (IND vs SA Playing11) में बदलाव. विश्व कप 2023 में भारत का आठवां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ है. इस मैच में भारतीय टीम जीत हासिल कर अपना विजय रथ जारी रखते हुए लगातार आठवीं जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की […]

The post IND vs SA Playing11: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के प्लेइंग 11 में बहुत बड़ा उलट फेर, हार्दिक के बाहर होने पर किसको मिलेगा मौका appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
5 नवम्बर को भारत बनाम साउथ अफ्रीका के मैच में भारत का प्लेइंग 11 (IND vs SA Playing11) में बदलाव. विश्व कप 2023 में भारत का आठवां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ है. इस मैच में भारतीय टीम जीत हासिल कर अपना विजय रथ जारी रखते हुए लगातार आठवीं जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की कोशिश जीत हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की होगी. दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, लेकिन दोनों के बीच जंग खुद को सबसे बेहतर टीम साबित करने की होगी.

भारत के लिए यह खबर चिंता बढ़ाने वाली

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरे विश्व कप से बाहर हो चुके हैं और भारत के लिए यह खबर चिंता बढ़ाने वाली है. हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हुए थे और उनके जाने के बाद टीम में जगह बनाने वाले मोहम्मद शमी ने लाजवाब प्रदर्शन किया. तीन मुकाबलों में 14 विकेट लेकर शमी भारतीय गेंदबाजी की जान बने हुए हैं, लेकिन टीम इंडिया का संतुलन ठीक नहीं है.

मौजूदा समय में भारतीय टीम छह बल्लेबाज और पांच गेंदबाजों के साथ खेल रही है. ऐसे में किसी मुकाबले के दौरान किसी भी गेंदबाज को चोट लगने पर या किसी गेंदबाज का खराब दिन होने पर भारत मुश्किल में फंस सकता है. विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में छठे गेंदबाज का होना बेहद जरूरी है. ऐसे में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ टीम में बदलाव करने के बारे में सोच सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Birthday: क्या 35वें बर्थडे पर 50 का आकड़ा पार कर पाएगे विराट कोहली, पुराने बर्थडे रिकॉर्ड बहुत ख़राब

टीम से बाहर किया जा सकता है

भारतीय टीम में सिर्फ श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है. इनके बाहर जाने पर रविचंद्रन अश्विन या शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है. ये दोनों गेंदबाजी के साथ थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. वहीं, मध्यक्रम में ईशान किशन को भी मौका दिया जा सकता है. क्योंकि भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और ईशान को भी टीम मैनेजमेंट मौका देना चाहेगा. ताकि जरूरत पड़ने पर वह सेमीफाइनल और फाइनल मैच से पहले लय में रहें.

मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि जरूरत पड़ने पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली गेंदबाजी कर सकते हैं. इससे साफ संकेत मिलते हैं कि वह फिलहाल टीम में कोई बदलाव करने के मूड में नहीं हैं.

दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो नीदरलैंड के खिलाफ चौकाने वाली हार के बाद यह टीम लगातार चार मैच जीत चुकी है. अफ्रीकी टीम बेहद संतुलित है और अपने विजयी दल के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम में किसी बदलाव की संभावना नहीं है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (IND vs SA Playing11)

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीकाः क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोइत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

The post IND vs SA Playing11: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के प्लेइंग 11 में बहुत बड़ा उलट फेर, हार्दिक के बाहर होने पर किसको मिलेगा मौका appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/11/05/2906-hoglby/feed/ 0
Virat Kohli Birthday: क्या 35वें बर्थडे पर 50 का आकड़ा पार कर पाएगे विराट कोहली, पुराने बर्थडे रिकॉर्ड बहुत ख़राब https://thebharatpatrika.com/2023/11/05/2894-yahsmm/ https://thebharatpatrika.com/2023/11/05/2894-yahsmm/#respond Sun, 05 Nov 2023 03:45:55 +0000 https://thebharat.net/?p=2894 विराट कोहली (Virat Kohli), जिनके शतकों का इंतजार सभी को रहता है. विराट कोहली बर्थडे ( Virat Kohli Birthday) वर्ल्ड कप 2023 में विराट अपनी पारियों से फैंस का पैसा ही नहीं वसूल कर रहे बल्कि बडे़-बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर रहे हैं. लेकिन अब मेगा इवेंट में रन मशीन के चर्चे और भी […]

The post Virat Kohli Birthday: क्या 35वें बर्थडे पर 50 का आकड़ा पार कर पाएगे विराट कोहली, पुराने बर्थडे रिकॉर्ड बहुत ख़राब appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
विराट कोहली (Virat Kohli), जिनके शतकों का इंतजार सभी को रहता है. विराट कोहली बर्थडे ( Virat Kohli Birthday) वर्ल्ड कप 2023 में विराट अपनी पारियों से फैंस का पैसा ही नहीं वसूल कर रहे बल्कि बडे़-बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर रहे हैं. लेकिन अब मेगा इवेंट में रन मशीन के चर्चे और भी तेज होने वाले हैं क्योंकि 5 नवंबर को कोहली अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे.

