OTT Release: OTT प्लेटफार्म पर लगने वाला है एंटरटेनमेंट का तड़का, देखें ये जबरदस्त वेब सीरीज और फिल्में

OTT Release

OTT प्लेटफार्म पर लगने वाला है एंटरटेनमेंट (OTT Release) का तड़का, देखें ये वेब सीरीज और फिल्में वर्ष 2023 का सितंबर महीना काफी एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. क्योंकि इस हफ्ते रिलीज हो रही है एक से बढ़कर एक दमदार वेब सीरीज और फिल्में.

पिछले दिनों शाहरुख खान की फिल्म जवान में सिनेमाघर में काफी धूम मचाया था. अब यह वेब सीरीज और फिल्में OTT पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. तो चलिए बताते हैं कौन सी है वह वेब सीरीज का फिल्में जो इस हफ्ते हो रही है रिलीज

ये भी पढ़ें: Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार!

Song of the Bandits

ये एक साउथ कोरिया सीरीज है। इस सीरीज मे Kim Nam-gil, Seohyun, Yoo Jae-myung, Lee Hyun-wook और Lee Ho-jung जैसे कलाकार है. यह वेब सीरीज 22 सितंबर को Netflix पर रिलीज होगी .

जाने जान

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर ने इसके जरिए  OTT दस्तक पर  दिया है. इसे 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा चुका है. एस सीरीज एक जापानी नोबेल The Devotion of Suspect X पर आधारित है.

Love Again

ये OTT Release के नेटफ्लिक्स पर 20 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. बता दे कि यह फिल्म 5 मई 2023 को सिनेमाघर में रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के साथ सेम मुख्य किरदार में है.

अतिथि

अतिथि ओटीटी प्लेटफॉर्म disney+ हॉटस्टार पर रिलीज किया जा चुका है इसे आप disney+ हॉटस्टार पर आसानी से देख सकते हैं। इस शो की कहानी हॉरर स्टोरी है. केशव दीपक और गायत्री स्टारर इसमें मुख्य कलाकार हैं.

Previous articleSuspense Thriller Web Series: OTT पर रिलीज हुआ थ्रिलर और सस्पेंस वाली ये 4 वेब सीरीज, सीरीज का ट्रेलर ही देखकर डर जायेगें आप
Next articleOTT Releases This Week: जाने जान’ से लेकर ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ तक, इस हफ्ते ये फिल्में करेंगी आपका जमकर मनोरंजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here