बाजार भाव – The Bharat Patrika https://thebharatpatrika.com/category/market-price/ Read Latest News, हिंदी समाचार, Today’s News and Breaking News on along with News updates from around the world. Tue, 07 Nov 2023 14:51:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://thebharatpatrika.com/wp-content/uploads/2024/12/cropped-WhatsApp_Image_2024-12-14_at_11.01.01_PM-removebg-preview-32x32.png बाजार भाव – The Bharat Patrika https://thebharatpatrika.com/category/market-price/ 32 32 Gold Price Today: धनतेरस से पहले सोने के भाव में भारी गिरावट, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा रेट https://thebharatpatrika.com/2023/11/07/2935-thnjjb/ https://thebharatpatrika.com/2023/11/07/2935-thnjjb/#respond Tue, 07 Nov 2023 14:51:27 +0000 https://thebharat.net/?p=2935 दीपावली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में अगर आप आज का सोने का भाव (Gold Price Today) की खरीदारी करना चाहते हैं या आप सोने में निवेश (gold invest) करना चाहते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी 06 अक्टूबर सोमवार को को मध्य प्रदेश (Madhya […]

The post Gold Price Today: धनतेरस से पहले सोने के भाव में भारी गिरावट, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा रेट appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
दीपावली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में अगर आप आज का सोने का भाव (Gold Price Today) की खरीदारी करना चाहते हैं या आप सोने में निवेश (gold invest) करना चाहते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी 06 अक्टूबर सोमवार को को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Gold Price Today) की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 57,380 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.

सोने के दाम स्थिर

(Bhopal gold Price Today) राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल यानी रविवार को (22K Gold) 22 कैरेट सोना  57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका,  जबकि (24K Gold) 24 कैरेट सोना 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. यानी सोने के दाम में स्थिरता देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें:Pan Card: अब घर बैठे पैन कार्ड के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, जानिए पूरा प्रोसेस

रायपुर में सोने का भाव

22 कैरेट सोने का भाव-  57,380  रुपये (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट सोने का भाव-  60,250  रुपये  (प्रति 10 ग्राम)

चांदी के दाम भी स्थिर

बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो जो चांदी भोपाल के सराफा बाजार में रविवार को 78,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, जबकि आज शनिवार को 78,000 के दाम पर बिकेगी.

कैसे पहचाने सोने की शुद्धता

(International Organization for Standardization) अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.

जानिए 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

The post Gold Price Today: धनतेरस से पहले सोने के भाव में भारी गिरावट, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा रेट appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/11/07/2935-thnjjb/feed/ 0
Shree Anna Mahotsav: श्री अन्न को बढ़ावा देने में जुटी योगी सरकार, आमजन को मोटे अनाजों से जोड़ने की हो रही पहल https://thebharatpatrika.com/2023/11/01/2804-zxsltl/ https://thebharatpatrika.com/2023/11/01/2804-zxsltl/#respond Wed, 01 Nov 2023 04:18:31 +0000 https://thebharat.net/?p=2804 मिलेट्स वर्ष में योगी सरकार श्री अन्न (Shree Anna Mahotsav) को बढ़ावा दे रही है. इसी क्रम में 27 से 29 अक्टूबर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में श्रीअन्न महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यहां एक तरफ जहां श्रीअन्न के पोषक मूल्य खेती- प्रसंस्करण पर चर्चा होगी, वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के नामचीन होटल […]

The post Shree Anna Mahotsav: श्री अन्न को बढ़ावा देने में जुटी योगी सरकार, आमजन को मोटे अनाजों से जोड़ने की हो रही पहल appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
मिलेट्स वर्ष में योगी सरकार श्री अन्न (Shree Anna Mahotsav) को बढ़ावा दे रही है. इसी क्रम में 27 से 29 अक्टूबर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में श्रीअन्न महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यहां एक तरफ जहां श्रीअन्न के पोषक मूल्य खेती- प्रसंस्करण पर चर्चा होगी, वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के नामचीन होटल व रेस्तरां भी मिलेट्स व्यंजनों की कुकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इसके लिए आयोजन के दूसरे दिन चटोरी गली में यह प्रतियोगिता प्रस्तावित है. मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के योगी सरकार के निर्देश के उपरांत यह तैयारी की जा रही है.

चटोरी गली में मिलेट्स उत्पाद की खुशबू बिखेरेंगे होटल-रेस्तरां

कृषि विभाग की देखरेख में होने वाले श्री अन्न महोत्सव (Shree Anna Mahotsav) के अंतर्गत मिलेट्स व्यंजनों की प्रतियोगिता होगी. इसमें लखनऊ के कई नामचीन होटल व रेस्तरां की तरफ से मिलेट्स व्यंजन आमजन के लिए होंगे. कृषि विभाग व एलडीए के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम प्रस्तावित है. चटोरी गली में होने वाली प्रतियोगिता के लिए होटल-रेस्तरां एसोसिएशन से संपर्क साधा जा रहा है. इसमें बाजरा, कुट्टू, रामदाना, ज्वार, कोदो, सावां, ज्वार आदि के अनेक लजीज व्यंजन होंगे.

