मनोरंजन – The Bharat Patrika https://thebharatpatrika.com/category/entertainment-news/ Read Latest News, हिंदी समाचार, Today’s News and Breaking News on along with News updates from around the world. Tue, 07 Nov 2023 16:24:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://thebharatpatrika.com/wp-content/uploads/2024/12/cropped-WhatsApp_Image_2024-12-14_at_11.01.01_PM-removebg-preview-32x32.png मनोरंजन – The Bharat Patrika https://thebharatpatrika.com/category/entertainment-news/ 32 32 Sam Bahadur Release Date: उरी के बाद विक्की कौशल लेकर आ रहे Sam Bahadur, जानिए कब रिलीज हो रही है रोंगटे खड़े कर देने वाली यह मूवी https://thebharatpatrika.com/2023/11/07/2949-zcfvaz/ https://thebharatpatrika.com/2023/11/07/2949-zcfvaz/#respond Tue, 07 Nov 2023 16:24:00 +0000 https://thebharat.net/?p=2949 फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur Release Date) का ट्रेलर देखकर लोग विक्की कौशल और उनके अभिनय की तारीफ कर रहे हैं. ट्रेलर उम्मीद जगा रहा है कि डायरेक्टर मेघना गुलजार ने एक बेहतरीन फिल्म बनाई है. फिल्म में फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं और सान्या मल्होत्रा ने सिलू मानेकशॉ […]

The post Sam Bahadur Release Date: उरी के बाद विक्की कौशल लेकर आ रहे Sam Bahadur, जानिए कब रिलीज हो रही है रोंगटे खड़े कर देने वाली यह मूवी appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur Release Date) का ट्रेलर देखकर लोग विक्की कौशल और उनके अभिनय की तारीफ कर रहे हैं. ट्रेलर उम्मीद जगा रहा है कि डायरेक्टर मेघना गुलजार ने एक बेहतरीन फिल्म बनाई है. फिल्म में फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं और सान्या मल्होत्रा ने सिलू मानेकशॉ का किरदार निभाया है. फिल्म का टीजर कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुआ था. आज ‘सैम बहादुर’ का ट्रेलर दिल्ली में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ मनोज पांडे ने रिलीज किया.

बताया है कि कैसे भारय सेना

‘सैम बहादुर’ के ट्रेलर (Sam Bahadur Release Date) में भारत की आजादी के बाद राजनैतिक उथल-पुथल के माहौल को दिखाया है और बताया है कि कैसे भारतीय सेना देश के महान इतिहास और उसके गौरव को स्थापित करने में सफल हुई थी. ट्रेलर पर एक यूजर विक्की कौशल की तारीफ में लिखता है, ‘हावभाव, एक्टिंग की रेंज, संवाद कौशल, सबकुछ बेहतरीन है.

ये भी पढ़ें: PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के क्या हैं फायदे, कौन कर सकता अप्लाई, किसको मिलेगया लाभ, यहाँ जानिए सबकुछ

विक्की कौशल एक्टर बनने के लिए ही पैदा हुए थे.’ तीसरा यूजर्स लिखता है कि ‘सैम बहादुर’ विक्की कौशल के करियर की टर्निंग प्वॉइंट साबित होगी. लोग उन्हें इस रोल के लिए हमेशा याद रखेंगे. कई लोग इसे सुपर से भी ऊपर बता रहे हैं. ट्रेलर देखने के बाद, भारतीयों को भारतीय सेना और सैनिकों पर गर्व हो रहा है.

देखकर ही कई लोग आर्मी

फिल्म का ट्रेलर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है. ट्रेलर देखकर ही कई लोग आर्मी में भर्ती होने की ख्वाहिश जता रहे हैं. ट्रेलर भारतीय सेना के पराक्रम को बयां कर हा है. ‘सैम बहादुर’ का ट्रेलर देखकर आप कह सकते हैं कि विक्की कौशल ने बड़ी सहजता के साथ फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार को निभाया है, जिन्होंने जिंदगी के 40 साल देश की सेवा में लगाए थे. वे जवान ऑफिसर से भारत के पहले फील्ड मार्शल के पद तक पहुंचे. फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

The post Sam Bahadur Release Date: उरी के बाद विक्की कौशल लेकर आ रहे Sam Bahadur, जानिए कब रिलीज हो रही है रोंगटे खड़े कर देने वाली यह मूवी appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/11/07/2949-zcfvaz/feed/ 0
Aarya Season 3 Release: सस्पेंस और थ्रीलर से भरपूर वेबसीरीज, हॉटस्टार पर रिलीज़ हुआ आर्या सीजन 3, https://thebharatpatrika.com/2023/11/03/2850-cslwvq/ https://thebharatpatrika.com/2023/11/03/2850-cslwvq/#respond Fri, 03 Nov 2023 04:44:52 +0000 https://thebharat.net/?p=2850 नवम्बर के महीने को खास बनाने के लिए डिज्नी प्लस होस्टर पर रिलीज़ हुआ आर्य सीजन 3 (Aarya Season 3 release). कभी दुनिया भर की सबसे सुंदर युवती का खिताब जीतने वाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन के प्रशंसकों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी ये पसंदीदा अभिनेत्री एक दिन डॉन का किरदार करती […]

The post Aarya Season 3 Release: सस्पेंस और थ्रीलर से भरपूर वेबसीरीज, हॉटस्टार पर रिलीज़ हुआ आर्या सीजन 3, appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
नवम्बर के महीने को खास बनाने के लिए डिज्नी प्लस होस्टर पर रिलीज़ हुआ आर्य सीजन 3 (Aarya Season 3 release). कभी दुनिया भर की सबसे सुंदर युवती का खिताब जीतने वाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन के प्रशंसकों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी ये पसंदीदा अभिनेत्री एक दिन डॉन का किरदार करती भी नजर आएगी. लेकिन, राम माधवानी के रचे एक विदेशी वेब सीरीज के देसी संसार में सुष्मिता अब वह सब कुछ करती नजर आ रही हैं, जो हिंदी सिनेमा में आम तौर पर एक खलनायक करता है.

