Rule Change From 1st October: आज से इन नियमों में होने जा रहे बड़े बदलाव, जानिए पूरी डिटेल

Rule Change From 1st October

Rule Change From 1st October: सितंबर का महीना खत्म होने वाला है कल से अक्टूबर का महीना शुरू हो जाएगा. अक्टूबर की 1 तारीख से पैसे से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है जिस नियम का असर सीधा आपके जेब में पड़ने वाला है तो फिर आइए जानते है इसके बारे में.

नया टीसीएस नियम

अगर आप विदेशों में छुट्टियां मनाने के लिए जा रहे हैं या आप विदेश में पढ़ने जा रहे है तो फिर यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. आरबीआई ने की लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम के तहत के तहत टैक्स कलेक्शन एट सोर्स की नई दरें 1 अक्टूबर, 2023 से लागू होंगी.

ये भी पढ़ें: WhatsApp Channels क्या हैं, अब तक आप जुड़े की नहीं, कैसे जॉइन कर सकते हैं, जानें सबकुछ!

अगर हम इस सिंपल और काफी आसान भाषा में समझे तो 1 अक्टूबर ( Rule Change From 1st October) से विदेशी शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और विदेश यात्रा में निवेश पर टीसीएस के नए नियम लागू होंगे. हालांकि, यह नियम यानी टीसीएस के नियम एक सीमा से अधिक खर्च पर ही लागू होंगे.

एसबीआई वीकेयर स्कीम की डेडलाइन

सीनियर सिटीजन अब एसबीआई की वीकेयर स्कीम में 1 अक्टूबर 2023  से निवेश नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इस स्कीम में निवेश की आखिरी तारीख 30 सितंबर है.

इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी डेडलाइन

इंडियन बैंक ने अधिक ब्याज देने वाली खास खास एफडी स्कीम आईएनडी सुपर 400 और आईएनडी सुप्रीम 300 डेज की समय सीमा 31 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दी है.

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में नेटवर्क चुनने की आजादी

अक्टूबर के महीने से कस्टमर्स अपनी पसंद के अनुसार यह तय कर सकते है कि उन्हें रूपे कार्ड लेना है या फिर वीजा कार्ड लेना है या फिर मास्टर कार्ड लेना है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह प्रस्ताव किया है कि कार्ड जारी करने वाले बैंकों और नॉन-बैंकिंग इकाइयों को अपने कस्टमर्स को कार्ड नेटवर्क का सिलेक्शन करने का ऑप्शन देना चाहिए.

अमृत महोत्सव एफडी की डेडलाइन

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में निवेश करना चाहते हैं और अधिक ब्याज कमाना चाहते है तो फिर फिर आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, आईडीबीआई बैंक ने अधिक रिटर्न देने वाली अपनी खास एफडी स्कीम अमृत महोत्सव एफडी में निवेश करने की समय सीमा को बढ़ा दी है. यह सीमा पहले 30 सितंबर को खत्म हो रही थी. लेकिन अब यह स्कीम में 31 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है यानी बैंक ने इस स्कीम में निवेश की समय सीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

Previous articlePhysics Wala Success Story: जानिए फिजिक्स वाला फाउंडर अलख पांडे की सफलता की कहानी, जिसन 5 हजार से 9 हजार करोड़ रु की कंपनी खड़ी की
Next article2000 Rupees Note: RBI ने 2,000 रु के नोट को बदलने की समय सीमा बढ़ाई, जानिए कब तक बदल सकते है नोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here