Gold Silver Price Today: US FED के फैसले से पहले सोना और चांदी हुआ महंगा, चेक कर लें ताजा रेट्स

Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today: ग्लोबल स्टॉक मार्केट हो या फिर बुलियन मार्केट, दोनों ही बाजारों पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले असर देखने को मिल रहा है. घरेलू बुलियन मार्केट में सोने और चांदी की कीमतें चढ़ गई हैं. MCX पर सोने का भाव करीब 110 रुपए की तेजी के साथ 59100 के पार पहुंच गई है. इसी तरह चांदी भी 200 महंगी हो गई है. MCX पर चांदी का रेट 72360 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव

इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 1950 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंच गया है. इसी तरह चांदी की कीमत भी 23.40 डॉलर प्रति ऑन्स के पार निकल गई है. सोने और चांदी की कीमतों में आई तेजी का ट्रिगर US FED की पॉलिसी मीटिंग है. माना जा रहा है कि इस हफ्ते होने वाली बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखा जाएगा.

सोने और चांदी पर एक्सपर्ट की राय

Gold Silver Price Today: मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज के अमित सजेजा ने कहा कि आगे सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल सकती है. इसलिए MCX पर सोने और चांदी में बिकवाली की राय है. MCX पर सोने को 59250 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. इसका भाव नीचे 58700 रुपए तक फिसल सकता है. इसी तरह चांदी में भी 73100 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करें. MCX पर चांदी का रेट 71500 रुपए प्रति किलोग्राम तक फिसल सकता है.

Previous articleJawan Box Office Day12: धमाकेदार हुई कमाई, वीकेंड का मिला जबरदस्त फायदा, 500 करोड़ के करीब पहुंची ‘जवान’
Next articleHome Loan: लोन चुकाने के बाद प्रॉपर्टी के पेपर लौटने में देरी पर रोज मिलेगा 5000 का हर्जाना, जानिए क्या है आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here