शिक्षक भर्ती: बिहार में एक बार फिर से आई शिक्षको की बम्पर बहाली, बीपीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन

शिक्षक भर्ती

बिहार में अब दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती (Bihar Teacher News) की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने आवेदन करने की संभावित तिथि जारी कर दी है. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बीपीएससी ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है. बीपीएससी दूसरे चरण के लिए 1.10 लाख पदों पर वैकेंसी निकाल सकती है.

बीपीएससी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 3 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं, परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक किया जाएगा. हालांकि, अभी यह तारीख अभी संभावित है. बीपीएससी के मुताबिक, परीक्षा की तारीख में बदलाव हो सकता है.

ये भी पढ़ें: ट्रेन में सामान खो जाए तो क्या करें? जानिए क्या कहता है इंडियन रेलवे का नियम! 

प्राइमरी स्कूल से लेकर हाई सेकेंडरी स्कूल के लिए शिक्षकों की होगी नियुक्ति

बीपीएससी ने नोटिस में यह भी लिखा है कि दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के स्कूलों में शिक्षक/ प्रधानाध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें क्लास 6 से 8 के लिए प्राइमरी शिक्षक, क्लास 09 से 10 के लिए सेकेंडरी शिक्षक और क्लास 11 से 12 के लिए हाई सेकेंडरी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.

इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत प्रारम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) और उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) के अलावा प्रधानाध्यापक की भी नियुक्ति की जाएगी.

1.10 लाख पद पर निकल सकती है वैकेंसी

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में दूसरे चरण में 70 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को नोटिफिकेशन भेज दी गई है. इनमें माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 37 हजार 710 पद हैं. वहीं, मध्य विद्यालय के शिक्षकों के 31 हजार 982 पद हैं. हालांकि, दूसरे चरण की नियुक्ति में 40 हजार पद और बढ़ाई जा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले चरण की नियुक्ति में लगभग 40 हजार पद खाली रह गई थी. इन्हें भी दूसरे चरण में जोड़ा जा सकता है.

Previous articlePakistan Vs South Africa: जीती बाजी हार गई पाकिस्तान, रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीता साउथ अफ्रीका
Next articleHow to Start Momos Business: मोमो का बिजनेस ऐसे शुरू करें, लग जाएगी लोगों की भीड़, होगी तगड़ी कमाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here