पुलिस को गच्चा देना, पुलिस विभाग में मौजूद अपने जासूस से सारी खोज खबर रखना, एसीपी खान की हर कोशिश से पहले अपना एक ऐसा दांव चल देना, जो आर्या सरीन को हर बार एक कदम आगे कर देता है. लेकिन, इस बार रूसी माफिया भी उस पर नजर रखे हुए है और खेल में शामिल हुई एक नई खिलाड़ी भी.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: CPI की रैली में नीतीश ने बताई अपने टूटते इंडिया गठबंधन की कहानी, जानिए कॉंग्रेस से क्यूँ नाराज हैं नीतीश!

गॉडमदर बनने की तैयारी

तीसरे सीजन में आर्या (Aarya Season 3 Release) की घर-परिवार की दुश्वारियां पहले से कहीं ज्यादा बढ़ चुकी हैं. बेटा अपनी दोस्त को गर्भवती कर चुका है और उसकी दोस्त में आर्या के धंधे की जान वैसे ही अटकी है जैसे कहानियों में राजा की तोते में अटकी होती है. सूरज अपनी पत्नी नंदिनी की हत्या का बदला लेने के लिए पागल हो चुका है. आर्या की बेटी की भी क्षेपक कथा चल निकली है और उसे पता ही नहीं है कि जिस पर वह जान छिड़कती है, वह कैसे उसकी मां की जान का दुश्मन बना हुआ है. आर्या सीजन तीन का पूरा दांव पेंच अभी सिर्फ चार एपिसोड का ही खुला है और चौथे एपिसोड तक आते आते कहानी एक बार फिर अपना रुख बदल चुकी है. इस रुख के बाद कहानी जिस करवट बैठेगी, उसी पर इस सीजन के उपसंहार तक आते आते असलियत भी सामने आएगी.

कतरा कतरा खिलती कहानी

‘द नाइट मैनेजर’ से डिज्नी प्लस हॉटस्टार को एक अच्छी खासी वेब सीरीज को दो टुकड़ों में तोड़ कर रिलीज करने का जो चस्का लगा है, वही प्रयोग ये ओटीटी यहां भी कर रहा है. गनीमत बस ये है कि यहां सुष्मिता सेन का आभामंडल कहानी का असली स्टार है. वह हालांकि करती कम और बोलती ज्यादा है लेकिन अनजाने में ही नशीले पदार्थों के अंतर्राष्ट्रीय कारटेल का हिस्सा बन चुकी आर्या का तीन बच्चों की मां होना और उन्हें बचाने के लिए सारी कोशिशें करना, उनके किरदार का दर्शकों से साम्य बनाने में मदद करता है. एसीपी खान बने विकास कुमार के पास हालांकि अभी शुरू के चार एपिसोड में करने को कुछ खास नहीं रहा है लेकिन सूरज बने इंद्रनील सेन गुप्ता ने इस कमी को पूरा कर दिया है. कहानी में नया तड़का लेकर आईं इला अरुण के तेवर खतरनाक हैं. सिनेमा में अब तक के उनके सफर से एकदम अलग ये किरदार दिलचस्पी जगाता है और ये उनके व सुष्मिता के किरदारों के बीच सजी चौसर ही है जो इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन को दमदार बनाती है.

सौरमंडल का सूरज, सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन ने फिर एक बार सीरीज के अभिनय मंडली की अगुआई की है और चूंकि पूरी सीरीज का ताना बाना उन्हीं के किरदार के दमदार होने से सजता है लिहाजा सीरीज के तीसरे सीजन (Aarya Season 3 Release) में भी अधिकतर दृश्यों में वह नजर आती हैं. ये सीरीज की मजबूती भी है और कमजोरी भी. मजबूती इस लिहाज से कि दर्शक ये सीरीज बीते दो सीजन से सिर्फ और सिर्फ सुष्मिता पर घिरती आफतों और उनसे उसके बचकर निकलने के तरीकों के लिए देख रहे हैं. वह एक दबंग डॉन की बजाय एक मजबूर मां नजर आती हैं. एक ऐसी मां जो कुछ भी करके अपने बच्चों को सुरक्षित देखना चाहती है. और, इस किरदार को निभाने की ऊर्जा सुष्मिता को अपनी निजी जिंदगी के अनुभवों से मिलती है, ये वह खुद मानती हैं.
उनकी हर दृश्य में मौजूदगी इस सीरीज की कमजोर कड़ी इस लिहाज से है कि इसके चलते सीरीज के बाकी किरदार बस खानापूरी करते नजर आते हैं. विकास कुमार को सीजन तीन के पहले चार एपिसोड में एक भी सीन कायदे का नहीं मिला है. विश्वजीत प्रधान जरूर अपनी खास देह भाषा और अपने संवादों के लहजे से असर छोड़ने में कामयाब रहते हैं. इंद्रनील सेनगुप्ता को भी कहानी में नया ट्विस्ट लाने का अच्छा मौका मिला. इला अरुण ने अभी अपनी चौसर सजानी शुरू की है, उम्मीद बंधती है कि अगले चार एपिसोड में वह पैदल से राजा को मात देने का ख्वाब जरूर देखेंगी.

