Bhojpuri Video:  Pawan Singh को देख Madhu Sharma ने दिखाई अपनी ऐसी अदाए, की रातो-रात वीडियो हुआ वायरल

Bhojpuri Video

जब भी कोई पवन सिंह का नाम लेता है तो उन्हें भोजपुरी के सबसे हिट (Bhojpuri Video) कलाकारों में से एक माना जाता है. आपको बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की एक ऐसी झलक हैं जो हमेशा लोगों को अपना दीवाना बनाए रखते हैं. भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह का हर अंदाज दिलचस्प और फिट रहता है. अब तक पवन सिंह को ज्यादातर रोमांटिक अंदाज में ही देखा गया है.

इतना ही नहीं उनके एक्शन और कॉमेडी को भी काफी पसंद किया जाता है. पवन सिंह वैसे तो हर किरदार में पसंद किए जाते हैं लेकिन जब भी बात रोमांस की आती है. तो पवन सिंह चार कदम आगे ही नजर आते हैं इसी का नतीजा है. कि सोशल मीडिया पर भी पवन सिंह के गाने सबसे ज्यादा (Bhojpuri Video) वायरल होते हैं और ट्रेंड भी करते हैं इसी कड़ी में पवन सिंह के एक गाने का नाम काफी तेजी से उड़ रहा है हम पवन सिंह के जी गाने के बारे में आपको बता रहे हैं. उसे गाने का नाम है नजरी के सोझा रहा (Nazari Ke Sojha Raha).

ये भी पढ़ें: Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार!

इस गाने को देखने के बाद

आपको बता दें कि गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी सिनेमा की सुपर एक्ट्रेस मधु शर्मा नजर आ रही हैं. मधु शर्मा और पवन सिंह की सिजलिंग केमिस्ट्री हमेशा लोगों की सांसें थम जाती है और दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं. इस गाने को देखने के बाद यकीनन आप भी अपना सुख-चैन खो बैठेंगे और रोमांस के लिए बेकाबू हो जाएंगे. यह फाइनल गाना पवन सिंह की फिल्म एक दूजे के लिए से लिया गया है.

आपको बता दें कि यह गाना 1 अप्रैल 2022 को अपलोड किया गया था. इस गाने को अब तक 19 करोड़ लोग देख चुके हैं. और इस गाने को लाखों लोगों ने पसंद किया है और हर कोई इस गाने को देखने के बाद खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पा रहा है. गाने की स्टारकास्ट के बारे में बताएं तो इस गाने में पवन सिंह, मधु शर्मा, माया यादव, दीपक सिंह जैसे कलाकार भी मौजूद हैं.

इस गाने का डायरेक्शन परग पटेल ने किया है और इस गाने का म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है.वही सिंगर पवन सिंह और विनय उपाध्याय ने इस गाने मैं जान डाली है अब यह गाना सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हुआ है. और इस गाने को काफी ज्यादा पसंद ही किया जा रहा है.

Previous articleBhojpuri hot: Akshara Singh ने बिस्तर पर जाने से पहले सभी कपड़े उतार फेंके, अकेले में ही देखें ये पवन सिंह का वीडियो
Next articleBhojpuri: Pawan Singh प्रेमिका Mani Bhattacharya को लेकर हुए जज्बाती, कमरे में घुस घंटो किया ऐसा काम..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here