विराट कोहली का बर्थडे (Virat Kohli 35th Birthday) भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले मुकाबले में रोमांच का नेक्स्ट डोज लगा देगा. अब फैंस बर्थडे पर विराट से एक शतकीय पारी की उम्मीद कर रहें हैं, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब फैंस की आस जगी है. इससे पहले दो बार विराट अपने जन्मदिन पर बल्लेबाजी करने उतर चुके हैं जहां उनकी किस्मत उन्हीं के सामने दीवार बन गई.

ये भी पढ़ें: Income Tax Deadline: इनकम टैक्स से जुड़ा ये काम जल्दी निपटा लें , जानें क्या है अंतिम तिथि

48 शतक दर्ज हैं

विराट कोहली वनडे में एक महारिकॉर्ड से 1 शतक दूर हैं. पिछले मैच में वे इस रिकॉर्ड से महज 5 रन दूर रह गए थे. विराट के नाम वनडे में 48 शतक दर्ज हैं, लेकिन सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड 49 का है जो क्रिकेट भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि विराट इस महारिकॉर्ड की बराबरी बर्थडे वाले दिन ही करेंगे.

लेकिन दूसरी तरफ भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने उनके बर्थडे को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी. गावस्कर के मुताबिक विराट बर्थडे को 50वां शतक लगाएंगे. यानि इस दिन वे इस महारिकॉर्ड की बराबरी नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर को पीछे कर देंगे. लेकिन भारत बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबले में ये भविष्यवाणी गलत साबित हुई है.

बर्थडे को 2 बार बल्लेबाजी करने उतरे विराट

विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में दो बार बर्थडे वाले दिन मैदान पर उतरे हैं. पहली बार विराट 5 नवंबर 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में मैदान में उतरे. इस मैच में कोहली की किस्मत ने साथ नहीं दिया और वे महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दूसरी बार जब कोहली 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 मैच में उतरे. इस दौरान वे अपने खराब दौर से गुजर रहे थे.

विराट के बल्ले से 2019 से कोई भी शतकीय पारी नहीं आई थी. इस दिन भी वे किस्मत से नहीं लड़ पाए और महज 2 रन पर अपना विकेट दे बैठे. लेकिन अब वनडे में कोहली पहली बार बर्थडे वाले दिन मैदान में उतरेंगे. ये दिन उनके लिए बेहद खास होने वाला है. अब देखना होगा कि वर्ल्ड कप में इन फॉर्म विराट कोहली इस मुकाबले में फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें: CVV and CVC Numbers: काम की खबर, जाने CVV और CVC नंबर में अंतर क्या है? क्यों इसे छुपा कर रखना जरूरी हैं

साउथ अफ्रीका के खिलाफ

वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. वे बर्थडे वाले दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस दिन स्टेडियम में विराट के बर्थडे के लिए खास तैयारियां की जाएंगी. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने इसकी जिम्मेदारी ली है. कोहली के लिए इस दिन स्पेशल केक लाया जाएगा. विराट अभी तक दो बार इस वर्ल्ड कप में शतक से चूक गए हैं.

The post Virat Kohli Birthday: क्या 35वें बर्थडे पर 50 का आकड़ा पार कर पाएगे विराट कोहली, पुराने बर्थडे रिकॉर्ड बहुत ख़राब appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/11/05/2894-yahsmm/feed/ 0
ENG vs AUS: विश्व कप से बाहर हूवा इंग्लैंड, जीत के बाद सेमीफाइनल की रेस में ऑस्ट्रेलिया कि वापसी https://thebharatpatrika.com/2023/11/04/2891-xiobwz/ https://thebharatpatrika.com/2023/11/04/2891-xiobwz/#respond Sat, 04 Nov 2023 18:11:47 +0000 https://thebharat.net/?p=2891 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 36वें मैच इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रिलया (ENG vs AUS) जिसमे  मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है. शनिवार 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद टूर्नामेंट में उसका सफर खत्म हो गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने मार्नस लाबुशेन की फिफ्टी के दम पर 286 […]