The post Aarya Season 3 Release: सस्पेंस और थ्रीलर से भरपूर वेबसीरीज, हॉटस्टार पर रिलीज़ हुआ आर्या सीजन 3, appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/11/03/2850-cslwvq/feed/ 0
Actor Sohail Khan: सोहेल खान की पत्नी सीमा सजदेह ने दिया तलाक, बोली- ‘शादी या बच्चे में से किसी एक को चुनना था https://thebharatpatrika.com/2023/11/01/2821-qtubxb/ https://thebharatpatrika.com/2023/11/01/2821-qtubxb/#respond Wed, 01 Nov 2023 05:58:42 +0000 https://thebharat.net/?p=2821 एक्टर सोहेल खान (Actor Sohail Khan) यूं तो लाइमलाइट से दूर रहते हैं. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वे तब सुर्खियों में आए जब सीमा सजदेह संग उनके डिवोर्स की खबर सामने आई. इस खबर से सभी फैंस शॉक्ड रह गए. बड़े भाई अरबाज खान के बाद सोहेल खान का भी ब्रेकअप हो गया. […]

The post Actor Sohail Khan: सोहेल खान की पत्नी सीमा सजदेह ने दिया तलाक, बोली- ‘शादी या बच्चे में से किसी एक को चुनना था appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
एक्टर सोहेल खान (Actor Sohail Khan) यूं तो लाइमलाइट से दूर रहते हैं. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वे तब सुर्खियों में आए जब सीमा सजदेह संग उनके डिवोर्स की खबर सामने आई. इस खबर से सभी फैंस शॉक्ड रह गए.

बड़े भाई अरबाज खान के बाद सोहेल खान का भी ब्रेकअप हो गया. उनकी शादी फैशन डिजाइनर सीमा सजदेह से हुई थी. डिवोर्स के बाद सीमा पर ये आरोप लगाया गया कि उन्होंने परिवार के नाम का इस्तेमाल किया और जब जरूरत नहीं रह गई तो डिवोर्स कर लिया. अब इसपर सीमा ने रिएक्ट किया है.

सीमा सजदेह ने हालिया इंटरव्यू में डिवोर्स पर बात की और सोहेल संग अपनी रिलेशनशिप पर भी विचार साझा किए. इस दौरान सीमा सजदेह ने कहा कि डोवोर्स के बाद उनपर तरह-तरह के आरोप लगाए गए. सोशल मीडिया पर कहा गया कि उन्होंने परिवार का इस्तेमाल किया और जब उन्हें लगा कि अब उन्हें सोहेल की जरूरत नहीं है तो उन्होंने अलग होने का फैसला लिया. इसके अलावा कुछ लोगों ने तो और महिलाओं के शामिल होने के भी बात कही. लेकिन ऐसा नहीं था. सीमा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में उनके और सोहेल के बीच में चीजें ठीक नहीं चल रही थीं. दोनों ही खुश नहीं थे.

ये भी पढ़े: Shree Anna Mahotsav: श्री अन्न को बढ़ावा देने में जुटी योगी सरकार, आमजन को मोटे अनाजों से जोड़ने की हो रही पहल

सीमा और सोहेल का बेटा निर्वाण

सजदेह ने कहा कि एक दिन वे उठीं और उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें तलाक लेना ही है. इसी में दोनों की भलाई थी. उन्हें शादी या अपने बेटे निर्वाण में से किसी एक को चुनना था. उन्होंने बेटे को चुना. सीमा के मुताबिक उनके बेटे की हालत ठीक नहीं थी. वो कमजोर हो रहा था. ऐसे में ये जरूरी था. दोनों के बीच कुछ सालों से कुछ भी ठीक नहीं था. यहां तक कि जब दोनों का तलाक हुआ तो वो भी सिर्फ एक पेपरवर्क ही था. दूरियां पहले ही आ चुकी थीं.

24 साल चली शादी

बता दें कि सीमा सजदेह और सोहेल खान (Actor Sohail Khan) ने साल 1998 में शादी की थी. दोनों की ये शादी 24 साल तक चली. इस शादी से उन्हें निर्वाण नाम का एक बेटा है. इसके अलावा दूसरे बेटे का नाम योहान है जो सेरोगेसी से साल 2011 में हुआ था. वर्क फ्रंट की बात करें तो सोहेल खान अब अपने भाई सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आएंगे. वहीं दूसरी तरफ सीमा सजदेह की बात करें तो वे एक फैशन डिजाइनर हैं.

The post Actor Sohail Khan: सोहेल खान की पत्नी सीमा सजदेह ने दिया तलाक, बोली- ‘शादी या बच्चे में से किसी एक को चुनना था appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/11/01/2821-qtubxb/feed/ 0
Raj Kundra On Jail Trauma: जेल से भयानक इस धरती पर कोई जगह नही, राज कुंद्रा ने बताया सलाखों के पीछे क्या होता है? https://thebharatpatrika.com/2023/10/19/2456-lhoznj/ https://thebharatpatrika.com/2023/10/19/2456-lhoznj/#respond Thu, 19 Oct 2023 10:46:49 +0000 https://thebharat.net/?p=2456 राज कुंद्रा ने बताया सलाखों (Raj Kundra On Jail Trauma) के पीछे क्या होता है. उन्होंने कहा कि जेल से भयानक इस धरती पर कोई जगह नही. राज कुंद्रा की बायोपिक (Raj Kundra Biopic)  यूटी 69 में वे खुद अपना किरदार निभाते हुए दिख रहे हैं. बतौर अभिनेता यह उनकी पहली फिल्म है. उनकी फिल्म यूटी […]

