england vs sri lanka: श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, विश्व कप में इंग्लैंड की 5 मैचों में चौथी हार

england vs sri lanka

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड (england vs sri lanka) वर्ल्ड कप 2023 से लगभग बाहर हो चुका है. टीम को श्रीलंका ने 8 विकेट से हराया. इंग्लैंड ने लगातार तीसरा मुकाबला गंवाया है. यह इंग्लैंड की 5 मैचों में चौथी हार है.

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड 33.2 ओवर में 156 रन पर आउट हो गई. 157 रन का टारगेट श्रीलंका की टीम ने 2 विकेट खोकर 25.4 ओवर में हासिल कर लिया. ओपनर पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने सेंचुरी पार्टनरशिप की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 122 बॉल पर 137 रन जोड़े.

ये भी पढ़ें: विश्वकप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड्स को 309 रन से हराया

इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर

श्रीलंका से मिली हार के बाद इंग्लैंड (england vs sri lanka) पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है, जबकि श्रीलंका 5वें नंबर पर आ गई है. इस हार के बाद भी इंग्लैंड वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है. उसके पास टॉप-4 में पहुंचने के कुछ मौके हैं. इंग्लिश टीम के खाते में 5 मुकाबलों के बाद एक जीत और 4 हार के बाद 2 अंक हैं. इंग्लैंड के 4 मैच बचे हैं. ऐसे में अगले सभी मुकाबले जीतने पर भी 10 अंक तक ही पहुंच सकती है.

अब टॉप-4 में कैसे जा सकता है इंग्लैंड?

ऐसे में इंग्लिश टीम को टॉप-4 में प्रवेश करने के लिए दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा. आज का मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लैंड सेमीफाइनल में चौथे स्थान के लिए दावेदारी कर सकता है. उसका कॉम्प्टिशन ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान से होगा.

यहां से आगे बढ़ने के लिए इंग्लैंड को अपने शेष मुकाबले अच्छे नेट रन रेट के साथ जीतने होंगे. इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया 4 में से 2 मुकाबले हार जाए, जबकि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका भी एक-एक मैच हार जाते हैं, तो इंग्लिश टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस रहेंगे. इसके उलट, इंग्लैंड अब एक भी मुकाबला हारने की स्थिति में टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में 20 साल बाद भारत ने रचा इतिहास, विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट टेबल पर सबसे ऊपर पहुंची इंडिया

निसांका-समरविक्रमा की पार्टनरशिप नहीं तोड़ सके इंग्लिश गेंदबाज

पावरप्ले में 2 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने मिडिल ओवर में शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने नाबाद 137 रन की पार्टनरशिप करके टीम को 25.4 ओवर में श्रीलंकाई टीम को आसान जीत दिला दी. 11वें से 26वें ओवर के बीच इंग्लिश गेंदबाज निसांका और समरविक्रमा की पार्टनरशिप नहीं तोड़ सके. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए. निसांका ने वनडे करियर का 13वां और समरविक्रमा ने छठा वनडे अर्धशतक जमाया.

Previous articleNDTV Q2 Results: रविश कुमार के हटते ही घट कर आधा हुवा NDTV का नेट प्रॉफिट, नहीं मिल रहे विज्ञापन
Next articleAustralia vs netherlands: विश्वकप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड्स को 309 रन से हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here