Gold Rate Today: सोने के दाम में आई गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, फटाफट जानिए क्या चल रहे हैं रेट

Gold Rate Today

वायदा बाजार में सोमवार को सोने एवं चांदी के दाम (Gold Rate Today) में कमजोरी देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर 2023 में डिलीवरी वाले सोने में आज 29 रुपये यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 58,917 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 58,946 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर रहा था.

इसी तरह दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड (Gold Rate Today) में 34 रुपये यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 59,361 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पहले शुक्रवार को दिसंबर में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 59,395 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

ये भी पढ़ें: 2000 के नोट जाने के बाद, क्या फिर से बाजार में आयेंगे 1000 के नोट? जानिए रिजर्व बैंक ने क्या कहा

फ्यूचर्स मार्केट में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

MCX पर दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 97 रुपये यानी 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 73,240 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पहले शुक्रवार को दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 73,337 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर रही थी. वायदा बाजार में मार्च 2024 में डिलीवरी वाली चांदी में 97 रुपये यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 74,649 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पिछले सत्र में मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 74,728 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रहा थी.

ग्लोबल मार्केट में सोने का रेट (Gold Price in Global Market)

कॉमेक्स पर दिसंबर, 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड में 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 1,942.70 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इसी प्रकार स्पॉट मार्केट में सोने में 0.09 फीसदी की टूट के साथ 1,923.40 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था.

Previous articlePM Vishwakarma Scheme: पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत, आयुष्मान से लेकर जनधन समेत इन योजनाओं ने बदला लोगों का जीवन
Next articleBihar Weather Alert: 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,जानिए अपने जिले का हाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here