The post Raj Kundra On Jail Trauma: जेल से भयानक इस धरती पर कोई जगह नही, राज कुंद्रा ने बताया सलाखों के पीछे क्या होता है? appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
राज कुंद्रा ने बताया सलाखों (Raj Kundra On Jail Trauma) के पीछे क्या होता है. उन्होंने कहा कि जेल से भयानक इस धरती पर कोई जगह नही. राज कुंद्रा की बायोपिक (Raj Kundra Biopic)  यूटी 69 में वे खुद अपना किरदार निभाते हुए दिख रहे हैं. बतौर अभिनेता यह उनकी पहली फिल्म है. उनकी फिल्म यूटी 69 (Film UT 69) राज कुंद्रा के जेल में बिताए दो महीनों के अनुभव पर आधारित है.

ट्रेलर में जेल में बिताए गए उनके कठिन दिनों की झलक दिखाई गई है और शाहनवाज अली द्वारा निर्देशित उनकी यह फिल्म 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेलर लॉन्च के दौरान राज इमोशनल हो गए. लंबे वक्त के बाद उन्होंने लोगों के सामने अपना मास्क हटा दिया. राज ने बताया कि मास्क पहनकर लोगों को फेस करना कितना मश्किल था. उनके अंदर कितनी हलचल थी

ये भी पढ़ें: Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार

राज ने कहा- ये सिर्फ चेहरा ढकने के लिए नहीं था. बल्कि मेरे अंदर छिपा दर्द कोई और न देख सके इसके लिए था. क्योंकि मीडिया ट्रायल मेरे लिए काफी पेनफुल था. हालांकि मैं जानता हूं आप अपना काम कर रहे थे लेकिन मैं किसी के सामने आना नहीं चाहता था. मुझे नहीं चाहिए था कि कोई मेरी फोटो क्लिक करे. मैं तय कर लिया था जब मेरी ये फिल्म रेडी होगी पूरी दुनिया को दिखाने के लिए. तभी इसे उतारूंगा. बता दें, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की जिंदगी पोर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद से पूरी तरह बदल गई.

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

राज ने बताया कि फिल्म उनकी जिंदगी की सच्ची घटना पर आधारित है. जब वे जेल (Raj Kundra On Jail Trauma) के अंदर थे. उन्हें किस ट्रामा से गुज़रना पड़ा. अब लोगों का उनके प्रति विश्वास और प्यार देखकर वे काफी खुश हैं. उन्हें कानून व्यवस्था पर विश्वास है. राज का कहना है कि सच जल्द ही सबके सामने आएगा. ये वाकई दुखदायी होता है जब आपको उस गुनाह की सजा भुगतनी पड़ती है जो आपने किया ही नहीं.

रो पड़े राज कुंद्रा

उस बुरे दौर के बारे में बात करते हुए राज कुंद्रा का गला भर आया. वे रो पड़े. राज ने कहा- ये उस वक्त और कष्टदायक हो जाता है जब बात आपकी फैमिली पर आ जाती है. मेरा तो समझ में आता है लेकिन मेरी पत्नी (शिल्पा शेट्टी) और मेरे बच्चों को गाली निकालने की क्या जरूरत थी. उन्होंने किसी का क्या बिगाड़ा है.

जेल धरती की सबसे डरावनी जगह है

जेल में अपने इलाज और फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए राज कुंद्रा ने कहा, ‘ऐसे में जब आप किसी ब्रिटिश नागरिक को जेल में लाते हैं तो सब कुछ अपने आप में मजेदार हो जाता है. जिस तरह का खाना आपको दिया जाता है, पानी वाली दाल, रहने की जगह. मेरे घुटनों में दिक्कत है इसलिए मैं इंडियन टॉयलेट में नहीं बैठ सकता. तो उन्होंने मुझे इंग्लिश टॉयलेट दिया और वो भी बहुत डरावना था. आप फिल्म में देखेंगे कि मेरे साथ क्या हुआ. राज ने आगे कहा, ‘जेल वैसी नहीं है जैसी अमेरिकी जेलें फिल्मों में दिखाई जाती हैं. हमने जेल का एक काला सच दिखाया है, सच कहूं तो जेल इस धरती की सबसे डरावनी जगह है.

The post Raj Kundra On Jail Trauma: जेल से भयानक इस धरती पर कोई जगह नही, राज कुंद्रा ने बताया सलाखों के पीछे क्या होता है? appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/10/19/2456-lhoznj/feed/ 0
Bollywood Tadka News: ब्लॉकबस्टर के बाद फिल्मे हुई फ्लॉप तो हो गए थे डिप्रेस,अब फिर से दिखेगी आमिर खान की ये पुरानी जोड़ी? https://thebharatpatrika.com/2023/10/19/2444-yzhbsr/ https://thebharatpatrika.com/2023/10/19/2444-yzhbsr/#respond Thu, 19 Oct 2023 10:16:26 +0000 https://thebharat.net/?p=2444 Bollywood Tadka News: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) करीब डेढ़ साल तक आराम करने के बाद फिर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं. इसके साथ ही वह लगातार बतौर प्रोड्यूसर फिल्में प्रोड्यूसर करेंगे. खबरें हैं कि वह बेहद जल्द एक बार फिर से एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima […]

The post Bollywood Tadka News: ब्लॉकबस्टर के बाद फिल्मे हुई फ्लॉप तो हो गए थे डिप्रेस,अब फिर से दिखेगी आमिर खान की ये पुरानी जोड़ी? appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
Bollywood Tadka News: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) करीब डेढ़ साल तक आराम करने के बाद फिर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं. इसके साथ ही वह लगातार बतौर प्रोड्यूसर फिल्में प्रोड्यूसर करेंगे. खबरें हैं कि वह बेहद जल्द एक बार फिर से एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) संग फिल्म करेंगे. हालांकि ये कंफर्म नहीं है कि फिल्म प्रोड्यूसर करने के साथ-साथ आमिर खान फातिमा संग स्क्रीन शेयर करेंगे या नहीं.

