Jawan Creates History: जवान’ ने बनाया वैश्विक कमाई करने का नया रिकॉर्ड,11वें दिन में ही 800 करोड़ कमा कर बना दिए धांसू रिकॉर्ड

Jawan Creates History

Jawan Creates History: शाहरुख़ ख़ान की अभिनय वाली फ़िल्म जवान ने 11वें दिन ही 800 करोड़ रुपए की वैश्विक कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं भारत में इसने 11वें दिन तक ही 430 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. यह एक रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें: Latest Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का एक और गाना हुआ रिलीज, 3 दिन में मिले 32 लाख व्यू

फ़िल्मों की कमाई पर नज़र रखने वाले मनोबाला विजयबालन ने कुछ देर पहले किए एक ट्वीट में बताया, ”जवान ने केवल 11 दिनों में 800 करोड़ रुपए की कुल कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. सबसे तेज़ी से ऐसा करने वाली यह फ़िल्म है. दूसरे नंबर पर पठान है.”

Jawan Creates History: इनके अनुसार, 11वें दिन यानी रविवार तक जवान ने कुल 821.85 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने बताया कि इस फ़िल्म ने दूसरे हफ़्ते के वीकेंड में 82.5 करोड़ रुपए की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इन्होंने बताया है कि भारत में इस फ़िल्म ने अब तक 430.44 करोड़ रुपए कमाए हैं.

Previous articleTata Nexon Facelift: धूम मचाने आ गई Tata की नई Nexon Facelift, जानें धमाकेदार फीचर्स से लैस SUV की कीमत
Next articleJawan Box Office Day12: धमाकेदार हुई कमाई, वीकेंड का मिला जबरदस्त फायदा, 500 करोड़ के करीब पहुंची ‘जवान’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here