Sam Bahadur Release Date: उरी के बाद विक्की कौशल लेकर आ रहे Sam Bahadur, जानिए कब रिलीज हो रही है रोंगटे खड़े कर देने वाली यह मूवी

Sam Bahadur Release Date

फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur Release Date) का ट्रेलर देखकर लोग विक्की कौशल और उनके अभिनय की तारीफ कर रहे हैं. ट्रेलर उम्मीद जगा रहा है कि डायरेक्टर मेघना गुलजार ने एक बेहतरीन फिल्म बनाई है. फिल्म में फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं और सान्या मल्होत्रा ने सिलू मानेकशॉ का किरदार निभाया है. फिल्म का टीजर कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुआ था. आज ‘सैम बहादुर’ का ट्रेलर दिल्ली में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ मनोज पांडे ने रिलीज किया.

बताया है कि कैसे भारय सेना

‘सैम बहादुर’ के ट्रेलर (Sam Bahadur Release Date) में भारत की आजादी के बाद राजनैतिक उथल-पुथल के माहौल को दिखाया है और बताया है कि कैसे भारतीय सेना देश के महान इतिहास और उसके गौरव को स्थापित करने में सफल हुई थी. ट्रेलर पर एक यूजर विक्की कौशल की तारीफ में लिखता है, ‘हावभाव, एक्टिंग की रेंज, संवाद कौशल, सबकुछ बेहतरीन है.

ये भी पढ़ें: PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के क्या हैं फायदे, कौन कर सकता अप्लाई, किसको मिलेगया लाभ, यहाँ जानिए सबकुछ

विक्की कौशल एक्टर बनने के लिए ही पैदा हुए थे.’ तीसरा यूजर्स लिखता है कि ‘सैम बहादुर’ विक्की कौशल के करियर की टर्निंग प्वॉइंट साबित होगी. लोग उन्हें इस रोल के लिए हमेशा याद रखेंगे. कई लोग इसे सुपर से भी ऊपर बता रहे हैं. ट्रेलर देखने के बाद, भारतीयों को भारतीय सेना और सैनिकों पर गर्व हो रहा है.

देखकर ही कई लोग आर्मी

फिल्म का ट्रेलर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है. ट्रेलर देखकर ही कई लोग आर्मी में भर्ती होने की ख्वाहिश जता रहे हैं. ट्रेलर भारतीय सेना के पराक्रम को बयां कर हा है. ‘सैम बहादुर’ का ट्रेलर देखकर आप कह सकते हैं कि विक्की कौशल ने बड़ी सहजता के साथ फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार को निभाया है, जिन्होंने जिंदगी के 40 साल देश की सेवा में लगाए थे. वे जवान ऑफिसर से भारत के पहले फील्ड मार्शल के पद तक पहुंचे. फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Previous articlePM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के क्या हैं फायदे, कौन कर सकता अप्लाई, किसको मिलेगया लाभ, यहाँ जानिए सबकुछ
Next articleJaipur Assembly Election Results: जयपुर की 19 सीटों में से 12 सीटें भाजपा के खाते में, जाने किस सीट पर कॉंग्रेस 71,368 वोटों से हार गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here