बता दें कि आमिर-फातिमा सना के लिंकअप की अटकलें अक्सर फैंस के बीच बनी रहती हैं. अटकलें लगाई जाती हैं कि आमिर-फातिमा (Bollywood Tadka News) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इस बारे में दोनों ने कभी कुछ नहीं कहा. लेकिन अब दो खबरें सामने आ रही हैं, उससे उनके अफेयर रूमर्ड को एक बार फिर से हवा देने की काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार!

अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनेंगी फिल्म

‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान ने अब अपने अगले प्रोडक्शन वेंचर के लिए दंगल गर्ल फातिमा सना शेख को चुना है. इस फिल्म का क्या नाम है इस बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है . हालांकि कहा जा रहा है कि आने वाली यह फिल्म एक हल्की-फुल्की कॉमेडी ड्रामा होगी. इसमें फातिमा के साथ को-स्टार्स की एक पूरी टीम होगी. इस फिल्म को अद्वैत चंदन निर्देशित करेंगे. इस महीने की शुरुआत में इसकी कहानी डायरेक्टर को सुनाई गई थी जो उन्हें पसंद आया. वह फिल्म के लिए आगे बढ़ चुके हैं. फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि अद्वैत चंदन आमिर की सीक्रेट सुपरस्टार और लाल सिंह चड्ढा का निर्देशन के लिए फेमस हैं.

जल्द शूटिंग करेंगी फातिमा

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि आमिर ने पहले फातिमा को मलयालम फिल्म जया जया जया हे के हिंदी रीमेक के लिए साइन किया था. हालांकि वह प्रोजेक्ट सफल नहीं हो पाई और कुछ समय बाद अद्वैत चंदन एक मजेदार स्क्रिप्ट के साथ आए. आमिर और फातिमा दोनों को यह पसंद आया और उन्होंने तुरंत निर्देशक को इसके लिए हरी झंडी दे दी. रिपोर्ट में आगे बताया गया कि फातिमा नित्या मेहरा के साथ अपनी पहली वेब सीरीज खत्म करने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.

The post Bollywood Tadka News: ब्लॉकबस्टर के बाद फिल्मे हुई फ्लॉप तो हो गए थे डिप्रेस,अब फिर से दिखेगी आमिर खान की ये पुरानी जोड़ी? appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/10/19/2444-yzhbsr/feed/ 0
KBC 15 Episode Update: Kaun Banega Crorepati के शानदार सोमवार एपिसोड में Amitabh Bachchan ने किया खुलासा, Shefali Shah को बताया वह किसकी मालकिन हैं https://thebharatpatrika.com/2023/10/17/2356-syupcr/ https://thebharatpatrika.com/2023/10/17/2356-syupcr/#respond Tue, 17 Oct 2023 07:56:39 +0000 https://thebharat.net/?p=2356 इस सोमवार, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का ज्ञान-आधारित रियलिटी गेम शो, कौन बनेगा करोड़पति 15 (KBC 15 Episode Update) अपने शानदार सोमवार एपिसोड में अभिनेत्री शेफाली शाह और प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता हरे राम पांडे की मेजबानी करेगा. अपने करीबी सहयोगियों द्वारा प्यार से ‘बाबा’ कहकर संबोधित किए जाने वाले, हरे राम जी देवी दुर्गा के परम […]

The post KBC 15 Episode Update: Kaun Banega Crorepati के शानदार सोमवार एपिसोड में Amitabh Bachchan ने किया खुलासा, Shefali Shah को बताया वह किसकी मालकिन हैं appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
इस सोमवार, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का ज्ञान-आधारित रियलिटी गेम शो, कौन बनेगा करोड़पति 15 (KBC 15 Episode Update) अपने शानदार सोमवार एपिसोड में अभिनेत्री शेफाली शाह और प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता हरे राम पांडे की मेजबानी करेगा. अपने करीबी सहयोगियों द्वारा प्यार से ‘बाबा’ कहकर संबोधित किए जाने वाले, हरे राम जी देवी दुर्गा के परम भक्त हैं और नारायणसेवा आश्रम नाम से एक गैर-सरकारी संगठन चलाते हैं, जहां वो बेसहारा छोड़ दी गईं छोटी लड़कियों को गोद लेते हैं और उन्हें एक सुरक्षित भविष्य प्रदान करने की दिशा में काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: Same-sex marriage: सेम सेक्स मैरिज पर सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया साफ-साफ, चीफ जस्टिस ने बताया Article 15 सेक्स क्या कहता हैं!

दमदार एक्ट्रेस शेफाली शाह

जिन्होंने विभिन्न किरदारों के चित्रण के साथ अपने लिए एक खास जगह बनाई है, गेमप्ले के दौरान अपने सुझाव देने और हरे राम जी का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. एक दिलचस्प चर्चा के दौरान, शो के होस्ट, श्री अमिताभ बच्चन ने शेफाली शाह को (KBC 15 Episode Update) प्यार से ‘माल्किनजी’ कहकर बुलाया. इस प्यारे नाम के पीछे की वजह उस समय की है जब उन्होंने फिल्म ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’ की शूटिंग की थी. श्री बच्चन ने बताया कि कैसे विपुल शाह, जो शेफाली शाह के पति हैं, ने फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ उनसे संपर्क किया था और वह तुरंत इसका हिस्सा बनने के लिए सहमत हो गए.