ये भी पढ़ें: Aadhaar Data Leak: करोड़ों भारतीयों का आधार से लेकर पासपोर्ट तक का डेटा लीक होने की खबर

सर्वश्रेष्ठ व्यंजन वाले होटलों को दिए जाएंगे पुरस्कार

मिलेट्स व्यंजन परोसने वाले होटलों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा भी होगी. दूसरे दिन प्रस्तावित कुकिंग प्रतियोगिता में सबसे स्वादिष्ट व्यंजन वाले होटल-रेस्तरां को पुरस्कृत भी किया जाएगा. निर्णायकों द्वारा चुने गए प्रथम-द्वितीय व तृतीय पुरस्कार पाने वाले विजेताओं को कृषि विभाग सम्मानित करेगा. कृषि विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आमजन में मोटे अनाजों के प्रति जागरूकता लाना भी है.

मिलेट्स के उत्पादों का होगा प्रदर्शन

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले महोत्सव में भी मिलेट्स के उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा. त्रिदिवसीय प्रदर्शनी में 40 स्टॉल लगेंगे, जिसमें एफपीओ, विभिन्न विभागों के साथ ही होटल एसोसिएशन के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. देश-प्रदेश के कृषि अनुसंधान संस्थानों के विशेषज्ञों के साथ ही प्रगतिशील किसानों की सहभागिता से इस आयोजन को काफी समृद्ध ढंग से मनाने की तैयारी चल रही है.

ये खबरें भी पढ़ें: Bank Holidays in November 2023: फटाफट निपटा लें बैंक के जरूरी काम, नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

The post Shree Anna Mahotsav: श्री अन्न को बढ़ावा देने में जुटी योगी सरकार, आमजन को मोटे अनाजों से जोड़ने की हो रही पहल appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/11/01/2804-zxsltl/feed/ 0
Indian Oil Corporation: दूसरी ‌तिमाही में IOC की जबरदस्त कमाई, शेयर होल्डर्स को दिया मुनाफा https://thebharatpatrika.com/2023/10/31/2794-mwvdyf/ https://thebharatpatrika.com/2023/10/31/2794-mwvdyf/#respond Tue, 31 Oct 2023 15:45:40 +0000 https://thebharat.net/?p=2794 इंडियन ऑयल कॉर्प (Indian Oil Corporation) ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष के दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की. कंपनी ने बताया कि सितंबर में समाप्त तिमाही (Q2FY24) में उसने 12,967 करोड़ रुपये का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY23) में उसे 272 करोड़ रुपये का […]

The post Indian Oil Corporation: दूसरी ‌तिमाही में IOC की जबरदस्त कमाई, शेयर होल्डर्स को दिया मुनाफा appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
इंडियन ऑयल कॉर्प (Indian Oil Corporation) ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष के दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की. कंपनी ने बताया कि सितंबर में समाप्त तिमाही (Q2FY24) में उसने 12,967 करोड़ रुपये का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY23) में उसे 272 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

दूसरी तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 11% गिरकर 2.02 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2.28 लाख करोड़ रुपये था.

ये भी पढे: Bank Holidays in November 2023: फटाफट निपटा लें बैंक के जरूरी काम, नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक!

कंपनी ने की अंतरिम लाभांश की घोषणा

बोर्ड ने वर्ष 2023-2024 के लिए प्रति शेयर पांच रुपये का अंतरिम लाभांश (Interim Dividend) भी घोषित किया है. इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 10 नवंबर तय की गई है. पात्र शेयरधारकों को अंतरिम लाभांश का भुगतान 30 नवंबर या उससे पहले किया जाएगा. समीक्षाधीन तिमाही में कर पूर्व लाभ (Profit before tax) 17,170 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले 244 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

अप्रैल-सितंबर अवधि के लिए एवरेज ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) 13.12 डॉलर प्रति बीबीएल रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 25.49 डॉलर प्रति बीबीएल था. इन्वेंट्री हानि/लाभ की भरपाई के बाद दूसरी तिमाही के लिए कोर GRM या वर्तमान मूल्य GRM 12.60 डॉलर प्रति बीबीएल रहा.

पेट्रोलियम उत्पादों से राजस्व में गिरावट

सेगमेट वाइज़, दूसरी तिमाही में पेट्रोलियम उत्पादों से रेवेन्यू 12 फीसदी घटकर 1.90 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह 2.17 करोड़ रुपये था. सितंबर में समाप्त तिमाही में पेट्रोकेमिकल सेगमेंट का राजस्व साल-दर-साल 19 फीसदी बढ़कर 6,613 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 5,559 करोड़ रुपये था.दूसरी तिमाही में अन्य व्यावसायिक गतिविधियों से राजस्व 9,138 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 9,104 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक था.

