Bank Holidays in November 2023: फटाफट निपटा लें बैंक के जरूरी काम, नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays in November 2023

नवंबर के महीने में बैंकों में बंपर छुट्टियां (Bank Holidays in November 2023) आने वाली है. भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर के महीने में आने वाले बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट जारी की है. यदि बैंक से जुड़े आपके कोई जरूरी काम हैं, तो उन्हें समय से निपटा लें. नहीं तो नवंबर के महीने में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. नवंबर के महीने में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे.

ऐसा न हो जाए कि आप अपने काम के लिए बैंक जाएं और बैंक बंद मिले. इसलिए जरूरी है कि बैंक जाने से पहले आरबीआई द्वारा जारी लिस्ट जरूर देख लें. छुट्टियां क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग भी हो सकती है. इस महीने करवाचौथ, दिवाली, छठ जैसे कई त्यौहार आ रहे हैं, इसलिए बैंक इतने ज्यादा दिनों के लिए बंद रहेंगे.

आरबीआई द्वारा जारी सूची में कई छुट्टियां राष्ट्रीय और कई स्थानीय स्तर की भी होती है. जो अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Financial Rules Changing in November 2023: 1 नवंबर से बादल जाएंगे ये सारे नियम, पड़ सकता है सीधे आपकी जेब पर असर!

ऑनलाइन जारी रहेगा काम

15 दिन बैंक बंद रहने के कारण आपको भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन बैंकों के सारे काम वैसे ही ऑनलाइन जारी रहेंगे.

नवंबर 2023 में इस दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays in November 2023)

1 November 2023 – करवा चौथ/ कुट/ कन्नड़ राज्योत्सव के कारण कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.

5 November 2023 – रविवार साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेगा.

10 November 2023- वांगला महोत्सव के कारण मेघालय में बैंक अवकाश रहेगा.

11 November 2023- दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. 12 November 2023- रविवार के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

13 November 2023- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/ दिवाली के कारण त्रिपुरा, उत्तराखंड, मणिपुर, सिक्किम, राजस्थान महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

14 November 2023- विक्रम संवत नया साल/ दिवाली (बलिप्रतिपदा)/ लक्ष्मी पूजा के कारण कर्नाटक, गुजरात, सिक्किम और महाराष्ट्र में बैंकों का अवकाश रहेगा.

15 November 2023- लक्ष्मी पूजा/ भाई दूज/निंगाल चक्कूबा/चित्रगुप्त जयंती/ उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम पश्चिम बंगाल में बैंकों का अवकाश रहेगा.

19 November 2023- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. 20 November 2023- छठ के कारण बिहार और राजस्थान में बैंक अवकाश रहेगा. 23 November 2023- इगास बग्वाल / सेंग कुट स्नेम के कारण उत्तराखंड सिक्किम के बैंकों का अवकाश रहेगा.

25 November 2023- चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. 26 November 2023- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.

27 November 2023- गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के कारण कर्नाटक, गुजरात, मणिपुर जैसे कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 30 November 2023- कनकदास जयंती के कारण कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे.

Previous articleAadhaar Data Leak: करोड़ों भारतीयों का आधार से लेकर पासपोर्ट तक का डेटा लीक होने की खबर
Next articleIndian Oil Corporation: दूसरी ‌तिमाही में IOC की जबरदस्त कमाई, शेयर होल्डर्स को दिया मुनाफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here