World Record: रितुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में मारे सात छक्के, बनाया विश्व रिकॉर्ड, पर कैसे?

World Record

World Record: रितुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में सात छ्क्के मार कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है.सोमवार को महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के बीच खेले गए विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के क्वार्टर फ़ाइनल मैच में रितुराज ने मैच के 49वें ओवर में सात छक्के लगाए. एक गेंद नो बॉल थी. इस तरह उन्होंने इस ओवर में कुल 43 रन बनाए. यूपी की

ये भी पढ़ें:WhatsApp Channels क्या हैं, अब तक आप जुड़े की नहीं, कैसे जॉइन कर सकते हैं, जानें सबकुछ!

तरफ़ से गेंदबाज़ी कर रहे थे शिवा सिंह

रितुराज गायकवाड़ ने इस मैच में शानदार दोहरा शतक जमाया. गायकवाड़ ने लिस्ट ए करियर में पहली बार दोहरा शतक ठोकने का कारनामा अंजाम दिया है. टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. भारत ने रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया.

यह मैच खत्म होते वक्त बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है. टीम ने 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली. इससे पहले, टीम इंडिया ने केन्या को 2001 में 231 गेंद रहते हराया था. फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली.

साथ ही भारत ने सबसे कम गेंद खेल कर टारगेट चेज करने का अपना रिकॉर्ड (World Record) भी सुधारा है. टीम इंडिया बल्लेबाजी में सिर्फ 37 गेंद खेलकर मैच जीत गई. पिछला रिकॉर्ड 69 बॉल का था. भारत ने 2001 में केन्या को इतनी गेंदें खेलकर हराया था.

मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए

मोहम्मद सिराज ने पहले ही स्पेल में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी शुरुआती 16 गेंदों में श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. सिराज के बाद हार्दिक पंड्या ने श्रीलंकाई टीम को 50 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने आखिरी बैटर्स के 3 विकेट हासिल किए.  लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए द भारत को फॉलो करे.

Next articleGang war in Bihar: एसपी अमित लोढ़ा और चन्दन महतो का वो सच जिस पर बनी है ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here