Pathan Movie: फिल्म ‘पठान’ पर बोले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, कहा- ‘कौन हैं शाहरुख ख़ान’

Pathan Movie

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शाहरुख ख़ान और उनकी फिल्म पठान (Pathan Movie) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. गुवाहाटी में पत्रकारों ने जब सवाल उठाया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता फिल्म का हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, “शाहरुख ख़ान कौन हैं? मैं उनके बारे में और न ही उनकी फिल्म पठान के बारे में कुछ जानता हूं.”

शुक्रवार को गुवाहाटी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म ‘पठान’ के विरोध में नारंगी थिएटर में तोड़ फोड़ की, जहां फिल्म की दिखाई जानी है. कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए और उन्हें जला दिया. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “ख़ान ने मुझे फोन नहीं किया है, हालांकि बॉलीवुड के कई लोग समस्या के संबंध में ऐसा करते हैं. अगर वे (शाहरुख ख़ान) फोन करते हैं तो मैं इस मामले को देखूंगा.

ये भी पढ़ें: Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार!

 हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा

उन्होंने कहा, अगर कानून और व्यवस्था का उल्लंघन किया गया है तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान और उनकी फिल्म पठान (Pathan Movie) के गाने बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकनी पहनी है, जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

विश्व हिंदू परिषद समेत कई नेताओं ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से कहा कि शाहरुख ख़ान बॉलीवुड स्टार हैं तो उन्होंने जवाब में कहा कि राज्य के लोगों को हिंदी फिल्मों की बजाय असमिया फिल्मों के बारे में चिंतित होना चाहिए. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.

Previous articleCaste Census: 2011 की जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजानिक क्यों नहीं. पढ़े खास रिपोर्ट
Next articleBihar News: बक्सर में बन रहा था नकली टाटा नमक व जैस्मिन तेल, पुलिस के रेड के बाद धंधेबाज हुआ फरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here