aaj sone ka bhav: Gold 3 दिन में हुआ 1000 रुपये सस्ता, जानिए चांदी का हाल

aaj sone ka bhav

पिछले तीन दिनों से सोने का रेट तेजी से टूट रहा है. अगर देखा जाए तो पिछले 3 दिनों में सोना (aaj sone ka bhav) करीब 1000 रुपये सस्ता हो चुका है. आज सोना 200 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ है. वहीं कल सोना 500 रुपये और इसके एक दिन पहले 300 रुपये सस्ता हुआ था.

जानिए कल से आज में कितना बदला सोना और चांदी का रेट इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार आज सोने के भाव (aaj sone ka bhav) गोल्ड का रेट 57760 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है. वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस पर 57998 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इस प्रकार आज सोना 238 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ खुला है.

सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3,825 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है. सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 11 मई 2023 में बनाया था. उस वक्त सोना 61585 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था.

ये भी पढ़ें: WhatsApp Channels क्या हैं, अब तक आप जुड़े की नहीं, कैसे जॉइन कर सकते हैं, जानें सबकुछ!

क्या हैं चांदी का रेट

आज चांदी का रेट 71596 रुपये प्रति किलो पर खुला है. चांदी पिछले कारोबारी दिवस पर 70432 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी. इस प्रकार आज चांदी का रेट 1164 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ खुला है. चांदी अपने ऑलटाइम हाई से 4868 रुपये नीचे ट्रेड कर रही है। चांदी ने अपना ऑलटाइल हाई 76464 रुपये का 4 मई 2023 को बनाया था.

एमसीएक्स पर जानिए सुबह किस रेट पर हो रहा है गोल्ड में कारोबार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दोपहर 12 बजे सोने में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. सोने में 5 अक्टूबर 2023 की फ्यूचर ट्रेड 222.00 रुपये की तेजी के साथ 57,350.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है. वहीं चांदी की 5 दिसंबर 2023 की फ्यूचर ट्रेड 1372.00 रुपये की तेजी के साथ 71,972.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है.

Previous articleRural Housing Scheme: ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ, 30 हजार लाभार्थियों को आवास स्वीकृत पत्र मिले
Next articleWhatsapp Android Support: 24 अक्टूबर के बाद इन फोन पर काम नहीं करेगा Whatsapp, लिस्ट सैमसंग समेत कई फोन शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here