Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार

Train Accident
बांग्लादेश में सोमवार को दो ट्रेनें आपस में टकरा गईं। तस्वीर सोशल मीडिया.

बांग्लादेश में सोमवार को दो ट्रेनें (Train Accident) आपस में टकरा गईं, जिससे 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई अन्य घायल हो गए शाम सवा चार बजे हुआ हादसा. मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शाम को सवा चार बजे के करीब हुआ, जब राजधानी ढाका से लगभग 80 किलोमीटर (50 मील) दूर भैरब में पैसेंजर ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई.

ये भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्ट के बेपटरी होने से मां-बेटी समेत चार की मौत 75 घायल, हादसे की वजह ढूँढने में जुटे आला अधिकारी!

किशोरगढ़ से ढाका जा रही थी ट्रेन

ट्रेन किशोरगढ़ से ढाका जा रही थी. स्थानीय पुलिस अधिकारी सिराजुल इस्लाम ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचाव अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में 20 साल बाद भारत ने रचा इतिहास, विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट टेबल पर सबसे ऊपर पहुंची इंडिया!

कई लोग डिब्बों के अंदर फंसे

द डेली स्टार वेबसाइट के मुताबिक, मरने वालों की संख्या 15 हो गई है. हालांकि, न्यूज एजेंसी पीटीआई ने 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है. कई लोग अभी भी क्षतिग्रस्त डिब्बों (Train Accident) के अंदर फंसे हुए हैं. द डेली स्टार ने एक रेलवे अधिकारी के हवाले से बताया कि भैरब में पैसेंजर ट्रेन से टकराने वाली मालगाड़ी ने सिग्नल की अनदेखी की थी.

Previous articleDharamshala: इस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार पाँचवी जीत, 2003 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट्स में इंडिया की न्यूजीलैंड पर जीत
Next articlePak बनाम Afg: विश्व कप के पॉइंट्स टेबल में बड़ी उलट फेर, अफगनिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here