The post ENG vs AUS: विश्व कप से बाहर हूवा इंग्लैंड, जीत के बाद सेमीफाइनल की रेस में ऑस्ट्रेलिया कि वापसी appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 36वें मैच इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रिलया (ENG vs AUS) जिसमे  मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है. शनिवार 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद टूर्नामेंट में उसका सफर खत्म हो गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने मार्नस लाबुशेन की फिफ्टी के दम पर 286 रन का स्कोर खड़ा करने में सफलता हासिल की. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 48.3 ओवर में 253 रन पर ढेर हो गई. 33 रन से मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने जहां अपनी सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत की वहीं इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट के आधिकारित तौर पर बाहर हो गई.

ये भी पढ़ें: CVV and CVC Numbers: काम की खबर, जाने CVV और CVC नंबर में अंतर क्या है? क्यों इसे छुपा कर रखना जरूरी हैं

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर पहुंची इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खुद को बचाए रखने का आखिरी मौका था. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रिलया (ENG vs AUS) के मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी चुनी. कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं लगी ओपनर ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर फ्लॉप रहे. स्टीव स्मिथ ने 44 रन की पारी खेली जबकि मार्नस लाबुशेन ने 71 रन की पारी खेल टीम को संभाला. नीचले क्रम में कैमरून ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस ने टीम को 286 रन तक पहुंचाने में योगदान दिया.

इंग्लैंड की छठी हार

ऑस्ट्रेलिया से मिले 287 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 4 झटके 106 रन तक लग चुके थे. यहां से मोइन अली और बेन स्टोक्स ने पारी को संभाली. दोनों ने स्कोर 169 रन तक पहुंचाया और स्टोक्स 64 रन बनाकर वापस लौटे. इसके बाद विकेट गिरता रहा और इंग्लिश टीम के जीत की उम्मीद कम होती गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जांपा ने एक बार फिर से कहर बरपाया. कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने भी 2-2 विकेट चटकाए.

इंग्लैंड वर्ल्ड कप से हुआ बाहर

2019 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड इस बार के टूर्नामेंट में पहले दौर से बाहर हो गई. शुरुआती 7 मैच खेलने के बाद टीम महज 1 ही जीत हासिल करने में कामयाब हुई. आगे बचे हुए दो मैच को जीतने के बाद भी इंग्लिश टीम सिर्फ सम्मान ही बचा पाएगी. बांग्लादेश के बाद इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी.

The post ENG vs AUS: विश्व कप से बाहर हूवा इंग्लैंड, जीत के बाद सेमीफाइनल की रेस में ऑस्ट्रेलिया कि वापसी appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/11/04/2891-xiobwz/feed/ 0
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: फकर जमान के शतकीय और डीलस मेथड के बदौलत पाकिस्तान को मिली बड़ी जीत https://thebharatpatrika.com/2023/11/04/2880-xpdjbh/ https://thebharatpatrika.com/2023/11/04/2880-xpdjbh/#respond Sat, 04 Nov 2023 16:48:36 +0000 https://thebharat.net/?p=2880 वर्ल्ड कप-2023 के 35वें मुकाबले में न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के मैच में फखर जमां की बेहतरीन शतकीय पारी और बारिश की मदद से न्यूजीलैंड को 21 रन (डकवर्थ-लुइस नियम) से हरा दिया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 401 रन बनाए थे. उसके लिए रचिन […]

The post न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: फकर जमान के शतकीय और डीलस मेथड के बदौलत पाकिस्तान को मिली बड़ी जीत appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
वर्ल्ड कप-2023 के 35वें मुकाबले में न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के मैच में फखर जमां की बेहतरीन शतकीय पारी और बारिश की मदद से न्यूजीलैंड को 21 रन (डकवर्थ-लुइस नियम) से हरा दिया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 401 रन बनाए थे.

उसके लिए रचिन रविंद्र (108) ने बेहतरीन शतक जमाया था. इसके बाद पाकिस्तान के लिए फखर जमां (126 नाबाद) ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया. बारिश के कारण दो बार मैच में रुकावट आई और आखिरकार 25.3 ओवरों में 1 विकेट खोकर 200 रन बनाने वाली पाकिस्तानी टीम को जीत मिल गई.