छमाही में भी बढ़ा IOC का मुनाफा

सितंबर 2023 को समाप्त छमाही के लिए, इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) ने 26,718 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि पिछले वर्ष की अवधि में 2,265 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वित्त वर्ष की पहली छमाही में राजस्व 4.23 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 4.80 लाख करोड़ रुपये था. मंगलवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर 1.47 फीसदी बढ़कर 89.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

The post Indian Oil Corporation: दूसरी ‌तिमाही में IOC की जबरदस्त कमाई, शेयर होल्डर्स को दिया मुनाफा appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/10/31/2794-mwvdyf/feed/ 0
Steelbird Helmets: बार बार असफल होने के बाद भी नहीं मानी हार, आज हैं 650 करोड़ का के मालीक https://thebharatpatrika.com/2023/10/31/2767-gitreq/ https://thebharatpatrika.com/2023/10/31/2767-gitreq/#respond Tue, 31 Oct 2023 05:12:31 +0000 https://thebharat.net/?p=2767 दिल्ली के रहने वाले राजीव कपूर के पिता ने स्टीलबर्ड (Steelbird Helmets) की शुरुआत साल 1964 में की थी. राजीव के पिता ने साल 1964 में स्टीलबर्ड नाम की कंपनी की शुरुआत की थी. साल 1976 में स्टीलबर्ड ने हेलमेट बनाना शुरू किया था. साल 1980 में स्टीलबर्ड ने रबर कंपोनेंट बनाना शुरू किया था. […]

The post Steelbird Helmets: बार बार असफल होने के बाद भी नहीं मानी हार, आज हैं 650 करोड़ का के मालीक appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
दिल्ली के रहने वाले राजीव कपूर के पिता ने स्टीलबर्ड (Steelbird Helmets) की शुरुआत साल 1964 में की थी. राजीव के पिता ने साल 1964 में स्टीलबर्ड नाम की कंपनी की शुरुआत की थी. साल 1976 में स्टीलबर्ड ने हेलमेट बनाना शुरू किया था. साल 1980 में स्टीलबर्ड ने रबर कंपोनेंट बनाना शुरू किया था. साल 1990 में स्टीलबर्ड ने टेक्निकल प्रोडक्ट्स बनाना शुरू किया.

इसके लिए स्टीलबर्ड ने विदेश की एक कंपनी के साथ तकनीकी सहयोग किया है. इसके बाद Steelbird ने कई इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स का निर्यात शुरू किया गया. आज स्टीलबर्ड दुनिया की सभी हेलमेट कंपनियों को इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स का निर्यात करती है.स्टीलबर्ड के पास अपनी मजबूत रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम है जिसके बूते स्टीलबर्ड दुनिया भर की दिग्गज हेलमेट कंपनियों को कंपोनेंट एक्सपोर्ट करती है.

ये भी पढ़ें: How to Start Momos Business: मोमो का बिजनेस ऐसे शुरू करें, लग जाएगी लोगों की भीड़, होगी तगड़ी कमाई

साल 2000 में परिवार के बीच बंटवारे की वजह से स्टीलबर्ड का बंटवारा हुआ. इसके बाद इटली की एक कंपनी से करार कर साल में 7 लाख हेलमेट बचने के लिए मायापुरी में स्टीलबर्ड ने एक बड़ा प्लांट लगाया. उस समय 25 करोड रुपए की लागत से तैयार की गई यह फैक्ट्री आज स्टीलबर्ड को हेलमेट के मामले में देश की दिग्गज कंपनी बन चुकी है.

हेलमेट से काम से तौबा

इसके बाद हेलमेट निर्यात होने के पहले ही लॉट में कंपनी में आग लग गई और सब कुछ चौपट हो गया. इसके बाद स्टीलबर्ड के राजीव कपूर ने फिर से बैंक से लोन लिया और दोबारा कामकाज शुरू किया, लेकिन साल 2005 में वह कंपनी बैंकरप्ट हो गई. एक बार फिर राजीव जमीन पर आ गए. इसके बाद राजीव ने यह सोचा कि हेलमेट का काम उन्हें रास नहीं आ रहा है, इसलिए हेलमेट का काम बंद कर दिया जाए.

इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट का बिजनेस

इसके बाद राजीव ने इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट का बिजनेस करना शुरू कर दिया. साल 2012 में स्टीलबर्ड हेलमेट के रूप में राजीव ने फिर से हेलमेट इंडस्ट्री ज्वाइन कर ली. इस समय स्टीलबर्ड रोजाना 30000 हेलमेट बना रही है. स्टीलबर्ड का टारगेट साल में 10 मिलियन हेलमेट बनाना है. स्टीलबर्ड का कारोबार चालू वित्त वर्ष में 650 करोड रुपए को पार कर जाने की उम्मीद है. स्टीलबर्ड हेलमेट (Steelbird Helmets) के कुल कारोबार में निर्यात बाजार की हिस्सेदारी 5 फ़ीसदी से भी कम है.