दिलचस्प बात यह है कि शेफाली ने फिल्म में बिग बी की पत्नी का किरदार निभाया था. शूटिंग के दिनों को याद करते हुए बिग बी मज़ाक़िया अंदाज़ में कहते हैं, ”शेफाली शाह विपुल शाह की पत्नी हैं और वो मेरी ऑन-स्क्रीन पत्नी का किरदार निभा रही थीं. लेकिन फिल्म के सेट पर वह जिस तरह थीं, उससे मुझे पता चला कि घर की ‘माल्किन’ कौन है! उन्होंने कमान संभाल रखी थी और जहां भी जरूरी हो दिशा-निर्देश देती थीं. तभी मुझे लगा कि वो ‘जबर्दस्त’ हैं.”

The post KBC 15 Episode Update: Kaun Banega Crorepati के शानदार सोमवार एपिसोड में Amitabh Bachchan ने किया खुलासा, Shefali Shah को बताया वह किसकी मालकिन हैं appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/10/17/2356-syupcr/feed/ 0
OTT Releases This Week: जाने जान’ से लेकर ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ तक, इस हफ्ते ये फिल्में करेंगी आपका जमकर मनोरंजन https://thebharatpatrika.com/2023/09/27/1673-ltcavy/ https://thebharatpatrika.com/2023/09/27/1673-ltcavy/#respond Wed, 27 Sep 2023 10:55:40 +0000 https://thebharat.net/?p=1673 हर हफ्ते सिनेमाघरों और OTT (OTT Releases This Week) पर कोई नई फिल्म या वेब सीरीज दस्तक दे जाती है. जहां पिछले हफ्ते OTT पर वेब सीरीज का जलवा देखने को मिला, वहीं इस हफ्ते OTT पर करीना कपूर फिल्म ‘जाने जान’ लेकर आ रही हैं. दूसरी तरफ सिनेमाघरों मे भी दर्शकों का जमकर मनोरंजन […]

The post OTT Releases This Week: जाने जान’ से लेकर ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ तक, इस हफ्ते ये फिल्में करेंगी आपका जमकर मनोरंजन appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
हर हफ्ते सिनेमाघरों और OTT (OTT Releases This Week) पर कोई नई फिल्म या वेब सीरीज दस्तक दे जाती है. जहां पिछले हफ्ते OTT पर वेब सीरीज का जलवा देखने को मिला, वहीं इस हफ्ते OTT पर करीना कपूर फिल्म ‘जाने जान’ लेकर आ रही हैं. दूसरी तरफ सिनेमाघरों मे भी दर्शकों का जमकर मनोरंजन होने वाला है, क्योंकि विक्की कौशल की ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और शिल्पा शेट्टी की ‘सुखी’ इसी हफ्ते सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने वाली है.

द ग्रेट इंडियन फैमिली

वैसे ताे शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने चारों ओर ऐसा माहौल बना दिया है कि किसी और फिल्म पर जनता का ध्यान ही नहीं जा रहा है. ऐसे में विक्की कौशल 22 सितंबर को फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ लेकर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं. अब ‘जवान’ की सुनामी में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चैन की सांस ले पाएगी या नहीं, ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें: Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार! 

जाने जान

करीना के प्रशंसक उनकी इस फिल्म का खासतौर से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यही वो फिल्म है, जिससे करीना OTT ((OTT Releases This Week) पर अपनी पारी शुरू कर रही हैं. इसमें उनके किरदार का नाम माया डिसूजा है. फिल्म के निर्देशक और लेखक सुजॉय घोष हैं. करीना के जन्मदिन के मौके पर यानी 21 सितंबर को यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर दर्शकों के बीच आई है. इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में करीना के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा नजर आ रहे हैं.

सुखी

शिल्पा फिल्म ‘सुखी’ की हीरोइन हैं। लंबे समय बाद किसी फिल्म का दारोमदार उनके कंधों पर है. फिल्म में शिल्पा के साथ कुशा कपिला भी नजर आएंगी. फिल्म में शिल्पा एक गृहणी का किरदार निभा रही हैं, जिसकी जिंदगी अपने परिवार तक ही सीमित है. उसे एक दिन अपनी पुरानी सहेलियों से मिलने का मौका मिलता है, जिनके साथ वह खुलकर मस्ती करती है. यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों का रुख करेगी.

किंग ऑफ कोठा

मलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान की फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई, लेकिन दुलकर के अवतार और अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया. बहरहाल, उनकी यह फिल्म अब डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है. इस मलयालम फिल्म को तमिल, कन्नड़, तेलुगु और हिंदी भाषा में भी डब किया गया है. यह 22 सितंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर सभी भाषाओं में रिलीज हो रही है.

फास्ट X

अगर आप ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ सीरीज के प्रशंसकों में शुमार हैं तो इस हफ्ते इसकी 10वीं किस्त यानी ‘फास्ट X’ भी आपके लिए एक बेहतर विकल्प है. आप जियो सिनेमा पर इसका लुप्फ उठा सकते हैं. यह 18 सितंबर को इस OTT प्लेटफॉर्म पर आई है. विन डीजल फिल्म के हीरो हैं, जिन्होंने एक बार फिर अपने जोरदार एक्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया लुई लेटरियर ने फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है.