ये भी पढ़ें: Elvish yadav Arrest: एल्विश यादव को राजस्थान में किया गया गिरफ्तार, जाने पूछताछ के बाद पुलिस ने क्या कहा

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (PAK vs NZ) मैच के अपडेट्स

मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और आखिरकार पाकिस्तान ने डकवर्थ-लुइस नियम के तहत 21 रन से मैच जीत लिया है. वर्ल्ड कप में ये उसकी चौथी जीत है, जबकि न्यूजीलैंड लगातार चौथा मैच हारी है. फखर जमां 126 और बाबर आजम 66 रन बनाकर नाबाद लौटे. एक बार फिर बारिश के कारण मैच रुक गया है. सिर्फ 4 ओवर का खेल हो पाया था, जिसमें पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 40 रन बनाए. इस तरह 25.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 200 रन हो गया है. टीम DLS स्कोर से 21 रन आगे है.

पाकिस्तान ने फिर से बल्लेबाजी शुरू कर दी है और कप्तान बाबर आजम ने इस वर्ल्ड कप में अपना चौथा अर्धशतक लगाया है. बारिश रुक गई है और 6.20 पर मैच दोबारा शुरू होगा. पाकिस्तान के सामने लक्ष्य बदल गया है. अब उसे 41 ओवरों में 342 रन बनाने हैं. यानी बचे हुए 19.3 ओवरों में 182 रनों की जरूरत है. 22वें ओवर में बारिश आने के कारण मैच रुक गया है. फिलहाल 21.3 ओवरों में पाकिस्तान ने 1 विकेट खोकर 160 रन बना लिए हैं. टीम DLS के हिसाब से 10 रन आगे हैं.

फखर ने सिर्फ 39 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया

फखर जमां ने सिर्फ 63 गेंदों में अपना शतक पूरा कर दिया है. इसके साथ ही वो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.फखर ने सिर्फ 39 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जमा दिया है. इसके बाद भी उनका हमला जारी है और लगातार 2 छक्कों की मदद से 15 ओवरों में टीम को 100 रनों के पार पहुंचा दिया. फखर जमां और बाबर आजम ने तेज बैटिंग करते हुए टीम को 10 ओवरों में 75 रन बनाए. पाकिस्तान ने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया है. टिम साउदी की गेंद पर अब्दुल्लाह शफीक (4) आउट हो गए.

न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए हैं. पाकिस्तान को जीतने के लिए 402 रन चाहिए. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए उसके लिए ये मैच जीतना जरूरी है. कीवी टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 108 और विलियमसन ने 95 रन बनाए. फिलिप्स ने 41, चैपमन ने 39, सैंटनर ने 26 रनों का योगदान दिया.
46 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 360 रन है. फिलिप्स 28 और सैंटनर 2 रन पर खेल रहे हैं.

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है. रचिन रवींद्र आउट हो गए हैं. वह 108 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद वसीम ने उनका विकेट लिया. कीवी टीम का स्कोर 35.5 ओवर के बाद 261-3 है. विलियमसन शतक से चूक गए हैं. वह 95 रन पर आउट हो गए हैं. कीवी टीम को ये दूसरा झटका लगा है. स्कोर 248-2 है.

रचिन रवींद्र ने एक और शतक जड़ा है. उन्होंने टूर्नामेंट में तीसरी सेंचुरी बनाई. 88 गेंदों में रवींद्र ने शतक पूरा किया. कीवी टीम का स्कोर 246-1 है. 34 ओवर हो चुके हैं. न्यूजीलैंड के 200 रन पूरे हो गए हैं. रवींद्र एक और शतक की ओर हैं. वह 88 रन पर खेल रहे हैं. विलियमसन 71 रन पर हैं. कीवी टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 211 रन है.

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा

27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 181-1 है. रवींद्र 72 और विलियमसन 59 रन पर खेल रहे हैं. 19 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 119-1 है. विलियमसन 25 और रवींद्र 47 रन पर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा है. कॉनवे आउट हो गए हैं. वह 35 रन बनाकर आउट हुए. हसन अली ने उनका विकेट लिया. 68 के स्कोर पर कीवी टीम का पहला विकेट गिरा है.

न्यूजीलैंड की तूफानी शुरुआत हुई. 8 ओवर में ही उसके 50 रन पूरे हो गए हैं. कॉनवे और रवींद्र 26-26 रन पर खेल रहे हैं. कीवी टीम का स्कोर 56-0 है.4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 22-0 है. रवींद्र 9 और कॉनवे 10 रन पर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान का मुकाबला शुरू हो चुका है. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी गेंद संभाल चुके हैं. न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं.

