Bihar Politics: नीतीश को पीएम कैंडिडेट तो दूर, टोला का संयोजक तक नहीं बनाया,: सम्राट चौधरी

Bihar Politics

Bihar Politics: बिहार की सियासत इन दिनों धरातल पर कम बयानों पर ज्यादा टिकी हुई है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीती कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट तो दूर छोटे से टोला का संयोजक तक बनाने से भी इनकार कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: KCC Scheme: केसीसी खाता खुलवाना और हुआ आसान, 3 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला बेनेफिट, जानिए कैसे योजना का लाभ पाएं!

वहीं जेडीयू में मंत्री-विधायक के बीच चल रहे विवाद पर कहा है कि जेडीयू पार्टी नहीं गैंग है, जो नीतीश कुमार के नेतृत्व में चला रही है. उस गैंग में फिलहाल विद्रोह हो चुका है. जदयू में जितने भी छोटे-मोटे नेता है उनका कोई महत्व राजनीति में अब नहीं रह गया है. सम्राट चौधरी ने ये बातें पटना के बांस घाट पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान कही है.

वही बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में इधर चिराग पासवान ने भी दावा किया है कि जदयू में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जदयू के कई नेता सांसद, विधायक हम लोगों के ही संपर्क में हैं. पार्टी में जल्द बड़ी टूट होगी.

ये भी पढ़ें: Rural Housing Scheme: ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ, 30 हजार लाभार्थियों को आवास स्वीकृत पत्र मिले!

कविता को लेकर इस तरीके का मतभेद सही नहीं

वहीं, मनोज झा के ठाकुर वाले कविता पर चिराग पासवान ने कहा कि मैं किसी का समर्थन नहीं कर रहा हूं. वो जिस-जिस पार्टी से आते हैं. वह जातियों की पार्टी मानी जाती है। समाज को बांटकर समाज में भेदभाव उत्पन्न करके उसका राजनीतिक लाभ लेना MY समीकरण बनाना, अगड़े-पिछड़े की लड़ाई करवानी है.

जो कविता उन्होंने पढ़ी वह लंबे समय से है. इस कविता का हम लोग स्कूल में सप्रसंग व्याख्या करते थे. किसी जाति को लेकर यह कविता नहीं लिखी गई है, जो सोच इस पार्टी की रही है. इसकी जरूरत नहीं थी, ऐसी किसी कविता को पढ़कर इस तरीके से मतभेद को उत्पन्न करने की जरूरी नहीं है.

Previous articleGold Price Today: त्योहारों का मौसम में सोने हुवा 1400 रुपये सस्ता, जानिए सोने और चांदी का ताजा भाव
Next articleBuxar News: पौधरोपण कर अँखुआ ने मनाई महात्मा गांधी और शास्त्री जी के जयंती, पर्यावरण को स्वच्छ को रखने का लिया संकल्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here