The post OTT Releases This Week: जाने जान’ से लेकर ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ तक, इस हफ्ते ये फिल्में करेंगी आपका जमकर मनोरंजन appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/09/27/1673-ltcavy/feed/ 0
OTT Release: OTT प्लेटफार्म पर लगने वाला है एंटरटेनमेंट का तड़का, देखें ये जबरदस्त वेब सीरीज और फिल्में https://thebharatpatrika.com/2023/09/27/1668-betgbl/ https://thebharatpatrika.com/2023/09/27/1668-betgbl/#respond Wed, 27 Sep 2023 10:50:59 +0000 https://thebharat.net/?p=1668 OTT प्लेटफार्म पर लगने वाला है एंटरटेनमेंट (OTT Release) का तड़का, देखें ये वेब सीरीज और फिल्में वर्ष 2023 का सितंबर महीना काफी एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. क्योंकि इस हफ्ते रिलीज हो रही है एक से बढ़कर एक दमदार वेब सीरीज और फिल्में. पिछले दिनों शाहरुख खान की फिल्म जवान में सिनेमाघर में […]

The post OTT Release: OTT प्लेटफार्म पर लगने वाला है एंटरटेनमेंट का तड़का, देखें ये जबरदस्त वेब सीरीज और फिल्में appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
OTT प्लेटफार्म पर लगने वाला है एंटरटेनमेंट (OTT Release) का तड़का, देखें ये वेब सीरीज और फिल्में वर्ष 2023 का सितंबर महीना काफी एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. क्योंकि इस हफ्ते रिलीज हो रही है एक से बढ़कर एक दमदार वेब सीरीज और फिल्में.

पिछले दिनों शाहरुख खान की फिल्म जवान में सिनेमाघर में काफी धूम मचाया था. अब यह वेब सीरीज और फिल्में OTT पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. तो चलिए बताते हैं कौन सी है वह वेब सीरीज का फिल्में जो इस हफ्ते हो रही है रिलीज

ये भी पढ़ें: Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार!

Song of the Bandits

ये एक साउथ कोरिया सीरीज है। इस सीरीज मे Kim Nam-gil, Seohyun, Yoo Jae-myung, Lee Hyun-wook और Lee Ho-jung जैसे कलाकार है. यह वेब सीरीज 22 सितंबर को Netflix पर रिलीज होगी .

जाने जान

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर ने इसके जरिए  OTT दस्तक पर  दिया है. इसे 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा चुका है. एस सीरीज एक जापानी नोबेल The Devotion of Suspect X पर आधारित है.

Love Again

ये OTT Release के नेटफ्लिक्स पर 20 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. बता दे कि यह फिल्म 5 मई 2023 को सिनेमाघर में रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के साथ सेम मुख्य किरदार में है.

अतिथि

अतिथि ओटीटी प्लेटफॉर्म disney+ हॉटस्टार पर रिलीज किया जा चुका है इसे आप disney+ हॉटस्टार पर आसानी से देख सकते हैं। इस शो की कहानी हॉरर स्टोरी है. केशव दीपक और गायत्री स्टारर इसमें मुख्य कलाकार हैं.

The post OTT Release: OTT प्लेटफार्म पर लगने वाला है एंटरटेनमेंट का तड़का, देखें ये जबरदस्त वेब सीरीज और फिल्में appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/09/27/1668-betgbl/feed/ 0
Suspense Thriller Web Series: OTT पर रिलीज हुआ थ्रिलर और सस्पेंस वाली ये 4 वेब सीरीज, सीरीज का ट्रेलर ही देखकर डर जायेगें आप https://thebharatpatrika.com/2023/09/27/1663-pvimfw/ https://thebharatpatrika.com/2023/09/27/1663-pvimfw/#respond Wed, 27 Sep 2023 10:46:42 +0000 https://thebharat.net/?p=1663 आज हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको सस्पेंस और थ्रिलर (Suspense Thriller Web Series) भरपूर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही यह सारी वेब सीरीज सितंबर के महीने में आने वाली है. हालांकि आधा सितंबर बीत चुका है लेकिन इसके बाद भी कई सारी ऐसी वेब सीरीज […]

The post Suspense Thriller Web Series: OTT पर रिलीज हुआ थ्रिलर और सस्पेंस वाली ये 4 वेब सीरीज, सीरीज का ट्रेलर ही देखकर डर जायेगें आप appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
आज हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको सस्पेंस और थ्रिलर (Suspense Thriller Web Series) भरपूर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही यह सारी वेब सीरीज सितंबर के महीने में आने वाली है. हालांकि आधा सितंबर बीत चुका है लेकिन इसके बाद भी कई सारी ऐसी वेब सीरीज है जो ओटीटी पर आने के लिए तैयार हैं. यह वेब सीरीज फिल्में सस्पेंस क्राइम और रोमांस से भरपूर है तो आईए जानते हैं पूरी लिस्ट.

ये भी पढ़ें: Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार!

बॉम्बे मेरी जान

इस वेब सीरीज की कहानी गैंगस्टर पर आधारित है जिसका नाम दारा कादरी होता है. उसके पिता एक पूर्व पुलिसकर्मी होते हैं. यह सीरीज एक पिता और बेटे को अपराध में आमने-सामने लाकर खड़ा कर देती है. हालांकि इस सीरीज में केके मेनन और अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. बॉम्बे मेरी जान 10-एपिसोड की सीरीज़ है जिसका प्रीमियर 14 सितंबर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी में किया जाएगा.

