Pm Modi Home Loan: मोदी सरकार की बड़ी तैयारी, घर खरीदने वालों को सस्ते में मिलेगा होम लोन, जानें पूरी डिटेल्स

Pm Modi Home Loan

शहरों में लोगों को घर के लिए रियायती दर पर कर्ज (Pm Modi Home Loan) उपलब्ध कराने के लिए सरकार अगले पांच सालों के दौरान 60 हजार करोड़ रुपये खर्च करने पर विचार कर रही है. इस साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले बैंकों द्वारा इस तरह की योजना शुरू करने की संभावना है. यह पहली बार नहीं है जब सरकार ने शहरी क्षेत्रों में कम आय वाले कर्जदाताओं को ब्याज में सब्सिडी की पेशकश की है.

ये भी पढ़ें: DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को आज सैलरी में बढ़ोत्तरी का मिल सकता है दिवाली गिफ्ट, 4% महंगाई भत्ता देने की तैयारी

इसी तरह की एक योजना 2017-2022 के बीच चली थी, जिसके तहत एक करोड़ से अधिक घरों को मंजूरी प्रदान की गई थी. दरअसल, इस तरह की योजना लाने का एलान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm Modi Home Loan) ने लाल किले की प्राचारी से किया था, लेकिन इसका विवरण नहीं दिया गया था. एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक नौ लाख रुपये तक का लोन 3-6.5 प्रतिशत की दर पर दिया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक ऐसे सभी लोग इस योजना के पात्र होंगे जो 50 लाख रुपये से कम का होम लोन 20 साल की अवधि के लिए लेंगे. ब्याज में मिलने वाली छूट लाभार्थियों के आवास ऋण खाते में पहले ही सरकार द्वारा जमा कर दी जाएगी. अगर यह योजना धरातल पर उतरती है तो शहरी क्षेत्रों में रहने वाले 25 लाख लोगों को लाभ हो सकता है.

Previous articleBihar Weather Alert: 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,जानिए अपने जिले का हाल
Next articleKhesari Lal-Tanushree Video: खेसारी लाल और तनुश्री का रोमांस डांस, वायरल हुवा वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here