The post न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: फकर जमान के शतकीय और डीलस मेथड के बदौलत पाकिस्तान को मिली बड़ी जीत appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/11/04/2880-xpdjbh/feed/ 0
IND vs SRI: भारतीय बल्लेबाजों के रनों की पहाड़ और गेंदबाजों की दहाड़ के आगे श्रीलंका ने टेके घुटने, लगातार 7 मुकाबले जीता भारत https://thebharatpatrika.com/2023/11/02/2843-mtilit/ https://thebharatpatrika.com/2023/11/02/2843-mtilit/#respond Thu, 02 Nov 2023 15:14:21 +0000 https://thebharat.net/?p=2843 भारत वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. इंडिया ने श्रीलंका (IND vs SRI)को 302 रन से हराया. यह भारत की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत है, इससे पहले टीम ने 2007 में बरमुडा को 257 रन से हराया था. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने पहले […]

The post IND vs SRI: भारतीय बल्लेबाजों के रनों की पहाड़ और गेंदबाजों की दहाड़ के आगे श्रीलंका ने टेके घुटने, लगातार 7 मुकाबले जीता भारत appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
भारत वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. इंडिया ने श्रीलंका (IND vs SRI)को 302 रन से हराया. यह भारत की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत है, इससे पहले टीम ने 2007 में बरमुडा को 257 रन से हराया था.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 357 रन बनाए. दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 19.4 ओवर में 55 रन पर ऑलआउट कर दिया. इस जीत से टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. भारत के 7 मैचों में 14 अंक हो गए और टीम टूर्नामेंट में अजेय है.

ये भी पढ़ें: Aadhaar Data Leak: करोड़ों भारतीयों का आधार से लेकर पासपोर्ट तक का डेटा लीक होने की खबर!

टीम इंडिया से मोहम्मद शमी ने 5, मोहम्मद सिराज ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए. इनसे पहले शुभमन गिल (92 बॉल पर 92 रन), विराट कोहली (94 बॉल पर 88 रन) और श्रेयस अय्यर (56 बॉल पर 82 रन) शतक बनाने से चूक गए.

भारत ने इस वर्ल्ड कप में पहली बार 357 का स्कोर खड़ा किया.

टॉस (IND vs SRI) हार कर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में पहली बार 350+ का स्कोर खड़ा किया. भारत से शुभमन गिल ने 92 बॉल पर 92, विराट कोहली ने 94 बॉल पर 88 और श्रेयस अय्यर ने 56 बॉल पर 82 रनों की पारियां खेलीं. श्रीलंका से दिलशान मदुशंका ने 5 विकेट झटके. वहीं दुष्मंथा चमीरा को एक विकेट मिला.

कोहली-गिल की पारी ने भारत को 190 पार पहुंचाया, मदुशंका ने तोड़ी पार्टनरशिप

पावरप्ले में संभली शुरुआत के बाद कोहली और गिल की जोड़ी ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने कुछ अच्छो शॉट जमाए. पहले कोहली फिर गिल ने फिफ्टी पूरी की. कोहली ने 70वीं और गिल ने वनडे करियर की 11वीं फिफ्टी पूरी की। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 179 बॉल पर 189 रन की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को दिलशान मदुशंका ने 30वें ओवर की आखिरी बॉल पर गिल को स्लोअर बाउंसर पर विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराकर तोड़ा.

11वें से 30 ओवर के बीच के 20 ओवर में भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 133 रन बनाए. 30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 193/2 रहा.

The post IND vs SRI: भारतीय बल्लेबाजों के रनों की पहाड़ और गेंदबाजों की दहाड़ के आगे श्रीलंका ने टेके घुटने, लगातार 7 मुकाबले जीता भारत appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/11/02/2843-mtilit/feed/ 0
IPL: आईपीएल लीग की शुरुवात किसने की, और वो अब कहा हैं https://thebharatpatrika.com/2023/11/01/2818-rntjfb/ https://thebharatpatrika.com/2023/11/01/2818-rntjfb/#respond Wed, 01 Nov 2023 05:48:19 +0000 https://thebharat.net/?p=2818 ललित मोदी ने 20-20 का एक फॉर्मेट बनाया और IPL शुरू कराया. ताकि दुनियां के सारे बेहतरीन खिलाड़ी भारत में खेलने आए. यहां के यंग क्रिकेटर्स को उनके साथ खेलने का, ट्रेनिंग करने का साथ ही उनकी टेक्निक समझने का मौका मिला. भारत के यंग खिलाड़ियों में फास्टर्स का जो खौफ था वो निकल गया. […]