हालाँकि, यह वेब सीरीज 14 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी. प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने के बावजूद, यह सीरीज़ विदेशी दर्शकों के लिए फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली, जापानी, पोलिश, लैटिन स्पेनिश, कैस्टिलियन स्पेनिश, अरबी और तुर्की में भी उपलब्ध होगी.

एलिमेंटल वेब सीरीज

यह वेब सीरीज 13 सितंबर को disney+ हॉटस्टार पर आ चुकी है और इसके साथ ही इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है की हवा पानी आग और जमीन तीनों एक साथ रहते हैं और वहां एक लड़की भी रहती है जो आग है एलिमेंट एक अमेरिकी कंप्यूटर एनीमेटेड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो वॉल्ट डिज़नी पिक्चर्स और पिक्सर एनीमेशन स्टूडियो द्वारा निर्मित है और पिक्सर एनीमेशन स्टूडियो की 27वीं फीचर फिल्म है.

बार्बी फिल्म

सिनेमाघर में धूम मचाने के बाद अब यह फिल्म काफी फेमस हो गई है और इसे दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है इसके साथी फिल्म बार्बी दुनिया भर के सिनेमाघर में छा गई है. इस फिल्म में आम बार्बी से अलग कहानी दिखाने की कोशिश की गई है . बार्बी की कहानी शुरू होती है सपनों की दुनिया यानी बार्बी लैंड में रहने वाली बार्बी से. इस बार्बी लैंड में सब कुछ बहुत सुखद और सुंदर है.

काला 

यह वेब सीरीज भी आपके होश उड़ने वाली है. इसमें सस्पेंस और क्राईम थ्रिलर (Suspense Thriller Web Series) भर भर के दिखाया गया है. साथी इस वेब सीरीज को disney+ हॉटस्टार पर 15 सितंबर को रिलीज किया गया है और यह एक इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी ऑफीसर पर आधारित है जो कई सारे रहस्य का खुलासा भी करता है. फिल्ममेकर बेजॉय नांबियार की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज (Best Hindi Web Series) काला का दमदार टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस शो में आपको अविनाश तिवारी, रोहन विनोद मेहरा सहित कई बेहतरीन स्टार्स एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे.

The post Suspense Thriller Web Series: OTT पर रिलीज हुआ थ्रिलर और सस्पेंस वाली ये 4 वेब सीरीज, सीरीज का ट्रेलर ही देखकर डर जायेगें आप appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/09/27/1663-pvimfw/feed/ 0
OTT Release: OTT प्लेटफार्म पर लगने वाला है एंटरटेनमेंट का तड़का, देखें ये जबरदस्त वेब सीरीज और फिल्में https://thebharatpatrika.com/2023/09/27/1660-isjvyo/ https://thebharatpatrika.com/2023/09/27/1660-isjvyo/#respond Wed, 27 Sep 2023 10:42:35 +0000 https://thebharat.net/?p=1660 OTT प्लेटफार्म (OTT Release) पर लगने वाला है एंटरटेनमेंट का तड़का, देखें ये वेब सीरीज और फिल्में वर्ष 2023 का सितंबर महीना काफी एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. क्योंकि इस हफ्ते रिलीज हो रही है एक से बढ़कर एक दमदार वेब सीरीज और फिल्में.पिछले दिनों शाहरुख खान की फिल्म जवान में सिनेमाघर में काफी […]

The post OTT Release: OTT प्लेटफार्म पर लगने वाला है एंटरटेनमेंट का तड़का, देखें ये जबरदस्त वेब सीरीज और फिल्में appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
OTT प्लेटफार्म (OTT Release) पर लगने वाला है एंटरटेनमेंट का तड़का, देखें ये वेब सीरीज और फिल्में वर्ष 2023 का सितंबर महीना काफी एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. क्योंकि इस हफ्ते रिलीज हो रही है एक से बढ़कर एक दमदार वेब सीरीज और फिल्में.पिछले दिनों शाहरुख खान की फिल्म जवान में सिनेमाघर में काफी धूम मचाया था. अब यह वेब सीरीज और फिल्में OTT पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. तो चलिए बताते हैं कौन सी है वह वेब सीरीज का फिल्में जो इस हफ्ते हो रही है रिलीज.

ये भी पढ़ें: Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार!

Song of the Bandits

ये एक साउथ कोरिया सीरीज है. इस सीरीज मे Kim Nam-gil, Seohyun, Yoo Jae-myung, Lee Hyun-wook और Lee Ho-jung जैसे कलाकार है. यह वेब सीरीज 22 सितंबर को Netflix पर रिलीज होगी.

जाने जान

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर ने इसके जरिए OTT दस्तक (OTT Release) पर दिया है. इसे 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा चुका है. एस सीरीज एक जापानी नोबेल The Devotion of Suspect X पर आधारित है.

Love Again

ये नेटफ्लिक्स पर 20 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. बता दे कि यह फिल्म 5 मई 2023 को सिनेमाघर में रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के साथ सेम मुख्य किरदार में है.

अतिथि

अतिथि ओटीटी प्लेटफॉर्म disney+ हॉटस्टार पर रिलीज किया जा चुका है इसे आप disney+ हॉटस्टार पर आसानी से देख सकते हैं. इस शो की कहानी हॉरर स्टोरी है. केशव दीपक और गायत्री स्टारर इसमें मुख्य कलाकार हैं.

The post OTT Release: OTT प्लेटफार्म पर लगने वाला है एंटरटेनमेंट का तड़का, देखें ये जबरदस्त वेब सीरीज और फिल्में appeared first on The Bharat Patrika.

]]>
https://thebharatpatrika.com/2023/09/27/1660-isjvyo/feed/ 0