IND vs ENG Warm Up: अभ्यास मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, बारिश के कारण मैच में देरी

IND vs ENG Warm Up

IND vs ENG Warm Up: विश्व कप का आगाज पांच अक्तूबर को होना है. उससे पहले सभी टीमें अभ्यास मैच में हिस्सा ले रही हैं. भारत अपना पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगा. भारतीय टीम वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने उतरेगी.

ये भी पढ़ें:Whatsapp Android Support: 24 अक्टूबर के बाद इन फोन पर काम नहीं करेगा Whatsapp, लिस्ट सैमसंग समेत कई फोन शामिल!

विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीत लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम गेंदबाजी करेगी.

इस अभ्यास मैच IND vs ENG Warm Up की दोनों टीमें इस प्रकार हैं

इंग्लैंड: डेविड मालन, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, सैम करन, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली, रीस टॉपले, गस एटकिंसन.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव , शार्दुल ठाकुर.

फिलहाल गुवाहाटी में भारत और इंग्लैंड के बीच अभ्यास मैच में टॉस के बाद बारिश शुरू हो गई है. इस कारण मुकाबला शुरू नहीं हो सका है. भारतीय बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम में ही हैं। आगे और भी खबरे अपडेट की जा रही हैं.

Previous articleCyber Froud: बिहार में बिजली बिल के नाम पर मिला धोखा: साइबर बदमाशों ने 10 लोगों से ठग लिए 3.13 लाख की रकम, जाने पूरा मामला
Next articleRural Housing Scheme: ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ, 30 हजार लाभार्थियों को आवास स्वीकृत पत्र मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here