The post IPL: आईपीएल लीग की शुरुवात किसने की, और वो अब कहा हैं appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
ललित मोदी ने 20-20 का एक फॉर्मेट बनाया और IPL शुरू कराया. ताकि दुनियां के सारे बेहतरीन खिलाड़ी भारत में खेलने आए. यहां के यंग क्रिकेटर्स को उनके साथ खेलने का, ट्रेनिंग करने का साथ ही उनकी टेक्निक समझने का मौका मिला. भारत के यंग खिलाड़ियों में फास्टर्स का जो खौफ था वो निकल गया. भारत की राष्ट्रीय टीम में पहले बहुत राजनीति चलती थी.

इस बंदे की वजह से उन खिलाड़ियों को

कौन सा खिलाड़ी अंडर 19 में अच्छा खेल के भी सेलेक्ट नही हुआ वो पता ही नही चलता था. इस बंदे की वजह से उन खिलाड़ियों को हम IPL में टीवी पे देखते थे, उनसे रूबरू होने लगे. पब्लिक का सपोर्ट मिलने लगा. छोटी जगहों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए दरवाजे खुलने लगे. पहले सचिन को फरारी गिफ्ट मिलती थीं और बाकी खिलाड़ी मारुति भी ले लें तो बड़ी बात थी. प्रचार वगैरह के मौके भी सिर्फ इक्का दुक्का राष्ट्रीय खिलाड़ियों को ही मिलते थे क्योंकि बाकियों को टीवी स्पेस और फेम हो नही मिलता था.

ये भी पढ़ें: Aadhaar Data Leak: करोड़ों भारतीयों का आधार से लेकर पासपोर्ट तक का डेटा लीक होने की खबर

भारत के क्रिकेट बोर्ड को दुनियां में मशहूर कर दिया

इस आदमी ने एक नया फील्ड IPL खोल दिया, नया बिजनेस बना के दिया, भारत के क्रिकेट बोर्ड को दुनियां का सबसे अमीर बोर्ड बनाया. आज ओलंपिक कमेटी कह रही है की विराट कोहली की वजह से क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा बन रहा है क्योंकि वो रोनाल्डो के बाद दुनियां दूसरे सबसे ज्यादा प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं. यंग खिलाड़ी के.एल. राहुल ओलंपिक पोस्टर पे छप रहे हैं.

जिस ऑस्ट्रेलिया को एक भारत बुरी तरह पीट था है कभी उसके ब्रेट ली और ग्लेन मैकग्रा की बाल खेलना मुश्किल था. आज सूर्य कुमार यादव 140 की गति पे स्कूप शॉट खेलते हैं, कभी इस स्पीड की बॉलिंग को भारतीय बल्लेबाज डेडली समझ के छोड़ देते थे. आज रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज किसी भी बॉलर पे कभी भी छक्का मार देते हैं.

इनके टेलेंट ने सेलेक्टर्स को

अब भी थोड़ा बहुत राजनीति से कोई अंदर तो आ सकता है लेकिन किसी अच्छे खिलाड़ी को आप ज्यादा दिन बाहर नही बिठा सकते वरना पब्लिक का रिएक्शन आने लगेगा. मोहम्मद सिराज, सूर्य कुमार यादव, मोहम्मद शमी अय्यर जैसे कई उदाहरण हैं जहां पब्लिक में इनकी डिमांड और इनके टेलेंट ने सेलेक्टर्स को मजबूर किया है की इन्हें वर्ल्ड कप खिलाया जाए.

ललित मोदी मोदी की सिर्फ एक गलती थी की वो गलत लोगों से भिड़ गया. वर्ना उस जैसा बिजनेस दिमाग क्रिकेट मैनेजमेंट में आज तक किसी का नही था. अगर इंडिया वर्ल्ड कप उठाए तो याद रखना.

Note: ऐसा एक आइडिया zee news वाले सुभाष चंद्र और कपिल देव ने भी ट्राई किया था लेकिन सफल नही रहा था. ललित ने आइडिया को परफेक्टली एक्जीक्यूट किया.

