Digital Payment: पेटीएम, फ़ोनपे जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

Digital Payment

Digital Payment: नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (एनपीसाई) और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ यूपीआई, डिज़िटल पेमेंट क्षेत्र में बाज़ार के अन्य खिलाड़ियों प पाबंदियां लगाने की कोशिश कर रहा है.

चूंकि अधिकांश यूपीआई लेनदेन गूगल पे, पेटीएम और फ़ोनपे जैसी थर्ड पार्टी कंपनियों के ऐप के मार्फ़त किया जाता है, इसलिए ऐसे नियम बनाने की कोशिशें की जा रही हैं कि इनके द्वारा होने वाले लेनदेन 30 प्रतिशत से अधिक न हों.

ये भी पढ़ें:WhatsApp Channels क्या हैं, अब तक आप जुड़े की नहीं, कैसे जॉइन कर सकते हैं, जानें सबकुछ!

अगर ये नियम लागू होते हैं तो डिज़िटल पेमेंट ऐप (Digital Payment) के इस्तेमाल के नियमों में बदलाव होंगे. शायद हर महीने लेनदेन की संख्या को सीमित करने का नियम भी बनाया जाए.थर्ड पार्टी ऐप ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों के निशाने पर होते हैं, सरकार इन्हें रोकना चाहती है. इसीलिए इनका इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है.

चूंकि अधिकांश यूपीआई लेनदेन गूगल पे, पेटीएम और फ़ोनपे जैसी थर्ड पार्टी कंपनियों के ऐप के मार्फ़त किया जाता है, इसलिए ऐसे नियम बनाने की कोशिशें की जा रही हैं कि इनके द्वारा होने वाले लेनदेन 30 प्रतिशत से अधिक न हों.

बीते दिन की खबरें जिन्हे आप मीस कर गए हैं

Previous articleMajor Dhyanchand: तब हिटलर भी उनका दीवाना था: रिकॉर्ड पर यकीं तो आपको भी नहीं होगा : कहानी खेल के सबसे बड़े जादूगर की
Next articleCaste Conscious: बिहार में जातीय जनगणना की तारीख हुई तय: पहले मकान फिर लोगो की होगी गिनती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here