OTT Release: इस हफ्ते OTT पर दस्तक देने वाली है ये फ़िल्में और सीरीज, वीकेंड पर उठाइए जबरदस्त आनंद 

OTT Release:

ओटीटी न्यूज़ (OTT Release) डेस्क, इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. रिलीज के 13वें दिन (19 सितंबर) फिल्म 500 करोड़ रुपये क्लब में शामिल हो गई है. इस शुक्रवार जवान के साथ-साथ कुछ नई फिल्में भी रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इस फेस्टिव सीजन में मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भी पूरी तैयारी कर ली है. करीना कपूर खान इस हफ्ते अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी जबकि प्रियंका चोपड़ा की फिल्म भी ओटीटी पर आएगी. आइए आपको पूरी लिस्ट के बारे में बताते हैं.

लव अगेन 

यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर आ रही है. जिम स्ट्रॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रियंका के साथ सैम ह्यूगन ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म में प्रियंका के पति निक जोनास का भी रोल है. इसकी कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जिसके मंगेतर की मौत हो जाती है और फिर अनजाने में उसके संदेश किसी अनजान व्यक्ति तक पहुंच जाते हैं.तारीख- 20 सितंबर, प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स, भाषा- अंग्रेजी, हिंदी डब

ये भी पढ़ें: Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार

दिस फूल सीज़न 2

यह अमेरिकी कॉमेडी सीरीज़ का दूसरा सीज़न आ रहा है. इसका पहला सीज़न पिछले साल रिलीज़ हुआ था. आने की तारीख- 20 सितंबर, प्लेटफार्म- डिज़्नी प्लस हॉटस्टार,भाषा अंग्रेजी

जाने जान (फ़िल्म)

करीना कपूर खान सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित एक क्राइम थ्रिलर के साथ अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा मुख्य भूमिका में हैं.तारीख- 21 सितंबर, प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स, भाषा- हिन्दी

केंगन आशूरा सीजन 3

जापानी एनीमे सीरीज़ के दो सीज़न आ चुके हैं. यह एक एक्शन सीरीज है, जिसकी कहानी एक अंडरग्राउंड फाइटर के बारे में है.तारीख- 21 सितंबर, प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स, भाषा- जापानी, अंग्रेजी डब

सेक्स एजुकेशन सीज

यह एडल्ट सीरीज पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय है. अब इसका चौथा और आखिरी सीजन आ रहा है. कहानी के केंद्र में एक मां और बेटा हैं. माँ यौन शिक्षा के बारे में बहुत खुली है, जबकि किशोर बेटा अपने जीवन में बदलावों का सामना कर रहा है. आने की तारीख- 21 सितंबर , प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स, भाषा- अंग्रेजी, हिंदी डब

कैसेंड्रो

यह एक समलैंगिक पहलवान शाऊल आर्मेंड्रिज़ के बारे में एक पीरियड बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जिसने एक्सोटिको के रूप में कुश्ती में प्रतिस्पर्धा की थी. इससे उन्हें कैसेंड्रो के रूप में काफी लोकप्रियता मिली.तारीख- 22 सितंबर प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो, भाषा अंग्रेजी

हाऊ टू डील विद अ हार्ट ब्रेक 

यह वेब सीरिज 22 सितंबर को आ रही हैं,  प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स, भाषा अंग्रेजी

किंग ऑफ़ कोठा (फिल्म)

दुलकर सलमान की यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी (OTT Release) पर आ रही है. इस क्राइम थ्रिलर की कहानी काल्पनिक शहर कोठा में दिखाई गई है. अभिलाष जोशी ने इसका निर्देशन किया है.तारीख- प्लेटफार्म- 22 सितंबर, प्लेटफार्म- डिज़्नी प्लस हॉटस्टार, भाषा- तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी

Previous articleOTT Releases: इस सप्ताह OTT पर देखे कौन सी फिल्में और वेब सीरीज हो रही है रिलीज, जानिए कब और कैसे देखे।
Next articleOTT Release: OTT प्लेटफार्म पर लगने वाला है एंटरटेनमेंट का तड़का, देखें ये जबरदस्त वेब सीरीज और फिल्में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here