हेलमेट बनाने की क्षमता 150 गुना बढ़ी

साल 2012 में स्टीलबर्ड हर महीने 6000 हेलमेट बना रही थी. उसके बाद स्टीलबर्ड ने अपने कामकाज में आमूल चूल बदलाव किया और आक्रामक मार्केटिंग अभियान शुरू किया. राजीव ने बताया कि उन्होंने हेलमेट में काफी इनोवेशन किया और कई तरह के अनोखे हेलमेट पहली बार बाजार में पेश किए. सबसे पहले स्टीलबर्ड ने ही वेंटिलेशन हेलमेट पेश किया था. इसके बाद एंटी फोग हेलमेट, नाइट विजन, वाइजर वाला हेलमेट आदि पेश किया गया.

125 तरह के हेलमेट बेच रही स्टीलबर्ड

इसके बाद स्टीलबर्ड ने हैंड्स फ्री हेलमेट पेश किया. आज स्टीलबर्ड के पास 125 तरह के हेलमेट हैं. स्टीलबर्ड की योजना अगले साल 10 नए हेलमेट पेश करने की है. राजीव ने बताया कि एक नए हेलमेट को डिजाइन करने और डेवलप करने में डेढ़ से 2 साल का समय लगता है. इसके साथ ही एक नए हेलमेट को डेवलप करने में करीब दो करोड रुपए का खर्च आता है.

डेडिकेटेड रिसर्च सेंटर

स्टीलबर्ड के पास यूरोप और नोएडा में दो डेडिकेटेड रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर हैं. राजीव ने बताया कि विदेश में मौजूद उनके रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में दुनिया के कई मशहूर हेलमेट डिजाइनर कामकाज करते हैं. राजीव ने बताया कि दुनिया में हेलमेट के जितने भी टॉप ब्रांड हैं, स्टीलबर्ड उन सभी को कंपोनेंट की सप्लाई कर रही है.

विशाल नेटवर्क से हो रहा है काम

स्टीलबर्ड ने देश भर में 2200 डायरेक्ट डीलर बनाए हैं, इसके साथ ही स्टीलबर्ड ने देश भर में 200 से अधिक एक्सक्लूसिव शॉप शुरू की है. साल 2025 तक स्टीलबर्ड ने देश भर में 1000 शॉप शुरू करने की योजना है. देशभर के 1 लाख से अधिक दुकानों पर स्टीलबर्ड के हेलमेट बेचे जाते हैं. स्टीलबर्ड ने अपनी एक ऑनलाइन कंपनी बनाई है जो अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ई कॉमर्स चैनल पर हेलमेट बेचती है और उसका कारोबार सालाना 100 करोड रुपए को पार कर गया है.

स्टीलबर्ड (Steelbird Helmets) का कंपनियों से करार

इसके साथ ही स्टीलबर्ड ने हीरो, होंडा, यामाहा, बुलेट या ओला जैसी कंपनियों के साथ ओईएम के रूप में कामकाज शुरू किया है. यह सारी कंपनियां स्टीलबर्ड से प्रोडक्ट लेकर उस पर अपना लोगो लगाकर बेचती है. स्टीलबर्ड आर्मी और सीआरपीएफ जैसे अर्ध सैनिक बलों के लिए कैंटीन को भी हेलमेट की सप्लाई करती है. इसके साथ ही कॉर्पोरेट पर्पस के लिए भी स्टीलबर्ड की तरफ से हेलमेट की आपूर्ति की जाती है.

The post Steelbird Helmets: बार बार असफल होने के बाद भी नहीं मानी हार, आज हैं 650 करोड़ का के मालीक appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/10/31/2767-gitreq/feed/ 0
Gold Rate: दशहरे के अंतिम दिन सोना हुवा सस्ता तो चांदी हुई महंगी, याहा जानिए आज के सोने का भाव https://thebharatpatrika.com/2023/10/24/2643-mbawez/ https://thebharatpatrika.com/2023/10/24/2643-mbawez/#respond Tue, 24 Oct 2023 04:58:43 +0000 https://thebharat.net/?p=2643 आज सोने का भाव (aaj sone ka bhav) इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार आज गोल्ड का रेट (Gold Rate) 60632 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है. वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस पर 60693 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इस प्रकार आज सोना 61 रुपये […]

The post Gold Rate: दशहरे के अंतिम दिन सोना हुवा सस्ता तो चांदी हुई महंगी, याहा जानिए आज के सोने का भाव appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
आज सोने का भाव (aaj sone ka bhav) इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार आज गोल्ड का रेट (Gold Rate) 60632 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है. वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस पर 60693 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इस प्रकार आज सोना 61 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ खुला है.

सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 953 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है. सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 11 मई 2023 में बनाया था. उस वक्त सोना 61585 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था. चांदी अपने ऑलटाइम हाई से 4178 रुपये नीचे ट्रेड कर रही है. चांदी ने अपना ऑलटाइल हाई 76464 रुपये का 4 मई 2023 को बनाया था.

ये भी पढ़ें: Stock Buy Recommendation: एक्सपर्ट का सुझाया, Medplus Health और VA Tech Wabag शेयर में देंगे जबरदस्त रिटर्न ! जाने टार्गेट प्राइस!