The post IPL: आईपीएल लीग की शुरुवात किसने की, और वो अब कहा हैं appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/11/01/2818-rntjfb/feed/ 0
VVS Laxman: भारत के वो बल्लेबाज जिन्होंने कंगारूओ के घमंड को एक झटके में तोड़ दिया था https://thebharatpatrika.com/2023/11/01/2813-kxvtvd/ https://thebharatpatrika.com/2023/11/01/2813-kxvtvd/#respond Wed, 01 Nov 2023 05:19:30 +0000 https://thebharat.net/?p=2813 281 रन जड़कर ऑस्ट्रेलिया की 16 टेस्ट जीत का विजय रथ रोकने वाले वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को जन्मदिन मुबारक. 1 नवंबर 1974 को आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद में पैदा हुए लक्ष्मण बेहद पढ़े-लिखे परिवार से आते हैं. लक्ष्मण के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं. वह खुद पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. लक्ष्मण भी मेडिकल […]

The post VVS Laxman: भारत के वो बल्लेबाज जिन्होंने कंगारूओ के घमंड को एक झटके में तोड़ दिया था appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
281 रन जड़कर ऑस्ट्रेलिया की 16 टेस्ट जीत का विजय रथ रोकने वाले वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को जन्मदिन मुबारक. 1 नवंबर 1974 को आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद में पैदा हुए लक्ष्मण बेहद पढ़े-लिखे परिवार से आते हैं. लक्ष्मण के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं. वह खुद पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. लक्ष्मण भी मेडिकल की पढ़ाई पढ़ रहे थे, लेकिन बाद में डॉक्टरी छोड़कर क्रिकेटर बनने का फैसला लिया.

भारत के लिए वनडे डेब्यू करने

वेरी-वेरी स्पेशल बल्लेबाज लक्ष्मण भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे हैं. अपने शानदार करियर के बावजूद वह भारत के लिए एक भी विश्वकप नहीं खेल पाए. 1996 में टेस्ट तो 1998 में भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले लक्ष्मण ने आखिरी इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर 2012 में खेला था. वीवीएस लक्ष्मण को भारत के सबसे भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में शुमार किया जाता था. राहुल द्रविड़ के बाद वह भारतीय टीम का कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़े: Aadhaar Data Leak: करोड़ों भारतीयों का आधार से लेकर पासपोर्ट तक का डेटा लीक होने की खबर

1992 में पहला फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले वीवीएस का करियर चमकते सूरज सा रहा. भारत के लिए वीवीएस लक्ष्मण ने 134 टेस्ट में 45.97 की औसत से 17 शतकों के साथ 8781 रन बनाए। वीवीएस लक्ष्मण ने भारत के लिए 86 वनडे मैच खेले, जहां 6 शतकों के साथ 2338 रन उनके नाम रहे. वीवीएस लक्ष्मण ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 55 शतक जड़े. अब बात उस मैच की, जिसके बाद वीवीएस लक्ष्मण का नाम हर हिंदुस्तानी की जुबान पर आ गया. तारीख थी 11 मार्च 2001 और जगह ईडन गार्डन, कोलकाता. ऑस्ट्रेलिया टीम लगातार 16 टेस्ट मैच जीत चुकी थी और उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बना दिए.

भारत को बुरी तरह रौंदने के

भारतीय टीम 171 पर सिमट गई. भारत की पहली पारी में भी 83 गेंद पर 12 चौकों के साथ 59 रन बनाने वाले वीवीएस लक्ष्मण सबसे बड़े स्कोरर रहे. भारत को बुरी तरह रौंदने के इरादे से कंगारू कप्तान स्टीव वॉ ने फॉलोऑन दे दिया. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 274 रन की बढ़त मिली थी. जवाब में जब सचिन आउट हुए, तब भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन था. अभी भी भारत 169 रन से पीछे था. हार करीब आती दिख रही थी. उस दौर में सचिन के विकेट का मतलब भारत की हार होता था.

सौरव गांगुली भी 48 रन बनाकर आउट हो गए और स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 232 रन. यहां से वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के बीच 376 रन की साझेदारी हुई. दोनों ने चौथे दिन पूरे 90 ओवर बल्लेबाजी की और भारत का एक भी विकेट नहीं गिरने दिया. वीवीएस लक्ष्मण ने 452 गेंद पर 44 चौकों की मदद से 281 रन की मैराथन पारी खेली. राहुल द्रविड़ ने 353 गेंद पर 20 चौकों की मदद से 180 रन जड़े. भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 657 रन बनाकर पारी घोषित की. ऑस्ट्रेलिया को 212 पर ऑल आउट करते हुए 171 रन से मैच जीत लिया. 16 मैच से चला आ रहा ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोक कर कंगारुओं का घमंड तोड़ दिया.

