Tata Nexon Facelift: धूम मचाने आ गई Tata की नई Nexon Facelift, जानें धमाकेदार फीचर्स से लैस SUV की कीमत

Tata Nexon Facelift

टाटा मोटर्स ने अपनी बहु-प्रतीक्षित एसयूवी नेक्सन (Tata Nexon Facelift) एवं नेक्सन ईवी के फेसलिफ्ट वर्जन को गुरुवार को लॉन्च किया. टाटा मोटर्स ने Nexon Facelift को 8.10 लाख रुपये और Nexon EV Facelift को 14.75 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. टाटा मोटर्स ने नेक्सन के नए वर्जन की बुकिंग चार सितंबर को शुरू कर दी थी. कोई भी व्यक्ति 21 हजार रुपये जमा कराकर टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट या टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की बुकिंग करा सकता है.

ये भी पढ़ें: 2000 के नोट जाने के बाद, क्या फिर से बाजार में आयेंगे 1000 के नोट? जानिए रिजर्व बैंक ने क्या कहा

Tata Nexon Facelift के प्रमुख फीचर्स

फेसलिफ्ट नेक्सन में आपको ज्यादा स्लिक एक्सटीरियर एवं बेहतर इंटीरियर देखने को मिलेगा. टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में आपको नए तरह के डीआरएल, हेडलाइट एवं फ्रंट फेसिया देखने को मिलते हैं.
इसके अलावा पिछले हिस्से में आपको बंपर का नया डिजाइन देखने को मिलता है और कनेक्टेड टेल लैम्प देखने को मिलता है.

जहां तक इंटीरियर का सवाल है तो नेक्सन फेसलिफ्ट एवं नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट दोनों में करीब एक जैसा इंटीरियर दिया गया है. नई Tata Nexon Facelift में आपको टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टच-ऑपरेटेड एफएटीसी पैनल, 10.25 इंच का टचस्क्री इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल फ्रंट सीट, वेंटिलेटेड सीट, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, रियर एसी वेंट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी एवं अन्य फीचर्स मिल जाएंगे.

हालांकि, कार को थोड़ा प्रीमियम लुक देने के लिए ईवी वर्जन में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस विद ईबीडी, रिवर्स कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स सीट एंकर, सभी यात्रियों के लिए 3-प्वाइंट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग रियरव्यू मिरर जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है.

इंजन एवं वैरिएंट

नेक्सन फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन एवं 1.5 लीटर के डीजल इंजन ऑप्शन को बनाए रखा गया है. Tata Nexon.ev Medium Range में आपको 30 kWh क्षमता की बैटरी मिलेगी जिसका एआएआई-सर्टिफाइड रेंज 325 किलोमीटर बताया गया है. हालांकि, लॉन्ग रेंज वैरिएंट में 40.5 kWh की बैटरी दी गई है, जिसकी ARAI-सर्टिफाइड रेंज 465 किलोमीटर है.

टाटा नेक्सन के स्मार्ट वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये है. वहीं, टॉप वैरिएंट फियरलेस+ की एक्स-शोरूम प्राइस 13 लाख रुपये है. वहीं, टाटा नेक्सन ईवी क्रिएटिव प्लस की प्राइस 14.75 लाख रुपये है. वहीं, Empowered+ की प्राइस 19.94 लाख रुपये है.

Previous articleAsia Cup Final: श्रीलंका को 10 विकेट से फाइनल में हरा 8वीं बार एशिया कप का चैम्पियन बना भारत
Next articleJawan Creates History: जवान’ ने बनाया वैश्विक कमाई करने का नया रिकॉर्ड,11वें दिन में ही 800 करोड़ कमा कर बना दिए धांसू रिकॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here