Anand Mahindra: न्यूयोर्क में आनंद नाम से बिकता मिक्सचर देख, ट्वीट कर ली चुटकी

Anand Mahindra

भारत के दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) एंड महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष हैं. महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा देश के कारोबारी के बीच उद्यमिता से संबंधित अपने स्किल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहने तथा हंसी मजाक करने के लिए जाने जाते हैं. हाल में ही आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक ट्वीट किया है जो कुछ ही देर में वायरल हो गया है.

इसी वजह से सोशल मीडिया

महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर हमेशा दिलचस्प, प्रेरणास्पद और मजेदार पोस्ट करते हैं. इसी वजह से सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर आनंद महिंद्रा के फॉलोअर की संख्या 11 मिलियन को पार कर गई है. आनंद महिंद्रा ने हाल में ही अपनी विदेश यात्रा में न्यूयॉर्क में एक स्टोर में आनंद नाम का मुंबई मिक्सचर बिकता हुआ देखा.

इसके बाद आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा, “न्यूयॉर्क में इस आनंद मुंबई मिक्सचर से मेरा सामना हुआ. मेरे वकीलों ने बताया कि मैं ब्रांड नाम के वायलेशन के लिए अमेरिका में केस कर इस बंदे से नहीं जीत सकता.”

ये भी पढ़ें: Bihar Teacher vacancy: बिहार शिक्षक भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जाने एग्जाम के पैटर्न में क्या हुवा बदलाव

मिक्सर बेचने पर एक चुटकी ली

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने नाम से अमेरिका में मिक्सर बेचने पर एक चुटकी ली है. सोशल मीडिया साइट पर आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर 7,28,000 से अधिक व्यूज आए हैं. बहुत से लोगों ने इसके जवाब में लिखा है कि महिंद्रा सर, यह केरल का एक प्रोडक्ट है और न्यूयॉर्क में मलयाली मुंबई मिक्सचर बेचकर अनोखा कारनामा कर रहे हैं.

इसके साथ ही कई यूज़र ने यह भी लिखा है कि इंडियन ब्रांड अब दुनिया के हर कोने में मिल रहे हैं और इस बात से आपको खुश होना चाहिए. इसके साथ ही आनंद महिंद्रा के कई फॉलोअर ने आनंद नाम से जारी दूसरे चीजों की फोटो पोस्ट करनी शुरू कर दी है और पूछा है कि क्या आप इस पर भी ब्रांड नाम के उल्लंघन का मुकदमा करने जा रहे हैं.

Previous articleIND vs SA Playing11: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के प्लेइंग 11 में बहुत बड़ा उलट फेर, हार्दिक के बाहर होने पर किसको मिलेगा मौका
Next articleBihar Bpsc News: बिहारी मिट्टी का जलवा, बाल काटने वाले का बेटा बना अफसर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here