एमसीएक्स पर जानिए सुबह किस रेट पर हो रहा है गोल्ड में कारोबार

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दोपहर 12 बजे सोने में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सोने (Gold Rate) में 5 दिसंबर 2023 की फ्यूचर ट्रेड 97.00 रुपये की गिरावट के साथ 60,639.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है. वहीं चांदी की 5 दिसंबर 2023 की फ्यूचर ट्रेड 149.00 रुपये की गिरावट के साथ 72,760.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जानिए किस रेट पर हो रहा है गोल्ड का कारोबार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिका में सोने का कारोबार 5.81 डॉलर की तेजी के साथ 1,976.94 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है. वहीं चांदी का कारोबार 0.18 डॉलर की तेजी के साथ 23.31 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है.

The post Gold Rate: दशहरे के अंतिम दिन सोना हुवा सस्ता तो चांदी हुई महंगी, याहा जानिए आज के सोने का भाव appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/10/24/2643-mbawez/feed/ 0
Oneplus Open: सैमसंग और विवो के लिए आज कहर बनकर आ रहा ये 5 कैमरों वाला Oneplus Open, जानिए कीमत और स्पेक्स https://thebharatpatrika.com/2023/10/19/2453-lslmnf/ https://thebharatpatrika.com/2023/10/19/2453-lslmnf/#respond Thu, 19 Oct 2023 10:40:27 +0000 https://thebharat.net/?p=2453 चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (Oneplus Open Launch) आज भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाली है. इस फोन के कैमरे को सैमसंग के गैलेक्सी S23 का कंपटीटर बताया जा रहा है. बहरहाल आप लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम देख पाएंगे और फोन आज शाम 7:30 बजे लॉन्च होगा. […]

The post Oneplus Open: सैमसंग और विवो के लिए आज कहर बनकर आ रहा ये 5 कैमरों वाला Oneplus Open, जानिए कीमत और स्पेक्स appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (Oneplus Open Launch) आज भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाली है. इस फोन के कैमरे को सैमसंग के गैलेक्सी S23 का कंपटीटर बताया जा रहा है. बहरहाल आप लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम देख पाएंगे और फोन आज शाम 7:30 बजे लॉन्च होगा. इस फोन के बाजार में आने से सैमसंग, ओप्पो और मोटोरोला का कंप्टीशन बढ़ने वाला है.

कीमत और स्पेक्स

लॉन्च से पहले (Oneplus Open Launch)  की कीमत और स्पेक्स लीक्स हो चुके हैं. भारत में वनप्लस ओपन की कीमत टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार 1,39,999 रुपये हो सकती है. फोन की पहली सेल 27 अक्टूबर से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: 2000 के नोट जाने के बाद, क्या फिर से बाजार में आयेंगे 1000 के नोट? जानिए रिजर्व बैंक ने क्या कहा?

Oneplus Open के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 7.8 इंच की 2K इनर एमोलेड डिस्प्ले और 6.31 इंच की आउटर अमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 और स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करेगा. मोबाइल फोन में आपको LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी. फोल्डेबल फोन में 4800 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. इस मोबाइल फोन में आपको अलर्ट स्लाइडर भी मिलेगा.

Galaxy S23 के कैमरे को दे सकता है टक्कर

फोटोग्राफी के लिहाज से इस फोन में आपको 5 कैमरा मिलेंगे. वनप्लस ओपन में रियर साइड पर आपको सर्कुलर कैमरा माड्यूल मिलेगा जिसमें 48MP का वाइड कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का पेरिस्कोप लेंस हो सकता है. फ्रंट में आपको आउटर डिस्प्ले पर 32MP का कैमरा और इनर डिस्प्ले पर 20MP का कैमरा कंपनी दे सकती है. स्मार्टफोन को कंपनी 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतार सकती है. वनप्लस ओपन भारत में ब्लैक और एमराल्ड एक्लिप्स कलर में लॉन्च हो सकता है.

ध्यान दें, ये स्पेक्स लीक्स आधारित हैं. सटीक जानकारी के लिए आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा.

जल्द लॉन्च होगा vivo Y200

वीवो भारत में एक मिड रेंज सेगमेंट का 5G फोन जल्द लॉन्च करने वाली है. कंपनी 23 अक्टूबर को vivo Y200 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. इस फोन की कीमत 24,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. इसमें आपको aura लाइट और ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा.

The post Oneplus Open: सैमसंग और विवो के लिए आज कहर बनकर आ रहा ये 5 कैमरों वाला Oneplus Open, जानिए कीमत और स्पेक्स appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/10/19/2453-lslmnf/feed/ 0
Electric Bike: इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी रिवोल्ट ने ‘इंडिया ब्लू’ क्रिकेट स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्च https://thebharatpatrika.com/2023/10/19/2447-bmiylb/ https://thebharatpatrika.com/2023/10/19/2447-bmiylb/#respond Thu, 19 Oct 2023 10:26:20 +0000 https://thebharat.net/?p=2447 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Electric Bike) कंपनी रिवोल्ट मोटर्स ने मंगलवार को आरवी400 ‘इंडिया ब्लू-क्रिकेट स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक बाइक’ नाम से एक नई ई-बाइक लॉन्च की. ब्लू फिनिश प्रीमियम एस्थेटिक को उजागर करती है, जो भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के जुनून और गौरव को दर्शाती है. कंपनी ने कहा कि यह एक मास्टरपीस है, जो रिवोल्ट आरवी400 के […]

The post Electric Bike: इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी रिवोल्ट ने ‘इंडिया ब्लू’ क्रिकेट स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्च appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Electric Bike) कंपनी रिवोल्ट मोटर्स ने मंगलवार को आरवी400 ‘इंडिया ब्लू-क्रिकेट स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक बाइक’ नाम से एक नई ई-बाइक लॉन्च की. ब्लू फिनिश प्रीमियम एस्थेटिक को उजागर करती है, जो भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के जुनून और गौरव को दर्शाती है.

