Bihar News: नक़ल करते 2 फर्जी महिला परीक्षार्थी गिरफ्तार: इंटर परीक्षा में दूसरे की जगह दे रही थी एग्जाम

Bihar News

Bihar News: कैमूर जिले के महाराणा प्रताप मोहनिया कॉलेज में दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा देने आए चार महिला परीक्षार्थियों को कॉलेज प्रशासन द्वारा पकड़ लिया गया और पुलिस प्रशासन को सौंप दिया गया है. दो फर्जी महिला परीक्षार्थी अपने रिश्तेदार के जगह पर परीक्षा देने आई थी तो वही दो महिला परीक्षार्थी नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई. जिसके बाद चारों महिला परिक्षार्थियों को मोहनिया पुलिस को बुलाकर उनको सुपुर्द कर दिया गया.

दूसरे की जगह परीक्षा देने वाली पुष्पा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया भाभी का रात में डिलीवरी हुआ है वह बनारस में एडमिट है. जिस वजह से उनका होने वाला अंग्रेजी की परीक्षा देने के लिए मैं खुद एमपी कॉलेज में चली आई हूं, और पकड़ी गई हूं.

नेहा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया

नेहा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया मैं अपने आंटी की लड़की के जगह पर अंग्रेजी की परीक्षा देने के लिए एमपी कॉलेज आई हुई हूं. उसकी तबीयत खराब थी. जिस कारण परीक्षा ना छूटे उसको देखते हुए में चली आई और पकड़ी गई. एमपी कॉलेज के प्रोफेसर जगन्नाथ राय ने जानकारी देते हुए बताया महाराणा प्रताप महाविद्यालय मोहनिया जिसका सेंटर कोड 1618 है, दो लड़कियां दूसरे लड़कियों की जगह पर परीक्षा दे रही थी फर्जी तौर पर.

जिसे पकड़ा गया और 2 लड़कियों को नकल करते हुए चिट के साथ पकड़ा गया है. चारों लड़कियों को एक्सपेल्ड करते हुए अगली कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है. आज अंग्रेजी विषय की परीक्षा हो रही थी.

Bihar News: मोहनिया थाने के एएसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहा और पुष्पा कुमारी को दो बच्चियों के जगह पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है दोनों परीक्षार्थी गाँव भारती बालिका विद्यापीठ की छात्रा थी जिनके जगह पर परीक्षा दे रही थी.

Previous articleBihar Politics: JDU की आपति: उपेन्द्र कुशवाहा पार्टी में रहते हुवे अलग संगठन चलाते है, अलग-अलग मनाई शहीद जगदेव जयंती
Next articleOld Pension Scheme: मनोहर लाल खट्टर ने ओल्ड पेंशन स्कीम की आलोचना कर कहा, 2030 में दिवालिया हो जाएगा देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here