ये भी पढ़े: Bank Holidays in November 2023: फटाफट निपटा लें बैंक के जरूरी काम, नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

मैन ऑफ द मैच का खिताब

हरभजन सिंह ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. पर मैन ऑफ द मैच का खिताब वेरी-वेरी स्पेशल वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को दिया गया. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इयान चैपल ने लक्ष्मण को वेरी-वेरी स्पेशल नाम दिया था. उस दौर में ऑस्ट्रेलिया को हराने का मतलब वर्ल्ड क्रिकेट में अपना डंका बजाना होता था. पूरा भारत इस जीत पर झूमा था.

The post VVS Laxman: भारत के वो बल्लेबाज जिन्होंने कंगारूओ के घमंड को एक झटके में तोड़ दिया था appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/11/01/2813-kxvtvd/feed/ 0
भारत बनाम श्रीलंका: हार्दिक फिट हुए तो टीम इंडिया से किसको किया जाएगा आउट, श्रेयस-सिराज या सूर्या https://thebharatpatrika.com/2023/10/31/2776-vgngov/ https://thebharatpatrika.com/2023/10/31/2776-vgngov/#respond Tue, 31 Oct 2023 08:18:00 +0000 https://thebharat.net/?p=2776 आईसीसी वर्ल्ड कप के 33वे मैच भारत बनाम श्रीलंका मे किसको मिले गा मौका हार्दिक के इंजर्ड होने के बाद टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने बेहतरीन परफॉर्म किया और उनकी कमी महसूस नहीं होने दी. हार्दिक के बाहर जाने से सूर्यकुमार यादव को भी मौका मिला, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 49 रन की […]

The post भारत बनाम श्रीलंका: हार्दिक फिट हुए तो टीम इंडिया से किसको किया जाएगा आउट, श्रेयस-सिराज या सूर्या appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
आईसीसी वर्ल्ड कप के 33वे मैच भारत बनाम श्रीलंका मे किसको मिले गा मौका हार्दिक के इंजर्ड होने के बाद टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने बेहतरीन परफॉर्म किया और उनकी कमी महसूस नहीं होने दी. हार्दिक के बाहर जाने से सूर्यकुमार यादव को भी मौका मिला, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 49 रन की अहम पारी खेली. इस पारी ने अगले मुकाबले के लिए टीम में उनकी जगह लगभग पक्की कर दी.

रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक लीग स्टेज के मुकाबलों में वापसी नहीं कर सकेंगे. फॉर्म को देखते हुए इंडिया का सेमीफाइनल खेलना तय है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक भी सीधे सेमीफाइनल तक ही फिट हो सकेंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि हार्दिक जब फिट होंगे, तो उनकी जगह किसे बेंच पर बैठना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Bihar Teacher News: बीएड अभ्यर्थियों की मांग पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, प्राइमरी टीचर नियुक्ति में शामिल करने की मांग

सूर्यकुमार एक मैच में फेल हुए, फिर वापसी की

हार्दिक पंड्या 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इंजर्ड हुए थे, इसके बाद वह न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल सके. दोनों ही मुकाबलों में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिला. न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर 6 पर उतरे सूर्या महज 2 रन बनाकर रन आउट हो गए.

भारत बनाम श्रीलंका के मैच के लिए अगर हार्दिक फिट होते तो सूर्यकुमार ही बाहर बैठते, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल पिच पर सूर्या ने 49 रन की पारी खेल दी. इस मैच में वह दोनों टीमों में दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे. उनसे ज्यादा रन रोहित शर्मा (87 रन) ही बना सके.

सूर्या ने 31वें ओवर में पिच पर आने के बाद 47वें ओवर तक बैटिंग की और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. वह खराब शॉट खेलकर आउट हुए, जबकि बैटिंग पिच पर वह इस स्कोर को सेंचुरी में बदल सकते थे. ऐसे में अब उन्हें बाहर करना टीम मैनेजमेंट के लिए मुश्किल फैसला हो सकता है.

The post भारत बनाम श्रीलंका: हार्दिक फिट हुए तो टीम इंडिया से किसको किया जाएगा आउट, श्रेयस-सिराज या सूर्या appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/10/31/2776-vgngov/feed/ 0