कंपनी ने कहा कि यह एक मास्टरपीस है, जो रिवोल्ट आरवी400 के जबरदस्त फीचर्स के साथ-साथ इनोवेशन, स्टाइल और सस्टेनेबिलिटी को जोड़ती है. बिजनेस चेयरपर्सन अंजलि रतन ने कहा, ”हमें 2023 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रति हमारे अटूट समर्थन के प्रतीक के रूप में आरवी400 इंडिया ब्लू को पेश करते हुए खुशी हो रही है.

ये भी पढ़ें: Gautam Adani:क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच अडानी ने बढ़ाए एयरपोर्ट का चार्ज तो हुआ बवाल, जाने क्या है पूरा मामला !

यह एडिशन इको-फ्रेंडली, प्रीमियम एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए टेक्नोलॉजी और स्टाइल के संयोजन के हमारे विजन को पूरी तरह से समाहित करता है. उन्होंने कहा, इंडिया ब्लू कलर सिर्फ एक कलर नहीं है. यह एक बयान है और हमारा मानना है कि यह हमारे रिवोल्ट आरवी400 लाइनअप में सुंदरता और गौरव का स्पर्श जोड़ता है.” ‘इंडिया ब्लू’ स्पेशल एडिशन गेम की भावना का जश्न मनाते हुए क्लीन और सस्टेनेबल कम्यूटिंग का प्रतीक है, जो इसे उन लोगों के लिए जरूरी बनाता है जो क्रिकेट और ओपन रोड दोनों को पसंद करते हैं.

कंपनी ने कहा, चूंकि यह लिमिटेड नंबर्स वाला एक क्रिकेट स्पेशल एडिशन है, इसलिए ‘इंडिया ब्लू’ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगा. ई-बाइक (Electric Bike) की कीमत का खुलासा बाद में किया जाएगा. 2017 में स्थापित रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प भारत के इलेक्ट्रिक वाहन परिदृश्य में अग्रणी है.

इनोवेटिव टेकिनोलॉजी पर ध्यान देने के साथ, रतन इंडिया एंटरप्राइजेज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (रिवोल्ट मोटर्स), ई-कॉमर्स (कोकोब्लू रिटेल), फैशन ब्रांड (नियो ब्रांड्स), फिनटेक (वेफिन), और ड्रोन (नियोस्की) सहित अलग-अलग उद्योगों में बदलाव ला रहा है.

The post Electric Bike: इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी रिवोल्ट ने ‘इंडिया ब्लू’ क्रिकेट स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्च appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/10/19/2447-bmiylb/feed/ 0
Digital sona kaise kharide: इस धनतेरस सोना खरीदने के लिए मोटे पैसे की जरूरत नहीं, अब एक रुपये में भी खरीद सकते हैं गोल्ड https://thebharatpatrika.com/2023/10/19/2437-bkxksn/ https://thebharatpatrika.com/2023/10/19/2437-bkxksn/#respond Thu, 19 Oct 2023 06:42:31 +0000 https://thebharat.net/?p=2437 दिवाली, धनतेरस जैसे त्योहारों पर भारत में सोना (Digital sona kaise kharide) खरीदना (Gold Rate) बहुत शुभ माना जाता है. त्योहारी सीजन चल रहा है. ऐसे में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. लोग अक्सर धनतेरस के दिन सोना खरीदते हैं. लेकिन सोने की कीमतों में कीमतों में तेजी के कारण बहुत सारे लोग इसे […]

The post Digital sona kaise kharide: इस धनतेरस सोना खरीदने के लिए मोटे पैसे की जरूरत नहीं, अब एक रुपये में भी खरीद सकते हैं गोल्ड appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
दिवाली, धनतेरस जैसे त्योहारों पर भारत में सोना (Digital sona kaise kharide) खरीदना (Gold Rate) बहुत शुभ माना जाता है. त्योहारी सीजन चल रहा है. ऐसे में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. लोग अक्सर धनतेरस के दिन सोना खरीदते हैं. लेकिन सोने की कीमतों में कीमतों में तेजी के कारण बहुत सारे लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं. अभी दस ग्राम सोने की कीमत 60 हजार रुपये के आसपास है. ऐसे में मिडिल क्लास और इससे नीचे के वर्ग के लोगों के लिए सोना खरीदना थोडा मुश्किल है. लेकिन इसके बाद भी आप कम पैसे में भी सोना खरीद सकते हैं.

डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) है ऑप्शन

त्योहारों पर पहले लोग सोने (Gold Rate) के गहने, सिक्के, बिस्कुट जैसी चीजे खरीदते थे. लेकिन इनके खो जाने, चोरी हो जाने का भी भय रहता है. इसलिए कई लोग फिजिकल गोल्ड की बजाय डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) की ओर रुख कर रहे हैं. डिजिटल गोल्ड में आप कितना भी निवेश कर सकते हैं. इसमें आप केवल 100 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. जानते हैं यदि आप डिजिटल गोल्ड (Digital Gold ) खरीदते हैं तो इसके क्या-क्या फायदे होंगे.

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों को आज सैलरी में बढ़ोत्तरी का मिल सकता है दिवाली गिफ्ट, 4% महंगाई भत्ता देने की तैयारी!

डिजिटल गोल्ड के फायदे

फिजिकल गोल्ड के जैसे डिजिटल गोल्ड (Digital sona kaise kharide) को संभालकर रखने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि यह उसी डिजिटल प्लेटफॉर्म के वॉलेट में सुरक्षित रहता है.

फिजिकल गोल्ड खरीदने के लिए आपको कम से कम एक ग्राम सोना तो खरीदना ही होगा. लेकिन डिजिटल गोल्ड में ऐसा नहीं है. इसमें आप जब चाहे तब एक रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं.

आप डिजिटल गोल्ड को कभी भी कहीं से भी खरीद या बेच सकते हैं. ट्रांजेक्शन के दौरान आपको उस समय चल रहा रेट भी पता चलेगा. फिजिकल गोल्ड की तुलना में डिजिटल गोल्ड को खरीदना बेचना आसान होता है. डिजिटल गोल्ड के चोरी होने या खोने का भय नहीं होता. लेकिन फिजिकल गोल्ड में डर हमेशा बना रहता है.

The post Digital sona kaise kharide: इस धनतेरस सोना खरीदने के लिए मोटे पैसे की जरूरत नहीं, अब एक रुपये में भी खरीद सकते हैं गोल्ड appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/10/19/2437-bkxksn/feed/ 0
Bajaj Finance जैसे 4 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज फर्म ने दिया buy की रेटिंग, जानें लेटेस्ट टार्गेट प्राइस क्या है https://thebharatpatrika.com/2023/10/18/2390-elkevh/ https://thebharatpatrika.com/2023/10/18/2390-elkevh/#respond Wed, 18 Oct 2023 08:57:13 +0000 https://thebharat.net/?p=2390 इस आर्टिकल में हम मार्केट (Bajaj Finance) के उन चार स्टॉक की बात करेंगे जिस पर मार्केट के टॉप ब्रोकरेज और इन्वेस्टमेंट बैंक में अपना रेटिंग प्रदान किया है इसके अलावा ब्रोकरेज और इन्वेस्टमेंट बैंक ने इन चारों स्टॉक के लिए टार्गेट प्राइस भी बताया है. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) buy की रेटिंग मिली सीएलएसए […]

The post Bajaj Finance जैसे 4 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज फर्म ने दिया buy की रेटिंग, जानें लेटेस्ट टार्गेट प्राइस क्या है appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
इस आर्टिकल में हम मार्केट (Bajaj Finance) के उन चार स्टॉक की बात करेंगे जिस पर मार्केट के टॉप ब्रोकरेज और इन्वेस्टमेंट बैंक में अपना रेटिंग प्रदान किया है इसके अलावा ब्रोकरेज और इन्वेस्टमेंट बैंक ने इन चारों स्टॉक के लिए टार्गेट प्राइस भी बताया है.

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) buy की रेटिंग मिली

सीएलएसए जो कि मार्केट की टॉप ब्रोकरेज फर्म में शुमार है उसने बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग मेंटेन किया हुआ है उन्होंने बजाज फाइनेंस स्टॉक के लिए 9500 रुपए का टार्गेट प्राइस भी निर्धारित किया है उन्होंने संभावना जताई है कि बजाज फाइनेंस कंपनी का प्रॉफिटेबिलिटी और ग्रोथ लगातार मजबूत बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें: अमेज़न लाया हैं एक से बढ़ कर एक डील, अब 25 हज़ार वाला धाकड़ 5G फोन ₹15,000 से भी कम में!

टाटा मोटर्स (Tata Motors) पर खरीदारी का रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने टाटा मोटर्स के स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग प्रदान किया है टाटा मोटर्स जो कि ऑटो सेक्टर में ऑपरेट करती है इस पर ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में यह स्टॉक 803 रुपए के टार्गेट प्राइस को आसानी से टच कर सकता है. दरअसल ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी अपने एसयूवी सेगमेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है कंपनी ने हाल में ही टाटा सफारी और हैरियर मॉडल को लॉन्च किया है. जो कंपनी के सेल को बढ़ाने में मदद करेगा.

कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) पर खरीद की रेटिंग

दुनिया की टॉप इन्वेस्टमेंट बैंक में शामिल मॉर्गन स्टेनली ने कैन फिन होम्स के स्टॉप पर खरीदारी की रेटिंग दी है उन्होंने संभावना जताई है कि यह स्टॉक आने वाले समय में 1000 रुपए के टार्गेट प्राइस को टच कर सकता है

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) buy की रेटिंग

बाजार की एक और दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग प्रदान किया. ब्रोकरेज फर्म कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक पर 2400 रूपये का टार्गेट प्राइस दिया है.

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.

The post Bajaj Finance जैसे 4 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज फर्म ने दिया buy की रेटिंग, जानें लेटेस्ट टार्गेट प्राइस क्या है appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/10/18/2390-elkevh/feed/ 0
Sugar Exports: चीनी निर्यात पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध, जानिए क्या रही वजह https://thebharatpatrika.com/2023/10/18/2387-zgoxax/ https://thebharatpatrika.com/2023/10/18/2387-zgoxax/#respond Wed, 18 Oct 2023 08:43:53 +0000 https://thebharat.net/?p=2387 केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात (Sugar Exports) पर प्रतिबंध 31 अक्टूबर से आगे बढ़ा दिया है. हालांकि, कोटा के तहत यूरोपीय यूनियन और यूएसए को निर्यात की जाने वाली चीनी निर्यात पर प्रतिबंध लागू नहीं किया गया है. चीनी निर्यात पर प्रतिबंध के बढ़ाने के फैसले को घरेलू स्तर पर कीमतों को स्थिर रखने के […]

The post Sugar Exports: चीनी निर्यात पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध, जानिए क्या रही वजह appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात (Sugar Exports) पर प्रतिबंध 31 अक्टूबर से आगे बढ़ा दिया है. हालांकि, कोटा के तहत यूरोपीय यूनियन और यूएसए को निर्यात की जाने वाली चीनी निर्यात पर प्रतिबंध लागू नहीं किया गया है. चीनी निर्यात पर प्रतिबंध के बढ़ाने के फैसले को घरेलू स्तर पर कीमतों को स्थिर रखने के कदम के रूप में देखा जा रहा है. क्योंकि, सबसे बड़े गन्ना उत्पादक राज्य कर्नाटक और महाराष्ट्र में विपरीत मौसम के चलते फसल प्रभावित हुई है.

केंद्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने बुधवार को घोषणा की कि चीनी की सभी किस्मों के निर्यात पर प्रतिबंध 31 अक्टूबर से आगे बढ़ा दिया गया है. इसमें कहा गया कि यह प्रतिबंध संबंधित सार्वजनिक नोटिस में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सीएक्सएल और टीआरक्यू कोटा के तहत यूरोपीय संघ और यूएसए को निर्यात की जाने वाली चीनी पर लागू नहीं है.

ये भी पढ़ें: OnePlus: 19 अक्टूबर को लॉन्च होगा वन प्लस का धांसू फोन, जानिए कीमत!

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े चीनी निर्यातक (Sugar Exports) भारत ने पिछले साल चीनी के अनियंत्रित निर्यात को रोकने और उचित मूल्य पर घरेलू खपत के लिए चीनी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 31 अक्टूबर 2023 तक चीनी को प्रतिबंधित कैटेगरी में रख दिया था.

6.1 मिलियन टन चीनी निर्यात करने की अनुमति

भारत ने 30 सितंबर को समाप्त होने वाले चालू सीजन के दौरान मिलों को केवल 6.1 मिलियन टन चीनी निर्यात करने की अनुमति दी है, जबकि पिछले सीजन में उन्हें रिकॉर्ड 11.1 मिलियन टन चीनी बेचने की अनुमति दी गई थी. जबकि, बीते 20 सितंबर को सरकार ने चीनी की जमाखोरी को लेकर सतर्कता बरतते हुए चीनी के स्टॉक और व्यापार पर कड़ी नजर रखने के लिए व्यापारियों, थोक और खुदरा विक्रेताओं, बड़े चेन रिटेलरों और चीनी प्रोसेसर्स के लिए चीनी के स्टॉक की स्थिति का अनिवार्य रूप से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को खुलासा करने के आदेश दिए थे.

भारत के कुल चीनी उत्पादन का आधे से अधिक हिस्सा है कर्नाटक और महाराष्ट्र से आता है

इन राज्यों में विपरीत मौसम के चलते फसल प्रभावित हुई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्य कर्नाटक के शीर्ष गन्ना उत्पादक (Sugar Exports) जिलों में मॉनसून की बारिश इस साल अब तक औसत से 50% कम रही है, जिससे उत्पादन घटने की चिंता बढ़ी है.

इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (ISMA) ने कहा कि 2023-24 सीजन में भारत का चीनी उत्पादन 3.3% गिरकर 31.7 मिलियन टन हो सकता है. कहा जा रहा है कि उत्पादन में गिरावट की चिंताओं के बीच आगामी समय में चीनी की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए सरकार ने निर्यात प्रतिबंध आगे बढ़ाया है.

The post Sugar Exports: चीनी निर्यात पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध, जानिए क्या रही वजह appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/10/18/2387-zgoxax/feed/ 0